बीकोर कला को मिली 44 लाख की सौगात, उप स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ

बीकोर कला को मिली 44 लाख की सौगात, उप स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ


तीनबत्ती न्यूज: 10 नवंबर,2025

बीकोर कला। ग्राम बीकोर कला में श्रीमती सरोज भूपेन्द्र सिंह द्वारा क्षेत्रवासियों के लिए एक बड़ी सौगात दी गई। उन्होंने नवीन उप स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ किया, जिसकी लागत राशि 44 लाख रुपये है।

श्रीमती सरोज सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों और नागरिकों से कहा कि उप स्वास्थ्य केंद्र खुलने से ग्रामवासियों को अब स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। इस उप स्वास्थ्य केंद्र में ओपीडी कक्ष, चिकित्सक कक्ष, वार्ड रूम, चिकित्सक एवं स्टाफ के आवास, दवा वितरण और टीकाकरण की सुविधाएं हैं। उन्होंने कहा कि लाड़ली बहना योजना के तहत बहनों को आर्थिक सहयोग मिल रहा है तथा बेटियों के लिए साइकिल योजना से शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊर्जा आई है। साथ ही क्षेत्र में मंदिर निर्माण और धार्मिक आयोजन भी लगातार किए जा रहे हैं। श्रीमती सरोज सिंह ने कहा कि “मैं गांव-गांव जाती हूं, लोगों की समस्याएं सुनती हूं और विधायक जी के माध्यम से उनका समाधान कराने का प्रयास करती हूं।”


इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती संयोगिता राजपूत ने कहा कि पूर्व गृहमंत्री एवं विधायक जी के नेतृत्व में क्षेत्र में निरंतर विकास कार्य हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि  बरोदिया नगर परिषद का गठन, सड़क निर्माण, विद्यालयों का उन्नयन, अस्पतालों की व्यवस्था और विभिन्न योजनाओं के माध्यम से जनहित में अनेक कार्य किए हैं।


कार्यक्रमों में नीतेश यादव (मंडल अध्यक्ष), तिलक सिंह लोधी, उदयभान सिंह बिसराहा, देवकी संतोष (जनपद सदस्य), आजाद सिंह (सरपंच, रैड़ोन), अरविंद सिंह लोधी मंडल अध्यक्ष, राजाराम लोधी, महेंद्र तिगरा, महादेव, गोपाल रजऊआ, साम्राट साहू, संतोष विश्वकर्मा, विष्णु बघेल (ठेकेदार), रितेश सक्सेना, श्रीमती मीना देवी (नगर परिषद अध्यक्ष), पंथी आर.सी. दुबे (वरिष्ठ कार्यकर्ता), कोमल यादव, राम सिंह यादव, मनीष पटवा (एल्डरमेन), डॉ. प्रताप, दयाराम चौरसिया, श्रीमती कमलेश कुमारी, राघवेंद्र सिंह ठाकुर, विक्रता गुप्ता, संतोष राम, रूप किशोर, शिवराम, वृंदावन राय, रागिनी पटेल (प्रभारी उप स्वास्थ्य केंद्र) एवं कुसुम सैनी (सहायक), रावराजा राजपूत, सुरेंद्र सिंह पातीखेड़ा, गोदन सिंह राजपूत लोंगर, गोलू राय, बलबीर सिंह राजपूत जनपद उपाध्यक्ष, राजाभैया लोधी, राजकुमार अहिरवार, भगवान सिंह यादव, देवेन्द्र सिंह बुन्देला, हर्ष सेन सरपंच, आशीष पटेरिया, बादल सिंह बघेल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें