अतिक्रमण हटाओ मुहिम में भेदभाव : कांग्रेस ने विधायक कार्यालय पर किया प्रदर्शन : लापता के लगाए पोस्टर
▪️विधायक शैलेंद्र जैन ने लिया ज्ञापन : आयुक्त से करेंगे चर्चा
तीनबत्ती न्यूज : 01 नवंबर ,2025
सागर : जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री महेश जाटव के आवाहन पर शहर के कांग्रेस जनों व आम नागरिकों ने शहर में भेदभावपूर्ण चल रहे अतिक्रमण विरोधी मुहिम के खिलाफ मोर्चा खोला है। कांग्रेस ने बीजेपी जनप्रतिनिधियों के लापता होने के पोस्टर चिपकाए। होटल सागर सरोज से विधायक निवास तक शंख झालर के साथ नारे लगाते हुए विधायक शैलेंद्र जैन के कार्यालय पहुंचे। विधायक निवास पर एहतियात के तौर पर पुलिस मौजूद थी।
____________
वीडियो देखने क्लिक करे
___________
विधायक पहुंचे, गेट पर की मुलाकात
प्रदर्शन के दौरान विधायक शैलेंद्र जैन अपने निवास पहुंचे और कांग्रेसजनो से चर्चा की । शहर अध्यक्ष महेश जाटव ने त्योहार पर गरीबों के घरों पर बुलडोजर चलाने और एक तरफ कार्यवाही को गलत बताया। उन्होंने कहा कि शहर के विकास का हम सब स्वागत करते हैं परंतु विकास के नाम पर व्यक्ति विशेष का सहयोग व गरीबों के विनाश के हम खिलाफ हैं। इस मौके पर अतिक्रमण से प्रभावित हुए काफी परिवार भी मौजूद थे। जिनमें जिनु भाई जान राजेंद्र तिवारी अंकित विश्वकर्मा खेलन सिंह ठाकुर नरेश बोहत एडवोकेट शुभम कुर्मी अब्बू बहुत गुलजार भाईजान वह अनेक पीड़ित जन मौजूद थे ।
निगम आयुक्त से करेंगे चर्चा : विधायक शैलेंद्र जैन
विधायक शैलेंद्र जैन ने ज्ञापन लेते हुए कहा कि जो भी कमियां बताई है उनको आयुक्त से चर्चा करेंगे।कांग्रेस का ज्ञापन पहुंचायेंगे। कार्यक्रमों की व्यस्तता के चलते निवास पर नहीं था।
यह भी पढ़ें: Sagar: अतिक्रमण जमीदोज करने की अब तक सबसे बड़ी कार्यवाही : शीतला माता मंदिर से मोतीनगर चौराहा रोड पर हटे बड़े अतिक्रमण
ये रहे शामिल
इस अवसर पर कार्यक्रम में पंडित त्रिलोकी नाथ कटारे, पूर्व अध्यक्ष रेखा चौधरी, मुकुल पुरोहित, अमित राम जी दुबे ,सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, राहुल चौबे ,राकेश राय ,शैलेंद्र तोमर, लक्ष्मी नारायण सोनकिया, पप्पू गुप्ता, दीनदयाल तिवारी, कमलेश तिवारी, आनंद हेला, जितेंद्र चौधरी, अवधेश तोमर, शरद पुरोहित ,रामकुमार पचौरी ,चमन अंसारी, वसीम खान, समीर खान, हीरालाल चौधरी, धर्मेंद्र चौधरी, निलेश अहिरवार, यशवंत बुंदेला, ऋषभ जैन, रितेश रोहित ,देवेंद्र वाल्मीकि बृजेंद्र नगरिया वीरेंद्र राजे कुंजीलाल लड़ियाँ, गोपाल प्रजापति, मीना ठाकुर अभिषेक तिवारी अजय सिंह निलेश जैन प्रियंक बहेरिया राजेश करी चंदन सुहाने दीपक कुर्मी सुनील पाहवा अरुण साहू हरिश्चंदसोनवार सागर साहू वीरू चौधरी टीकाराम दीवान सुनील ठाकुर अशोक पंजवानी आदिल रयान राकेश अग्रवाल राहुल प्रजापति कपिल तिवारी बंटी गोरी चंद्रभान अहिरवार ऋषि ठाकुर प्रशांत सोनी शेर खान अभिजीत वाल्मीकि अभिजीत वाल्मीकि सूरज पुरोहित सूरज बोसत विवेक बोहोत ताज्जु भाई जान रवि अहिरवार महेश यादव दुर्गा पटेल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन मौजूद थे।
----------
![]() |
_______________




कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें