करोड़ो की लागत से बन रहे शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, मॉल, सिनेमा हॉल व प्रशिक्षण भवन का मंत्री गोविंद राजपूत ने किया निरीक्षण

करोड़ो की लागत से बन रहे शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, मॉल, सिनेमा हॉल व प्रशिक्षण भवन का मंत्री गोविंद राजपूत ने किया निरीक्षण


तीनबत्ती न्यूज :  05 सिंतबर 2025

सागर: खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सुरखी विधानसभा क्षेत्र के राहतगढ़ में करोड़ों रुपये की लागत से निर्माणाधीन अत्याधुनिक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, मॉल, मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल और प्रशिक्षण भवन का अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति की गहन समीक्षा की और अधिकारियों व ठेकेदार को कार्य को शीघ्रता व उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा करने के सख्त निर्देश दिए। मंत्री राजपूत ने कहा कि राहतगढ़ का यह शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और मॉल महानगरों के आधुनिक मॉल्स को टक्कर देगा। इसमें मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल, रेस्टोरेंट्स, और व्यवस्थित दुकानों जैसी विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जो स्थानीय नागरिकों को मनोरंजन और खरीदारी का शानदार अनुभव प्रदान करेंगी।



 उन्होंने बताया कि यह महानगरों की तर्ज पर विकसित की जा रही है, जिसमें सुंदरता, व्यवस्थित पार्किंग, और आने-जाने के लिए सुगम रास्तों का विशेष ध्यान रखा जाएगा। यह शॉपिंग कॉम्प्लेक्स न केवल स्थानीय व्यापार को बढ़ावा देगा, बल्कि क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर भी सृजित करेगा । प्रशिक्षण भवन के बारे में श्री राजपूत ने कहा कि यह युवाओं के लिए कौशल विकास का केंद्र बनेगा, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकेंगे। उन्होंने जोर देकर कहा कि भाजपा सरकार का संकल्प है कि प्रत्येक युवा को रोजगार के अवसर उपलब्ध हों, और इसके लिए सुरखी विधानसभा क्षेत्र में कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं।  मंत्री राजपूत ने राहतगढ़ में प्रस्तावित आधुनिक बस स्टैंड की चिन्हित जगह का भी जायजा लिया। उन्होंने कहा कि यह बस स्टैंड सर्वसुविधायुक्त और अत्याधुनिक होगा, जिसमें यात्रियों के लिए हर संभव व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। इसके अलावा, राहतगढ़ के बाजार को महानगरों की तर्ज पर विकसित करने की योजना पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि यह बाजार न केवल सुंदर होगा, बल्कि व्यवस्थित दुकानों, पार्किंग और आकर्षक डिजाइन के साथ क्षेत्र की शान बढ़ाएगा। 

मंत्री श्री राजपूत ने राहतगढ़ वॉटरफॉल का जिक्र करते हुए कहा कि इसके सौंदर्यीकरण के बाद पर्यटकों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है, जिससे राहतगढ़ का नाम पूरे मध्य प्रदेश में जाना जा रहा है। शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, मॉल और मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल के निर्माण से राहतगढ़ एक नई पहचान बनाएगा।

ये रहे शामिल

इस अवसर पर एसडीएम आशोक सेन, तहसीलदार निर्मल राठौर, पटवारी दिनेश राय,एक्जीक्यूटिव इंजीनियर दीपक ढिमोले, थाना प्रभारी मुकेश सिंह ठाकुर, मंडल अध्यक्ष प्रियंक तिवारी, मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र रघुवंशी, विनोद ओसवाल, विनोद कपूर, आयुष श्रीवास्तव,नेकीराम खटीक, रामनाथ कुर्मी, अमित राय, दीपक जैन डैनी, याकूब मंसूरी,रामकुमार राय, रामकुमार यादव, विशाल खटीक, राहुल जैन, अनुराग पाठक सतीश तिवारी, श्रीराम देवालिया, नईम मंसूरी, अतीक कुरैशी, सलीम रंगरेज, अख्तर उसमानी सहित अधिकारीगण, कर्मचारियों एवं पार्टी कार्यकर्ता व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे

________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें