शिवपुरी जिला अस्पताल से नवजात बच्चा चोरी : सागर पुलिस ने सुरक्षित किया बरामद ▪️सागर पुलिस ने बस में बैठी महिला के पास से बरामद किया बच्चा

शिवपुरी जिला अस्पताल से नवजात बच्चा चोरी : सागर पुलिस ने सुरक्षित किया बरामद

▪️सागर पुलिस ने बस में बैठी महिला के पास से बरामद किया बच्चा


तीनबत्ती न्यूज: 29 अक्टूबर ,2025

सागर: . मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिला अस्पताल से चोरी हुए नवजात बच्चा को सागर पुलिस ने सुरक्षित बरामद कर लिया है। सागर पुलिस ने शिवपुरी पुलिस के मिले संदेश के आधार पर पुलिस नाकाबंदी और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सर्चिंग लगाई थी। सागर जिले के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी इसे प्रसारित किया गया था। पुलिस ने 30 हजार का इनाम भी रखा था।

शिवपुरी से हुआ था बच्चा चोरी

प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना जिला अस्पताल के एचडीयू (HDU) वार्ड की है. यहां रोशनी आदिवासी नाम की प्रसूता ने 28 अक्टूबर की रात बच्ची को जन्म दिया था. वार्ड में मौजूद एक महिला पिछले दो दिनों से परिवार के संपर्क में थी और लगातार उनके साथ बातचीत कर रही थी। मंगलवार की रात करीब 4 से 5 बजे के बीच, उसने परिवार को कहा कि वह बच्चे को खिलाने ले जा रही है और कुछ ही देर में लौट आएगी. वह वार्ड में कुछ देर बैठी रही और जैसे ही परिवार के सदस्य नींद में गए, बच्ची को गोद में लेकर अस्पताल से फरार हो गई.


सीसीटीवी फुटेज आया सामने 

घटना के बाद जब परिवार को बच्ची गायब मिली तो अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया. सीसीटीवी फुटेज की जांच में आरोपी महिला की तस्वीर सामने आई है, जिसमें वह बच्ची को गोद में लिए अस्पताल से बाहर जाती दिखाई दे रही है. पुलिस ने फुटेज के आधार पर महिला की पहचान करने और तलाश के लिए अभियान शुरू कर दिया है.

सागर पुलिस को मिली सफलता

शिवपुरी जिले के अस्पताल से एक शिशु को महिला द्वारा चोरी कर ले जाने की गंभीर सूचना पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन श्रीमती हिमानी खन्ना से प्राप्त होते ही, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर लोकेश कुमार सिन्हा के निर्देशन में पूरे सागर जिले में अत्यंत प्रभावी एवं सशक्त चेकिंग अभियान तत्काल रूप से प्रारंभ किया गया।


Asp लोकेश सिन्हा ने बताया की  शिवपुरी से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज एवं संदिग्ध महिला का फोटो सभी थाना क्षेत्रों, चौकियों, नाकों एवं गश्ती दलों को तत्काल उपलब्ध कराया गया। इसी दौरान पुलिस को सागर तरफ महिला के भागने का इनपुट मिला। जिसके आधार पर सर्चिंग लगी थी।संभावित रूटों का विश्लेषण कर लगभग 300 से 400 पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी जिले के विभिन्न चेक प्वाइंट्स पर तैनात किए गए, जिससे कोई संदिग्ध व्यक्ति बिना चेकिंग पार न हो सके। शिवपुरी से आने वाली बसों की चैंकिंग लगाई गई। 

_________

वीडियो देखने क्लिक करे

शिवपुरी में चोरी हुआ बच्चा सागर पुलिस ने सुरक्षित बरामद किया

______________

बस में मिली महिला 

चेकिंग के दौरान  थाना कैंट क्षेत्र अंतर्गत भैंसा नाका पर ASI केलास प्रसाद उइके, आरक्षक अमन स्वामी एवं राजेन्द्र सिंह द्वारा झांसी से सागर आने वाली एक बस को चेक किया गया। बस में बैठी महिला का चेहरा कंट्रोल रूम में उपलब्ध फोटो से मिलान किया गया, जो सही पाए जाने पर महिला को शिशु सहित सुरक्षित अभिरक्षा में ले लिया गया।इसके बाद शिशु एवं महिला को पुलिस कंट्रोल रूम सागर लाया गया, जहाँ से जिला अस्पताल सागर पहुँचे। शिशु का तत्काल चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया, जिसमें शिशु संपूर्ण रूप से सुरक्षित पाया गया। वर्तमान में शिशु को जिला अस्पताल के शिशु वार्ड में सुरक्षित रखा गया है।

इनका रहा सराहनीय कार्य

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीना डॉ. संजीव उइके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर श्री लोकेश कुमार सिन्हा के निर्देशन में पुलिस कंट्रोल रूम सागर सेउप निरीक्षक (रेडियो) राजकुमार सिंह चौहान थाना कैंट सेसहायक उप निरीक्षक कैलाश प्रसाद, आरक्षक 404 अमन स्वामी,सैनिक 430 राजेन्द्र सिंह साइबर सेल से प्रधान आरक्षक सौरभ रैकवार ,उत्कृष्ट कार्य निरीक्षक उपमा सिंह (निर्भया मोबाइल) के नेतृत्व में ,महिला प्रधान आरक्षक 1320 कमला बुनकर,महिला आरक्षक 150 पिंकी, महिला आरक्षक 1422 मनीषा थापा ,महिला आरक्षक गायत्री अहिरवार,आरक्षक चालक मुकेश यादव प्रधान आरक्षक 1179 सोनू जाटव ,पुलिस कंट्रोल रूम सागर सेसहायक उप निरीक्षक रामशंकर उपाध्याय,आरक्षक 1260 गौरव कोरी ,महिला आरक्षक 1761 हीरा प्रजापति आरक्षक 401 पंकज विश्वकर्मा,आरक्षक 154 राकेश सुलखिया, महिला प्रधान आरक्षक 814 अंजली रावत,महिला आरक्षक 161 कृतिका मिश्रा ,महिला प्रधान आरक्षक ज्योति तिवारी का सराहनीय योगदान रहा।

----------

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें