अविराज ने आभार सहित कहा रक्तदान एक सुखद अहसास: शिविर में 26 व 27 नवंबर को सभी का स्वागत है
तीनबत्ती न्यूज: 25 नवंबर 25
सागर। रुद्राक्ष धाम मंदिर प्रांगण में युवा भाजपा नेता अविराज सिंह के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित तीन दिवसीय रक्तदान शिविर का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक डॉ. जीएस चौबे ने महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी की उपस्थिति में सरस्वती वंदना और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। शिविर के पहले दिन 113 रक्तवीरों ने रक्तदान कर मानव सेवा का सुखद उदाहरण प्रस्तुत किया। इनमें 13 रक्तदाता बहिनें भी शामिल हैं। स्वयं अविराज सिंह ने छह माह के भीतर ही दूसरी बार रक्तदान किया।
___________
वीडियो देखने क्लिक करे
पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह के बेटे अविराज सिंह के जन्मदिन पर दिन दिनी रक्तदान शिविर
_____________
विभाग संघचालक डा जीएस चौबे ने रक्तदानियों से भेंट कर उन्हें रक्तदान का महत्व और इसके लाभों को अवगत कराया। पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने शिविर स्थल पर पहुंच कर रक्तदाताओं से भेंट की और उन्हें व्यक्तिगत रूप से प्रमाणपत्र भेंट किए। उन्होंने शिविर की व्यवस्थाओं का लगातार जायजा लिया और सभी रक्तदानियों से भेंट की।
जिला भाजपा अध्यक्ष श्री श्याम तिवारी, महापौर प्रतिनिधि डा सुशील तिवारी तथा नगरनिगम के अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ने रुद्राक्ष धाम पहुंच कर रक्तदान शिविर का अवलोकन किया और व्यवस्थाओं के साथ रक्तवीरों में मानव कल्याण की भावना की सराहना की तथा रक्तदान शिविर को अनुकरणीय उदाहरण बताया। निगम के एम आई सी मेंबर बाघराज वार्ड पार्षद राजकुमार पटेल अपने दो युवा पुत्रों रामकुमार व कृष्ण कुमार को लेकर पहुंचे और दोनों का रक्तदान कराया।
युवा नेता अविराज सिंह ने रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रक्तदान करके मन और तन दोनों में नयी ऊर्जा का संचार होता है, मन में संतुष्टि का भाव आता है जिसे रक्तदान करने वाला ही अनुभव कर पाता है। उन्होंने कहा कि रक्तदाता का एक यूनिट ब्लड ब्लड बैंक के सेप्रेटर में पहुंच कर तीन अलग-अलग अवयवों में विभाजित होता है और आवश्यकता अनुसार किसी आकस्मिक जरूरतमंद की जान बचाने के काम आता है। उन्होंने कहा कि हमारे जिले के ब्लड बैंक हमेशा ऐसे जरूरतमंदों के लिए रक्त की उपलब्धता से भरे रहें और अभावग्रस्तों को मुफ्त ब्लड समय पर मिल सके इससे बड़ी सेवा दूसरी नहीं हो सकती। हमारा रक्त यह किसी संकट में पड़े मनुष्य की जान बचाने में काम आया है यह धन संपदा के दान से बड़ा दान है। श्री अविराज सिंह ने कहा कि यह रक्तदान शिविर सभी के लिए मानव सेवा के सुगम अवसर के रूप में अगले दो दिवस 26 और 27 नवंबर ( बुधवार व गुरुवार) को भी संचालित होगा। पूर्व में रजिस्ट्रेशन कराने वाले रक्तदाताओं के साथ सभी सक्षम भाई बहिनें रक्तदान कर सकते हैं, हम सभी आपके स्वागत और सुविधा के लिए यहां सतत उपस्थित हैं। उन्होंने सभी रक्तवीर बहिनों व भाइयों का ह्दय से धन्यवाद व आभार व्यक्त किया और कहा कि हम आपके ऋणी रहेंगे।
पूरे दिन रक्तदानियों के आने का क्रम जारी रहा और उनका जज्बा देखने योग्य था जिससे स्पष्ट हो रहा है कि ऐसे रक्तदान शिविरों से सागर जिले में रक्तदान के विषय में सकारात्मक जागरूकता का स्तर बढ़ा है। स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त संचालक श्रीमती नीना गिडियन, जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्रीमती ममता तिमोरे भी शिविर का अवलोकन पहुंचे। सिविल सर्जन आर.एस.जयंत, डॉ. आर के विदुआ, जिला ब्लड बैंक प्रभारी डा महेश जैन, डॉ. रवि पाटीदार, डॉ. कृष्णदीप साहू, वीऐम ओ खुरई डॉ. राम ठाकुर, पैथालाजिस्ट खुरई डॉ. शेखर श्रीवास्तव के नेतृत्व में प्रशिक्षित स्वास्थ्य टीम पूरे समय सक्रिय रही। रक्तदाताओं को पूरक पोषण पेय व भोजन की सुविधा उपलब्ध रही।
नारी शक्ति भी रक्तदान में पीछे नहीं रही। रुद्राक्ष धाम मंदिर प्रांगण में खुशी चापा, गौरी दुबे, सोनाली ठाकुर, शीतल अहिरवार, रितिका ठाकुर, योगिता जैन, वैशाली कौशल, जया पवार, सविता व्यास, मंदाकना दुबे, सुधा ईसाई, विशाखा पवार, मेघा कुशवाहा सहित कई बहिनों ने रक्तदान किया।
युवा नेता अविराज सिंह के युवा साथी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म तथा व्यक्तिगत संपर्कों निरंतर उत्प्रेरक का कार्य करते रहे व स्वयंसेवी के रूप में शिविर में उपस्थित रहे। रक्तदान शिविर में जिला भाजपा अध्यक्ष श्याम तिवारी, डॉ. सुशील तिवारी, निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, जिला क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष लखन सिंह, एम आई सी सदस्य शैलेंद्र ठाकुर, राजकुमार पटेल, सोमेश जड़िया, अनुराग प्यासी, संतोष दुबे, रिशांक तिवारी, संजीव बंटी श्रीवास्तव,लक्ष्मण सिंह, अजीत सिंह चीलपहाड़ी, पं राजू तिवारी, अंकित विश्वकर्मा, शुभम घोषी, प्रतीक चौकसे, उमेश यादव, जगन्नाथ गुरैया, संदीप साहू, प्रवीण पांडे, मोनू विश्वकर्मा, रंजन मोहंती, वीर चंद्र जैन, राजीव सोनी, देवेंद्र सिंह बुंदेला, राजकुमार अहिरवार गढ़ौली, कृष्णकांत अहिरवार, देवांशु सेन, अशोक अग्रवाल, कमल कुमार जैन, रमाकांत रिछारिया, प्रिंस यादव, अंश चौकसे, ब्रजेश मिश्रा महाराज खुरई, सतीष यादव, मनोज जैन, हितेंद्र जैन, शुभम सिंह, राजपाल राजपूत, अमित सोनी, शिवराज सिंह जैसीनगर, आकाश पांडे, तनिष्क पांडे, रौनक चौकसे, ओम चौकसे, मानस कटारे, विवेक स्वामी, आदित्य सिंह ठाकुर, नितिन श्रीवास्तव, मनोज ओझा, रंजन श्रीवास्तव, राजवीर सिंह ठाकुर, इंकास राय, नीलेश जैन बांदरी, अनिमेष ठाकुर, सोनू प्रताप सिंह, आकाश ठाकुर, आनंद मोहन घोषी, पर्व तिवारी, जय दुबे, एकांश दत्त, विवेक चढ़ार, यश यादव, शुभ सिंह, कार्तिक सिंह, विधान सिंह ,दीपक ठाकुर, भगत सिंह लोधी सहित सैकड़ों गणमान्य जन, युवा शक्ति उपस्थित रहे।










कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें