नाट्य कार्यशाला के समापन पर होगा बुंदेली धरती का हिंडोला नाटक का मंचन: सागर में 35 दिन की कार्यशाला: फिल्म अभिनेता गोविंद नामदेव ▪️रंगकर्मी गोविंद नामदेव ने रंगमंच के क्षेत्र में 50 वर्ष पूर्ण किए

नाट्य कार्यशाला के समापन पर होगा बुंदेली धरती का हिंडोला नाटक का मंचन: सागर में 35 दिन की कार्यशाला: फिल्म अभिनेता गोविंद नामदेव

▪️रंगकर्मी गोविंद नामदेव ने रंगमंच के क्षेत्र में 50 वर्ष पूर्ण किए


तीनबत्ती न्यूज: 10 नवम्बर, 2025

सागर: रंगमंच के क्षेत्र में 50 वर्ष पूर्ण कर चुके रंगकर्मी व सिने अभिनेता गोविंद नामदेव ने कहा कि बुंदेलखंड के प्रतिभाओं की कमी नहीं है. बस उन्हें मंच  पर लाने की जरुरत है. सिने अभिनेता गोविंद नामदेव इन दिनों सागर में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली और संस्कृति संचानालय के सहयोग से रंग थियेटर फोरम के द्वारा आयोजित 35 दिवसीय कार्यशाला में प्रशिक्षिणार्थियों को प्रशिक्षण दे रहे हैं. उन्होने कहा कि कार्यशाला के समापन पर उनके द्वारा लिखित नाटक बुंदेली धरती का हिंडोला का मंचन सागर के रविंद्र भवन में तीन दिन तक पांच शो में किया जायेगा. जो कि बुंदेलखंड की ही महिलाओं की स्थिति पर केंद्रित है. कल, आज और कल के माध्यम से नाटक का मंचन होगा जिसमें कार्यशाला के कलाकार ही भाग लेंगे. इसके पीछे बुंदेलखंड अंचल की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाना और निखारना है। 

___________

वीडियो देखने क्लिक करे

 SAGAR: नाट्य कार्यशाला में सिने अभिनेता गोविंद नामदेव दे रहे है प्रशिक्षण : एक महीने चलेंगा, फिर नाटक का मंचन

_____________

इस कार्यशाला में 25 प्रशिक्षिणार्थी भाग ले रहे हैं. उन्होने कहा कि रंगमंच से जुडक़र बच्चे आज आगे बढ़ रहे है. कार्यशाला का आयोजन केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1 के बाजू में स्थित एक बंगले में किया जा रहा है. जिसमें भाग ले रहे बच्चे बुंदेलखंड के अलावा प्रदेश के अन्य स्थानों से भी शामिल हैं. जिनको रंगमंच की बरीकियों से अवगत कराया जायेगा. साथ ही नाट्य कला के विविध पहलूओं पर केंद्रित प्रशिक्षण प्रदान कर उभरते हुए कलाकारों को पेशेवर रंगमंच के लिए तैयार करना है.

1975 में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में प्रवेश लिया

सागर निवासी वरिष्ठ रंगकर्मी श्री नामदेव ने 1975 में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली में प्रवेश लिया था. इसी दौरान बी.बी. कारंत के निर्देशन में वर्णनम वन नाटक का मंचन भी किया था. जिसके पश्चात सागर में भी श्री कारंत के निर्देशन में ही कार्यशाला के समापन पर बेगम का तकिया नाटक का मंचन हुआ था. श्री नामदेव ने सूर्य की अंतिम किरण से सूर्य की पहली किरण तक नाटक के मंचन के साथ विधिवत शुरुआत की थी.


______________


 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें