कृषि उपज मंडी में किसानों के बीच पहुँचे पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी: एस.डी एम व मंडी सेक्रेटरी को किसानों की समस्याओं से कराया अवगत

कृषि उपज मंडी में किसानों के बीच पहुँचे पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी: एस.डी एम व मंडी सेक्रेटरी को किसानों की समस्याओं से कराया अवगत


तीनबत्ती न्यूज: 30 अक्टूबर, 2025

सागर :  प्रदेश की भाजपा सरकार की भावान्तर योजना को किसानों के साथ छलावा बताते हुए मध्यप्रदेश शासन के कृषि एवं सहकारिता पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार उक्त योजना के नाम पर प्रचार प्रसार करने से नहीं थक रही है जबकि जमीनी सच्चाई कुछ ओर ही हैं। जहाँ गुरुवार को कांग्रेसजनों के साथ कृषि उपज मंडी पहुंचे पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने

कृषि उपज मंडी में अपनी उपज लेकर आये किसानों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जाना। इस दौरान पूर्व मंत्री श्री चौधरी को ग्राम बन्नाद के किसान श्रीराम गौतम ने बतलाया कि वह अपने खेत से दो ट्राली सोयाबीन लेकर आज कृषि मंडी आये थे जिसकी डाक बोली में एक ट्राली की बोली 9600 की हुई वहीं दूसरी ट्राली की डाक 2900 की बोली गई इस अंतर से दुःखी होकर किसान श्रीराम गौतम ने दूसरी ट्राली देने से इनकार कर दिया। इसी प्रकार किसान सालक राम की डाक 4190 बोली गई लेकिन बाद में उसे 4125 कर दी गई इसके साथ ही कृषि मंडी में अपनी उपज लेकर आये अनेकों किसानों ने अपनी अपनी विभिन्न समस्याओं से श्री चौधरी को अवगत कराया। 


किसानों की समस्याओं को लेकर मौके पर ही से पूर्व मंत्री श्री चौधरी ने सागर एस.डी.एम अमन मिश्रा एवं मंडी सेक्रेटरी से दूरभाष पर चर्चा कर किसानों की समस्याओं से अवगत कराया जिस पर उन्होंने शीघ्र ही किसानों की समस्याओं का निराकरण करने तथा किसानों को न्याय दिलाने की बात कही। कृषि उपज मंडी पहुंचे पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने भाजपा सरकार पर तीखा प्रहार करते हुये कहा कि पिछले दो तीन दिनों से लगातार हो रही बरसात और उसके बाद ठंड की मार झेल रहे अन्न दाता किसान कृषि उपज मंडी जिस भरोसे के साथ आ रहें है किन्तु सरकार की भावान्तर योजना से अन्न दाता किसानों का भरोसा उठ रहा है इस कारण से किसान अपनी उपज को भावांतर योजना में बेचने की जगह सीधे व्यापारियों को देने को मजबूर हैं जिसें सरकार नही रोक पा रहीं जो किसान विरोधी हैं जिसका कांग्रेस पार्टी कड़े शब्दों में निंदा करती है। श्री चौधरी ने चेतावनी देते हुये कहा हैं कि तय समय सीमा में किसानों की समस्याओं का निराकरण किया जावें अन्यथा कांग्रेस पार्टी चुप बैठने वाली नही है। इस दौरान पूर्व मंत्री श्री चौधरी के साथ मुख्य रूप से पूर्व सरपंच शरद राजा सेन,धीरज सिंह,रवि उमाहिया,पूर्व सरपंच रामकिशन बंसल, रामेश्वर यादव,राजा बाबू अहिरवार,केशव पटेल आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें