सागर स्मार्ट सिटी में मुख्य वित्तीय अधिकारी की पदस्थापना के लिए विधायक शैलेंद्र जैन ने मिले डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा से
तीनबत्ती न्यूज: 29 सितंबर, 2025
सागर।विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने मध्य प्रदेश शासन के यशस्वी उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा से मुलाकात की और सागर स्मार्ट सिटी परियोजना से जुड़ा एक महत्वपूर्ण विषय उनके सामने रखा।
उन्होंने बताया कि सागर स्मार्ट सिटी में मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) की पदस्थापना न होने से अनेकों विकास कार्य प्रभावित एवं लंबित हो रहे हैं। वित्तीय स्वीकृतियों एवं भुगतान प्रक्रियाओं में विलंब के कारण परियोजनाओं की गति पर भी असर पड़ा है।
विधायक जैन ने इस मामले में मुख्य वित्तीय अधिकारी की शीघ्र पदस्थापना करने का आग्रह किया।उनके आग्रह पर उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने तत्काल संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए ताकि सागर स्मार्ट सिटी के विकास कार्यों में कोई बाधा न रहे और जनता को समय पर सुविधाएं मिल सकें।इस मुलाकात के दौरान विधायक श्री जैन ने सागर शहर की अन्य वित्तीय व विकासगत योजनाओं पर भी चर्चा की और उप मुख्यमंत्री से उन्हें शीघ्र गति देने का अनुरोध किया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें