SAGAR: मजहबी विवादित नारे लगवाने वाले जिला शहर महामंत्री व पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष को कांग्रेस ने जारी किया नोटिस
तीनबत्ती न्यूज: 07 सितंबर, 2025
सागर: बीते दिनों तीनबत्ती पर सर तन से जुदा करने वाले विवादित भड़काऊ - नारे लगाने के मामले में कोतवाली पुलिस पहले ही तीन लोगों पर आपराधिक मामला पंजीबद्ध कर - चुकी है। इसके बाद एफआईआर में कांग्रेस से जुड़े लोगों के नाम सामने आने के बाद कांग्रेस ने भी नोटिस जारी किए है ।
_________
वीडियो देखने क्लिक करे
सागर में #तन से जुदा..के लगे नारे: 03 पर #FIR
____________
शहर कांग्रेस ने नोटिस किए जारी
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन मंत्री संजय कावले के आदेश पर जिला शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेश जाटव ने शनिवार को पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष सदर मंडल फिरदौष कुरैशी व जिला शहर महामंत्री शहबाज कुरैशी को कारण बताओ नोटिस जारी करके तीन दिन में जबाव मांगा है। शहर जिला अध्यक्ष जाटव ने जवाब न देने पर एकतरफा कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी है। फिरदौस व शहबाज को जारी नोटिस में कहा गया है कि आपके द्वारा ईद मिलादुन्नबी के मौके पर शहर में जुलूस निकाला गया, जिसमें अनुशासनहीनता करते हुए सांप्रदायिकता बढ़ाने की मंशा अनुरूप गलत तरीके से नारे लगाए गए, जिससे शहर का वातावरण और माहौल कांग्रेस संगठन के विरोध में बना।
शहर जिलाध्यक्ष महेश जाटव ने कहा कि इसके साथ जिला शहर कांग्रेस कमेटी यह भी स्पष्ट करती है कि मामले में अन्य आरोपी पम्मा कुरैशी (कसाई) कांग्रेस पार्टी का सदस्य नहीं है और जिला शहर कांग्रेस कमेटी का इस वाहन रैली से कोई संबंध नहीं था। जिला शहर कांग्रेस संगठन भविष्य में भी किसी भी प्रकार का अनुशासनहीन कृत्य बर्दाश्त नहीं करेगा।
कांग्रेस नेता फिरदौष कुरैशी को भेजा जेल
कोतवाली थाना प्रभारी मनीष सिंघल ने बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी फिरदौष कुरैशी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी के खिलाफ भड़काऊ विवादित बयान देने को लेकर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई थी, जिसमें उसे शनिवार को नगर दंडाधिकारी के न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। बाकी दो आरोपी पम्मा कसाई व उसका बेटा शहबाज कुरैशी फरार हैं, पुलिस दोनों की तलाश कर रही है।
________________




कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें