विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने किया सामुदायिक भवन का लोकार्पण
तीनबत्ती न्यूज:08 नवंबर,2025
सागर। विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने राजीवनगर वार्ड स्थित राम गली में विधायक निधि से निर्मित भव्य सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। उल्लेखनीय है कि भोपाल रोड स्थित यह क्षेत्र एक सेवा बस्ती है, जहाँ बड़ी संख्या में मजदूर वर्ग के परिवार निवास करते हैं। स्थानीय नागरिकों ने अपने सामाजिक, सांस्कृतिक एवं पारिवारिक कार्यक्रमों के आयोजन हेतु सामुदायिक भवन की मांग विधायक जैन से की थी, जिसे उन्होंने स्वीकृत कर पूर्ण कराया।लोकार्पण अवसर पर क्षेत्रवासियों ने पुष्पवर्षा एवं शाल-श्रीफल भेंट कर विधायक जैन का आभार व्यक्त किया।अपने संबोधन में विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने कहा कि “आप सभी के स्नेह और आशीर्वाद से ही मैं आज इस पद पर हूं। विधायक निधि का सदुपयोग जनता के हित में होना ही सच्ची जनसेवा है। यह भवन आपके सामाजिक ताने-बाने को मजबूत करेगा।” उन्होंने कहा कि “यहां आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग रहते हैं, जो बड़े मैरिज गार्डन या होटलों में कार्यक्रम नहीं कर सकते, इसलिए यह भवन उनके लिए हमेशा उपलब्ध रहेगा।
उन्होंने आगे कहा कि भवन के रख-रखाव हेतु स्थानीय नागरिकों की एक समिति गठित की जाए, जो सामूहिक रूप से इसका संचालन करे ताकि आने वाले समय में भी यह भवन सबके लिए उपयोगी बना रहे। इस अवसर पर पार्षद पहलाद पटेल, निर्भय घोसी, डॉ. दशरथ मालवीय, चेतराम अहिरवार, रिंकू राज, देवेश बचकैया, राजेश पटेल, देवेंद्र अहिरवार, राजेश कुशवाहा, अंजय यादव, विजय अहिरवार, टीकाराम अहिरवार, मंगल अहिरवार, भूपेंद्र अहिरवार, नरेंद्र अहिरवार, रणधीर अहिरवार सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
______________



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें