SAGAR : "एक बगिया मां के नाम " प्रगति निराशाजनक : छह जनपद पंचायतों के सीईओ की वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश

SAGAR : "एक बगिया मां के नाम "  प्रगति  निराशाजनक : छह जनपद पंचायतों के सीईओ की वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश

तीनबत्ती न्यूज:  15 सितम्बर 2025

सागर: कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने सोमवार को समय सीमा बैठक में एक बगिया मां के नाम परियोजना की प्रगति की जनपद पंचायतवार समीक्षा की। जिले में परियोजना की प्रगति की स्थिति संतोषजनक नहीं पाए जाने पर कलेक्टर ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने एक बगिया मां के नाम परियोजना में लक्ष्य के विरुद्ध प्रगति न लाने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जनपद पंचायत सागर, शाहगढ़, खुरई, मालथौन एवं जैसीनगर के जनपद सीईओ जिनका मटेरियल एक्सपेंडिचर शून्य है, की एक-एक वेतन वृद्धि रोकने के भी निर्देश दिए हैं।


कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत प्रदेश में एक बगिया मां के नाम परियोजना शुरू की गई है। इसके परियोजना के अंतर्गत स्व-सहायता समूह की महिलाओं की निजी भूमि पर फलोद्यान की बगिया लगाई जाएगी। फलोद्यान की बगिया लगाने को लेकर समूह की महिलाओं ने विशेष उत्साह भी दिखाया है। उन्होंने कहा कि एक बगिया मां के नाम मध्यप्रदेश सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है जिसका उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। इस योजना के तहत एकड़ तक बागवानी प्रोजेक्ट के लिए हितग्राहियों को पौधे, खाद, गड्‌ढे खोदने के साथ ही पौधों की सुरक्षा के लिए कटीले तार की फेंसिंग और सिंचाई के लिए जल कुंड बनाने के लिए राशि प्रदान की जाएगी।

यह भी पढ़े: गायक सांईराम अय्यर ने झूठ बोले कौआ काटे दो आवाजों में गाया तो झूमें श्रोता ▪️गायिका इशिता विश्वकर्मा, गायक अनिल श्रीवास्तव व इकबाल खान ने श्रोताओं को किया रोमांचित ▪️गीतकार, राजनेता स्व. विट्ठलभाई पटेल की स्मृति में संगीत संध्या व सम्मान समारोह आयोजित : अनेक हस्तियां सम्मानित ▪️कार्यक्रम संयोजक ललित अग्रवाल ने अगले साल मुंबई में आयोजन की घोषणा की

कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने कहा कि परियोजना में प्रगति न लाने वाले अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे परियोजना को गति देने और निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए आवश्यक कदम उठाएं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए हम सभी को पूरी गंभीरता के साथ सक्रियरूप से कार्य करना है और आप सभी से अपेक्षा की जाती है कि आप सभी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी तत्परता से करें। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री विवेक केवी, पुलिस अधीक्षक श्री विकास शाहवाल, संयुक्त कलेक्टर सहित समस्त एसडीएम एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



    


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें