कटरा मस्जिद के पास बना वर्षों पुराना ब्लैक स्पॉट होगा खत्म: निगमायुक्त ने अतिक्रमण हटवाया

कटरा मस्जिद के पास बना वर्षों पुराना ब्लैक स्पॉट होगा खत्म: निगमायुक्त ने  अतिक्रमण हटवाया

 


तीनबत्ती न्यूज: 28 अक्टूबर 2025

सागर: निगमायुक्त  राजकुमार खत्री ने मंगलवार को सुबह सुबह कटरा क्षेत्र में मस्जिद के आस-पास अतिक्रमण विरोधी मुहीम चलवाई। उन्होंने कटरा मस्जिद से राधा तिगड्डा मार्ग पर किलकारी हॉस्पिटल के सामने बना वर्षों पुराना ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर इसे समाप्त करने हेतु अतिक्रमण हटवाने की कार्यवाही समक्ष में खड़े होकर करायी। उक्त स्थल पर बना वर्षों पुराना ब्लैक स्पॉट समाप्त होने से यहां के रहवासियों को सुविधा होगी और सागर शहर के मुख्य बाजार क्षेत्र का यह स्थल  स्वच्छता का प्रतीक बनेगा।

___________

देखे: वीडियो: क्लिक करे

कटरा मस्जिद के पास बना वर्षों पुराना ब्लैक स्पॉट होगा खत्म: निगमायुक्त ने अतिक्रमण हटवाया

________


उन्होंने यहां के ठेला व्यापारियों सहित अन्य अतिक्रमणकारीयों को समझाइस देते हुए कहा की सभी ठेला व फुटपाथ व्यापारियों द्वारा अपनी दुकाने निर्धारित रोड लाईन के अंदर ही लगाएं। उन्होंने निगमकर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा की जो भी दुकानदार अतिक्रमण कर अव्यवस्था फैलता है उस पर कड़ी कार्यवाही करें सामग्री जब्त करने के साथ ही चालानी कार्यवाही करें।


-----------

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें