दीपावली पर निर्बाध बिजली — रोशन रहा सागर : पीक लोड आवर में 44.6 मेगावाट तक पहुंची बिजली की मांग

दीपावली पर निर्बाध बिजली — रोशन रहा सागर :  पीक लोड आवर में 44.6 मेगावाट तक पहुंची बिजली की मांग 


तीनबत्ती न्यूज: 20 अक्टूबर,2025

सागर : दीपावली 2025 पर सागर शहर ने जगमग रोशनी से नई मिसाल कायम की । शाम 07  बजे बिजली  की रिकॉर्ड मांग 44.6 मेगावाट दर्ज हुई । रात्रि 08 बजे के पीक लोड आवर में बिजली की सप्लाई पूरी तरह निर्बाध बनी रही।शहर के 10 पावर सब स्टेशनों, 33 के.व्ही. के 9 फीडरों, 11 के.व्ही. के 42 फीडरों तथा लगभग 942 वितरण ट्रांसफार्मरों के माध्यम से दीपावली की रात भर अबाध विद्युत प्रदाय सुनिश्चित किया गया।


शिफ्ट इंचार्ज श्री राहुल जैन ने बताया कि शहर के लगभग 1 लाख उपभोक्ताओं तक सतत विद्युत आपूर्ति बनाए रखने के लिए बिजली कंपनी के अधिकारी और कर्मचारी तीन शिफ्टों में 24 घंटे तत्पर रहे। संवेदनशील स्थलों पर 16 टीमें विशेष रूप से तैनात की गई थीं, जिनमें राजस्व विभाग के चार पर्यवेक्षकीय अधिकारी और लाइन स्टाफ का अमला भी सम्मिलित रहा।

अन्य शिफ्ट इंचार्ज श्री भोला राम प्रजापति ने बताया कि शहर संभाग के अंतर्गत 33 के.व्ही. की  88.7 किमी, 11 के.व्ही. की 196.2 किमी और एल.टी. नेटवर्क की 560.4 किमी विद्युत लाइनों का नियमित रखरखाव किया जाता है, जिससे किसी भी आकस्मिक स्थिति का त्वरित समाधान संभव हुआ।



सागर सुधार प्रभाग के प्रभारी सहायक अभियंता श्री मोहम्मद अजीज खान ने कहा कि उत्कृष्ट लोड प्रबंधन, समन्वय और टीमवर्क के कारण दीपावली की रात शहर में अविरल विद्युत आपूर्ति बनी रही। उन्होंने इस उपलब्धि पर शहरवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए समस्त अमले को बधाई देते हुए कहा है किबिजली वालों की दीपावली रोशनी बाँटने में ही है।

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


  


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें