स्वच्छता अभियान :नगर निगम कमिश्नर ने उठाए सड़क पर फेंके गए गन्ना के छिलके: समझाइश दी फेंकने वाले बुजुर्ग को
▪️कचरा फैलने वाले डेयरी संचालक पर पांच हजार का जुर्माना: सफाई दरोगा सस्पेंड
तीनबत्ती न्यूज : 7 नवंबर 2025
सागर: निगमायुक्त राजकुमार खत्री के नेतृत्व में शहर को स्वच्छ, सुंदर, सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने हेतु गति से अभियान चलाकर कार्य किये जा रहे हैं। निगमायुक्त श्री खत्री नित्य अपनी निगम टीम के साथ सुबह सुबह नगर भ्रमण कर शहर की विभिन्न नागरिक सेवाओं का निरीक्षण कर इन्हें और बेहतर बनाने हेतु निगमकर्मियों को निर्देशित कर रहे हैं।
___________
वीडियो देखने क्लिक करे
निगम कमिश्नर ने उठाए सड़क पर फेंके गए गन्ना की छिलके : फेकने वाले #वृद्ध की दी समझाइश
____________
सड़क पर पड़े गन्ना के छिलके उठाते नजर आए कमिश्नर
निगमा युक्त वार्डो का निरीक्षण करने निकले थे। इसी दौरान उन्होंने देखा कि एक बुजुर्ग घर की पट्टी पर बैठा गन्ना खाकर रोड पर छिलके फेक रहा है। उन्होंने तत्काल उक्त वृद्ध के पास जाकर छिलके समेटे और स्वयं अपने हांथो से उठाकर घर की पट्टी पर बैठे बुजुर्ग के बगल में रखे । उन्होंने रोड पर कचरा न फेक कर, डस्टबिन में रखने का संदेश दिया। निगमायुक्त के उक्त रवैये को देख निगमकर्मी ने शेष बचे छिलके समेटे और वृद्ध ने आगे से ऐसा न करने की।
यह भी पढ़ें: नगर निगम विद्युत अपव्यय नियंत्रण के लिये करवायेगा एनर्जी आडिट ; महापौर ने की विद्युत एवं यांत्रिकी विभागों की समीक्षा
नाली में कचरा : डेयरी संचालक पर जुर्माना, सफाई दरोगा सस्पेंड
शीतलामाता मंदिर तिराहे के पास नालियों का निरीक्षण करते समय निगमायुक्त ने नाली में कचरा डला देखा, उन्होंने उक्त कचरे से फेकने वाले की पहचान कराई और कचरा नाले में फेककर शहर की स्वच्छता में बाधक बने बलदाऊ डेयरी के संचालक पर पांच हजार रूपये का जुर्माना करने के निर्देश दिये। उन्होंने राजीव नगर वार्ड में नाली में कचरा फसा देखा और नाली चोक की स्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सफाई व्यवस्था में लापरवाही बरतने वाले उक्त क्षेत्र के सफाई दरोगा साकिर अली को सस्पेंड करने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा की सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी नागरिकों और निगमकर्मियों दोनों की है ऐसे में नगर और नागरिक हित में सहयोग न करने वालों, शहर में गंदगी फैलाने वालों, जीवनपयोगी जल की बर्वादी करने वालों, अतिक्रमण कर अव्यवस्था फैलाने वालों के लापरवाही पूर्ण रवैये को बर्दास्त नहीं किया जायेगा। सभी अपने शहर और रहवासियों के हित में बढ़ चढ़ कर सहयोग करें। अपना कर्तव्य पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ निभाएं।



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें