मकरोनिया चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल शुरू, मिलेगी जाम से राहत बचेगा समय
तीनबत्ती न्यूज: 19 सितम्बर,2025
सागर : कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देश का असर लगातार हो रहा है। इसी परिपेक्ष में कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में निर्देश दिए गए थे कि मकरोनिया चौराहे की यातायात सिग्नल शुरू किए जाएं एवं जन जागरूकता अभियान भी किया जाए जिससे कि ट्रैफिक का दबाव कम हो सके।कलेक्टर के निर्देश की तत्काल कार्यवाही करते हुए जिला एवं यातायात पुलिस नगर पालिका मकरोनिया, लोक निर्माण विभाग ने मकरोनिया चौराहे पर पांच दिन के ट्रायल के बाद यहां लगे ट्रैफिक सिग्नल को चालू कर दिया। कलेक्टर के निर्देश पर ट्रैफिक सिग्नल की वाहन चालकों को जानकारी देने के लिए चौराहे पर यातायात पुलिस और नगर पालिका के कर्मचारियों को भी तैनात किया गया है, जो वाहन चालकों को सिग्नल के पूर्व सड़क पर बनी पट्टी के पहले अपने वाहन खड़ा करने और सिग्नल को फॉलो करने की जानकारी दे रहे हैं, क्योंकि चौराहे से गुजरने वाले पांच रास्तों के लिए लगे सिग्नल में वाहन चालक भ्रमित होने के कारण यातायात व्यवस्था का पालन नहीं कर पा रहे थे।
मकरोनिया चौराहे से गुजरने वाली बंडा, नरसिंहपुर, सदर, बंडा, सिविल लाइन और बटालियन की और जाने वाले मार्ग से आने जाने वाले वाहनों के कारण यहां सबसे ज्यादा जाम की स्थिति बनती थी ट्रैफिक सिग्नल शुरू होने से जाम की स्थिति नहीं बनेगी और व्यक्तियों के समय में भी बचत होगी। मकरोनिया चौराहे पर लगे सिग्नल को चालू किया गया, लेकिन काफी समय से बंद पड़े इन सिग्नलों में तकनीकी खामियों के कारण यह सही ढंग से काम नहीं कर रहे थे, जिसके बाद यातायात पुलिस ने नगर पालिका स्मार्ट सिटी कमांड कंट्रोल सेंटर की अधिकारियों के साथ मिलकर सिग्नल को दुरुस्त करवाया और फिर उसे ट्रायल के तौर पर चालू किया। इस दौरान नगर पालिका द्वारा अपने कर्मचारियों को चौराहे पर तैनात किया गया, जो वाहन चालकों को सिग्नल पर रुकने और उनके चलने के लिए की जानकारी देते रहे। चार-पांच दिन से लगातार ट्रायल के बाद सिग्नल चालू कर दिए गए।
ट्रैफिक डीएसपी श्री मयंक सिंह ने बताया कि कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के आदेश अनुसार मकरोनिया चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल शुरू किए गए हैं सभी ट्रैफिक सिग्नल को समय भी निर्धारित कर लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि चौराहे के पांच रास्तों पर लगे इन ट्रैफिक सिग्नल पर यातायात दबाव को देखते हुए समय निर्धारित किया गया है। बंडा सिविल लाइन रो पर सबसे ज्यादा वाहनों की आवाजाही को देखते हुए यहां पर सबसे ज्यादा 35 सेकंड का समय निधर्धारित किया गया है। जबकि नरसिंहपुर, रजाखेड़ी और बटालियन रोड पर 10 और 20 सेकंड का समय फिक्स किया गया है। इसके के अलावा इन सिग्नल के नीचे चौराहे पर यातायात पुलिस और नगर पालिका के कर्मचारी भी तैनात किए गए हैं।
_______________



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें