पर्ल्स निवेशकों ने विधायक शैलेंद्र जैन का माना आभार : सीएम से निवेशकों की राशि वापसी हेतु की गई पहल की सराहना
तीनबत्ती न्यूज: 18 अक्टूबर, 2025
सागर। पर्ल्स निवेशकों के प्रतिनिधिमंडल ने सागर विधायक शैलेंद्र कुमार जैन के निवास पर पहुंचकर उनका आभार व्यक्त किया। प्रतिनिधियों ने कहा कि विधायक जैन ने उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना और निवेशकों की मेहनत की कमाई वापस दिलाने के लिए राज्य स्तर पर ठोस पहल की है।
उल्लेखनीय है कि विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने हाल ही में मध्य प्रदेश शासन के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से भेंट कर पर्ल्स कंपनी (PACL) के निवेशकों की राशि उपलब्ध कराने के लिए कंपनी की जप्तशुदा संपत्तियों की नीलामी हेतु केंद्र सरकार से अनुमति दिलाने का आग्रह किया था।
प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि विधायक जैन मध्य प्रदेश के एकमात्र विधायक हैं जिन्होंने निवेशकों की आवाज को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का कार्य किया है। उन्होंने इस संवेदनशील मुद्दे को सरकार के समक्ष रखकर हजारों निवेशकों को नई उम्मीद दी है। आभार व्यक्त करने वालों में अभय दुबे, महेश नामदेव, अनिल साहू, शशिभूषण कोरी, मनोज सेन, संदीप ठाकुर सहित अन्य निवेशक उपस्थित रहे।
_______________



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें