सीएम डॉ मोहन यादव को आमंत्रित किया पंचकल्याणक महा महोत्सव शांतिनाथ धाम सागर में

सीएम डॉ मोहन यादव को आमंत्रित किया पंचकल्याणक महा महोत्सव शांतिनाथ धाम सागर में


तीनबत्ती न्यूज : 08 नवंबर ,2025

सागर: सागर के शांतिनाथ धाम सिरोंजा में होने वाले ऐतिहासिक भव्य पंचकल्याणक महामहोत्सव का मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से भेंट कर आमंत्रित किया । क्षेत्रीय विधायक प्रदीप लारिया के साथ श्री बाबूलाल ताराबाई जैन धर्मार्थ ट्रस्ट, बी. टी.आई. आर.टी. समूह के प्रमुख संतोष जैन घड़ी संदीप जैन ने भोपाल जाकर भेंट की और आमंत्रित किया।  मुख्यमंत्री  डॉ यादव ने आश्वासन दिया कि शांतिनाथ धाम बी टी आई आर टी सिंरोजा सागर में पट्टाचार्य विशुद्ध सागर जी महाराज के सानिध्य में होने वाले पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव में आयेगे और आचार्य श्री आशीर्वाद भी लेंगे।

___________

संबंधित खबर पढ़ने क्लिक करेशांतिनाथ धाम सिरोंजा में पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव 16 नवंबर से : तैयारियां अंतिम चरण में

___________


पंचकल्याणक महोत्सव 16 से 21 नबम्बर 2025

श्री बाबूलाल ताराबाई जैन धर्मार्थ ट्रस्ट, बी. टी.आई. आर.टी. परिसर, सिरोंजा, सागर में शांतिनाथ धाम में नवनिर्मित शांतिनाथ जिनालय के पंचकल्याणक जिनबिंब प्रतिष्ठा महोत्सव एवं विश्व शांति महायज्ञ का आयोजन 16 नवंबर से 21 तक किया जा रहा है। पट्टाचार्य चर्या शिरोमणि विशुद्ध सागर जी महाराज के ससंघ सानिध्य में आयोजित महोत्सव के प्रतिष्ठा निर्देशक बाल ब्रहाचारी जय कुमार निशांत टीकमगढ़ और प्रतिष्ठाचार्य पंडित सनत कुमार, विनोद कुमार रजवांस है। इसको लेकर बड़े पैमाने पर तैयारिया जारी है।

महोत्सव के मुख्य जजमान एवं संयोजक सन्तोष कुमार जैन "घड़ी", श्रीमती गुणमाला जैन घड़ी परिवार है. महोत्सव में सौधर्म इंद्र बनने का सौभाग्य डॉ सतेंद्र जैन, श्रीमती रिचा जैन हैं. भगवान के माता पिता का सौभाग्य सुरेंद्र कुमार श्रीमती शीला जैन को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम अध्यक्ष मनीष सपना गोधा इंदौर हैं।

______________


 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें