थाईलैंड में समुद्र की तेज लहरों में डूबने से अंकित साहू की मौत: दूसरे साथी को बचाया
▪️पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने जताया शोक : सीएम कार्यालय की चर्चा
तीनबत्ती न्यूज : 30 अक्टूबर, 2025
सागर: सागर जिले के गढ़ाकोटा निवासी श्री चंद्रकांत साहू के रिश्तेदार और भोपाल में निवासरत एवं “B.L. लाइफ साइंस” कंपनी में कार्यरत श्री अंकित साहू का हाल ही में थाईलैंड के फुकेट में समुद्र की तेज़ लहरों में डूबने से असामयिक निधन हो गया। रेस्क्यू टीम द्वारा उनके मित्र निकेश को सुरक्षित बचा लिया गया, किंतु दुर्भाग्यवश अंकित को नहीं बचाया जा सका। पूर्व मंत्री विधायक गोपाल भार्गव ने इस हादसे पर शोक जताते हुए सीएम कार्यालय में मृतक के शव लाने के संबंध में चर्चा की। भोपाल निवासी अंकित साहू के रिश्तेदार चंद्रकांत साहू ने पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव से मदद मांगी थी।
पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में बताया कि यह अत्यंत पीड़ादायक समाचार मिलने पर गढ़ाकोटा निवासी श्री चंद्रकांत साहू ने अपने रिश्तेदार अंकित साहू के संबंध में मुझसे संपर्क किया और पूरी स्थिति की जानकारी दी। परिवारजनों की चिंता एवं व्यथा को समझते हुए, मैंने तत्काल मुख्यमंत्री कार्यालय एवं उच्च स्तरीय प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा की तथा पार्थिव शरीर को भारत लाने की प्रक्रिया शीघ्र संपन्न कराने का अनुरोध किया।
विदेश दूतावास से हुई चर्चा
मुख्यमंत्री कार्यालय के श्री नीरज मंडलोई (IAS) ने संवेदनशीलता दिखाते हुए दिल्ली स्थित थाईलैंड दूतावास एवं थाईलैंड में भारतीय दूतावास अधिकारी श्री मुथू (IPS) से समन्वय स्थापित किया। उनके सहयोग से शनिवार को पोस्टमार्टम प्रक्रिया संपन्न की जायेगी और 1 नवम्बर को स्व. अंकित साहू का पार्थिव शरीर भारत लाकर परिजनों को सौंपे जाने की पूरी व्यवस्था की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें