भाजपा कार्यकर्ताओं से भेंट करने बीना के अटल मंच पहुंचे पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह

भाजपा कार्यकर्ताओं से भेंट करने बीना के अटल मंच पहुंचे पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह


तीनबत्ती न्यूज: 08 सितम्बर, 2025

बीना। पूर्व गृहमंत्री, पूर्व सांसद,खुरई विधायक  भूपेन्द्र सिंह ने बीना पहुंच कर स्थानीय भाजपा नेताओं, जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं से भेंट की। पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह का इस बीना दौरे में लगभग 40 से अधिक स्थानों पर स्वागत द्वार,पंडाल लगाकर आतिशबाजी, पुष्प मालाओं व शाल श्रीफल के साथ कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।

पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने अपने बीना दौरे का आरंभ भाजपा के वरिष्ठ नेता व प्रदेश के पूर्व मंत्री रहे स्व सुधाकर राव बापट के पैतृक ग्राम ढुरुआ पहुंच कर की। यहां वे स्व बापट के पुत्र बीना के वरिष्ठ भाजपा नेता श्री संजय बापट के निवास पहुंचे और उनके परिजनों से भेंट की। यहां संजय बापट के परिजनों व पूर्व विधायक महेश राय सहित अनेक वरिष्ठ नेताओं ने पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह का स्वागत किया। 

यह भी पढ़ेसुरों से सजी एक शाम स्वर्गीय विट्ठल भाई पटेल के नाम " भुलाए नहीं भूलती भैया की याद " ▪️विट्ठल भाई पटेल सांस्कृतिक प्रतिष्ठान इंदौर व सागर का आयोजन 14 सितंबर को ▪️सिंगर साईंराम अय्यर , इशिता विश्वकर्मा, अनिल श्रीवास्तव ,इकबाल खान व कलाकार देंगे प्रस्तुतिया : कई हस्तियों का होगा सम्मान


बीना के सर्वोदय चौराहा स्थित अटल मंच पहुंच कर पूर्व गृहमंत्री  भूपेन्द्र सिंह ने बीना के सभी ज्येष्ठ, श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों व नेताओं से आत्मीय भेंट की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पार्टी के निष्ठावान एवं समर्पित कार्यकर्ता उपस्थित रहे जिनके उत्साह और अटूट समर्पण के लिए पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं का हृदय से धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। सर्वोदय चौराहा पर मीडिया से चर्चा करते हुए पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि बीना में भाजपा कार्यकर्ताओं ने चालीस सालों के अथक परिश्रम से भाजपा को शिखर तक पहुंचाया है और संगठन को सशक्त बनाया है। ऐसे कर्मठ और संगठन के प्रति निष्ठावान कार्यकर्ताओं से भेंट करना मेरा दायित्व है जिसे पूरा करने मैं समय समय पर बीना का दौरा करता हूं। उन्होंने कहा कि उन्होंने हमेशा बीना के विकास की चिंता की है और कभी भी बीना को खुरई से अलग नहीं समझा। उन्होंने कहा कि निरंतर हो रहे विकास ने बीना और खुरई के बीच का फासला कम कर दिया है और दोनों लगभग एक ही हो गये हैं इसलिए दोनों के हित भी समान हैं। 


पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह बीना में ऐसे भाजपा कार्यकर्ताओं के यहां भी पहुंचे जहां उनके किसी परिजन के निधन के शोक समाचार थे। उन्होंने  नगर पालिका उपाध्यक्ष पं रमाकांत गोटू बिलगैंया के निवास पहुंच कर विगत दिनों दिवंगत हुए पं श्री रामप्रसाद जी बिलगैंया को श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। देहरी के प्रतिष्ठित दीवान स्व भगवान सिंह जी ठाकुर के श्राद्ध पटा में पहुंच कर पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और श्री लोकेंद्र सिंह ठाकुर व परिजनों से भेंट की। बीना भाजपा में कई दशकों से जुड़े रहे वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के निवास पहुंच कर पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने सौजन्य भेंट की और परिजनों का कुशलक्षेम जाना। वे पार्षद अजय सिंह ठाकुर के निवास पहुंचे। 


बीना में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने सागर से रवाना हुए पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह का स्नेही भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों ने जगह-जगह काफिला रोक कर स्वागत द्वार लगा कर आतिशबाजी,  पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया। खुरई के बायपास स्थित आचार्य श्री विद्यासागर चौराहे से आरंभ हुई स्वागत परंपरा परसा चौराहा, बीना रोड बायपास, निर्तला, बारधा , ढुरुआ सहित  अनेक ग्रामों में कार्यकर्ता गाजे बाजे के साथ स्वागत करने पूर्व गृहमंत्री खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह के सौ से अधिक चौपहिया वाहनों के काफिले को रोकते रहे।  देहरी ग्राम पहुंचने पर समस्त ग्रामवासियों, भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व गृहमंत्री, पूर्व सांसद, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह का आत्मीय स्वागत किया।

यह भी पढ़ेMP: पुलिसकर्मियों का बार डांसरों के साथ अश्लील डांस : एसपी ने ASI और कांस्टेबिल को किया सस्पेंड ▪️बार डांसरों के बीच मनी कांस्टेबल की जन्मदिन पार्टी : वीडियो वायरल




अटल मंच पर पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह का स्वागत करने वाले भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं में करोड़ीलाल यादव पूर्व मडल अध्यक्ष, जगदीश तिवारी जी, नारायण जैन खिमलासा, शिवकुमार सिंह  देहरी पूर्व मंडल अध्यक्ष, राजेंद्र उपाध्याय मंडल अध्यक्ष, श्रीमती लता सिकरवार नपा अध्यक्ष, श्रीमती उषा राय जनपद अध्यक्ष, अमरप्रताप सिंह जनपद उपाध्यक्ष, नपा उपाध्यक्ष रमाकांत गोटू बिलगैंया, पूर्व मंडल अध्यक्ष घनश्याम साहू, नवीन सिंह चंदेल, तिलक सिंह ठाकुर, अमर प्रताप सिंह ठाकुर, मदन सिंह राजपूत, राहुल समैया,शैलेष शाह, कमलेश राय, सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल रहे।

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें