Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 01 दिसंबर से 07 दिसंबर 2025 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय


Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 01 दिसंबर से 07 दिसंबर 2025 तक

▪️पंडित अनिल पांडेय



Horoscope Weekly

Astrology Forecast 

Astrology   | Horoscope

तीनवती न्यूज : 30 नवंबर ,2025

परिणाम घोषित होने के  पहले परिणाम जानने की लालसा सभी को रहती है । कुछ बुद्धिमान व्यक्ति इस जानकारी से लाभ भी उठाते हैं जैसे की आगे उनका क्या करना है इसकी वे योजना बना लेते हैं । आपकी व्यक्तिगत योजना आपके भविष्य के कार्यकलाप पर निर्भर होती है और आपके इसी भविष्य को बताने के लिए मैं 1 दिसंबर से 7 दिसंबर 2025 तक के सप्ताह का साप्ताहिक राशिफल लेकर आया हूं। कहा है :-

जो जान ले समय से पहले,

वो जीत ले दुनिया अकेले।

हवा का रुख जो पहचान ले,

तूफ़ान आने से पहले जान ले।

राह अंधेरी सही मगर,

दीप जला ले,  

कर ले घर में उजियारा ।

अंधेरी राह में यह साप्ताहिक राशिफल  आपकी सफलता के लिए एक दीपक की तरह से कार्य  करेगा ।

इस सप्ताह सूर्य,  मंगल और शुक्र वृश्चिक राशि में , शनि मीन राशि में और राहु कुंभ राशि में रहेंगे ।  बुद्ध प्रारंभ में तुला राशि में रहेगा और 6 दिसंबर  को 9:53 रात से वृश्चिक राशि में गोचर करेगा  । वक्री गुरु प्रारंभ में कर्क राशि में रहेंगे तथा 3 दिसंबर को 11:00 मिथुन राशि में वक्री होकर प्रवेश करेंगे । 

आईए अब राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं।

यह भी पढ़ेंSAGAR: जमीनी विवाद : मा के सामने दो बेटो की हत्या : बड़े पिता ने मारे चाकू

मेष राशि :-

इस सप्ताह आपके व्यापार में वृद्धि होगी  । अगर आप प्रयास करेंगे तो आप नया व्यापार भी चालू कर सकते हैं  ।  व्यापार में उन्नति के लिए आपकी योजनाएं सफल होगी । इस सप्ताह आपकी कुंडली के गोचर में गजकेसरी योग बन रहा है  । इस योग के कारण आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा तथा व्यापार में आपको लाभ में वृद्धि होगी । गलत रास्ते से भी धन आने का योग है  ।  दुर्घटनाओं से आप इस सप्ताह बचेंगे  ।  आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त हो सकता है  ।  छात्रों की पढ़ाई सामान्य  गति से चलेगी  ।  प्रतिष्ठा के प्रति आपको सतर्क रहना चाहिए । 3 दिसंबर के बाद आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए दो और तीन तारीख कार्यों को करने के लिए उत्तम है  ।  1 नवंबर को आपको अपने कार्यों के प्रति सतर्क रहना चाहिए  ।  सप्ताह के बाकी दिन ठीक-ठाक हैं  ।  चार और पांच दिसंबर को आपके पास धन आ सकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

जैन मुनि प्रमाण सागर से पूछा EX MLA पारुल साहू ने पूछा कि जो लोग अहिंसा का पालन या धर्म अनुकूल आचरण करते है वह पिछड़ते है....

वृष राशि-

यह सप्ताह आपके जीवनसाथी के लिए अत्यंत अच्छा रहने वाला है । आपके जीवन साथी को जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी  ।   क्रोध की मात्रा में थोड़ी सी वृद्धि हो सकती है  ।  अविवाहित जातकों के लिए भी यह सप्ताह अच्छा है  ।  उनके विवाह के प्रस्ताव आएंगे  ।  इसी प्रकार जो जातक प्रेम संबंध करना चाहते हैं या प्रेमी हैं उनके लिए भी यह सप्ताह उत्तम है  ।  अगर आप कफ के रोगी हैं तो उसमें आपको इस सप्ताह लाभ प्राप्त हो सकता है  ।  भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे  ।  अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो आपको अपने वाणी पर नियंत्रण रखना चाहिए  ।  अन्यथा   लड़ाई की संभावना है  ।  इस सप्ताह आपको रक्त संबंधी दोषों के बारे में सावधान रहना चाहिए  । इस सप्ताह आपके लिए चार और पांच दिसंबर कार्यों को करने के लिए उचित है  ।  दो और तीन दिसंबर को आपको सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है। 

मिथुन राशि-

यह सप्ताह आपके लिए ठीक-ठाक है  ।  अगर आप पहले कुछ शत्रुओं से पराजित हो रहे थे तो इस सप्ताह आप उन शत्रुओं को आसानी से हरा सकते हैं  ।  आपको बहुत मामूली प्रयास करने होंगे  ।  छात्रों के लिए यह सप्ताह उत्तम है  ।  परीक्षाओं में उनको सफलता प्राप्त होगी  ।  इस सप्ताह भाग्य का आपके सहयोग प्राप्त नहीं होगा  । अतः आपको लॉटरी या शेयर में अपना धन इस सप्ताह नहीं लगाना चाहिए  ।   कचहरी के कार्यों में सफलता का योग है परंतु इसके लिए आपको विशेष सावधानी से कार्य करना पड़ेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 1 नवंबर ,  6 दिसंबर और 7 दिसंबर कार्यों को करने के लिए अनुकूल हैं  । चार और पांच दिसंबर को आपको सचेत रहकर कार्यों को करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काली उड़द का दान करें और शनिवार को शनि मंदिर में जाकर शनि देव का दर्शन और पूजन करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

यह भी पढ़ेंडॉ गौर विवि की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या की : पुलिस जांच में जुटी

कर्क राशि-

इस सप्ताह आपके प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है। आपके द्वारा कोई बड़ी चीज खरीदी जा सकती है  । आपके संतान को लाभ होगा  ।  आपको संतान का सहयोग प्राप्त होगा  ।  छात्रों को सफलता मिलेगी  ।  किसी अन्य रास्ते से धन आने का योग है  ।  कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है परंतु इसके लिए आपको पूरी सावधानी के साथ कठिन प्रयास करना पड़ेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए दो और तीन दिसंबर कार्यों को करने हेतु लाभदायक है  ।    6 और 7 दिसंबर को आपको सचेत रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

सिंह राशि-

आपके प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी  । अगर आप नया सामान या प्रॉपर्टी खरीदने का प्रयास कर रहे हैं तो उसमें आप सफल होंगे हैं । भाइयों के साथ प्रेम संबंध रहेगा । अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो आपको अपने साथियों से कम सहयोग प्राप्त होगा  ।  आपके साथी  आपसे सहयोग कर सकते हैं  ।  आप और आपके जीवन साथी इनमें से किसी एक के स्वास्थ्य में दिक्कत आ सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए चार और पांच दिसंबर सफलता दायक हैं  ।  चार और पांच दिसंबर को आपको हर कार्य में सफलता मिल सकती है  ।  1 नवंबर को आपको सावधान रहकर कार्यों को करना चाहिए  ।इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

यह भी पढ़ेंहर आंगन में अविराज जैसा सितारा जन्म ले : विधायक बृजबिहारी पटैरिया

कन्याराशि-

अविवाहित जातकों के लिए यह पूरा महीना अच्छा रहेगा ।  विवाह के नए-नए प्रस्ताव आएंगे  । अगर दशा और अंतर्दशा अच्छी हुई तो विवाह भी होगा ।  आपके क्रोध में वृद्धि हो सकती है  ।  आपका पराक्रम निश्चित रूप से बढ़ेगा  ।  भाई बहनों के साथ संबंध नरम-गरम रहेंगे  ।  शत्रुओं पर आप विजय पाएंगे  । ‌धन आने का योग है  ।  इस सप्ताह आपके लिए एक छह और 7 दिसंबर किसी भी कार्य को करने के लिए फल दायक है  ।  दो और 3 दिसंबर को आपको सावधान रहकर कार्यों को करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप  गरीब बच्चों को पुस्तकों का दान दें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

तुला राशि-

इस सप्ताह आपके पास धन आने का अद्भुत योग है  । आपके थोड़े से  प्रयास से ही आपके पास अच्छा धन आ सकता है  ।  इस सप्ताह अगर आप चाहे तो लॉटरी आदि में पैसा लगा सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपके शत्रु शांत रहेंगे  परंतु परास्त नहीं हो पाएंगे। कार्यालय में आपको सफलता मिल सकती है  ।  व्यापार अच्छा चलेगा  ।  लाभ में वृद्धि होगी  ।  आपको अपने संतान से इस सप्ताह सहयोग नहीं मिल पाएगा । इस सप्ताह आपके लिए दो और तीन दिसंबर किसी भी कार्य को करने के लिए परिणाम दायक है । एक , 6 और 7 दिसंबर को आपको सावधान रहकर कार्यों को करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन चावल का दान करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

वृश्चिक राशि -

इस सप्ताह आपकी आत्मविश्वास में वृद्धि होगी  । थोड़ा सा क्रोध की मात्रा में वृद्धि हो सकती है  । अविवाहित जातकों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा  ।  आपके विवाह के अच्छे-अच्छे प्रस्ताव आएंगे  । प्रेम संबंधों में वृद्धि संभव है  ।  नए प्रेम संबंध बन सकते हैं ।  भाग्य से थोड़ी बहुत मदद संभव है  ।  छात्रों की पढ़ाई ठीक से चलेगी । आपको अपने संतान से थोड़ा बहुत सपोर्ट मिल सकता है । यह सप्ताह आपके लिए कार्यों को करने के लिए लाभकारी रहेगा  ।  सप्ताह के बाकी दिनों में कार्यों को करने के लिए  सावधानी रखना चाहिए ।   आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह काले कुत्ते को  रोटी खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

धनु राशि-

इस सप्ताह  थोड़ा सा प्रयास करने से ही आपको कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है । शत्रुओं को भी आप आसानी से पराजित कर सकते हैं ।  इस सप्ताह आपके पास धन आने का योग है ।  आप थोड़ा सा भी प्रयास करेंगे तो आपके पास धन आ सकता है  ।  भाग्य से भी आपको मदद मिल सकती है  । आपके पेट में तकलीफ हो सकती है  ‌इस सप्ताह आपके लिए एक ,6 और 7 दिसंबर कार्यों को करने के लिए परिणाम मूलक है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान शिव का  दूध और जल से अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

मकर राशि -

इस सप्ताह आपके पास धन आने का अच्छा योग है  ।  परंतु आपको इसके लिए प्रयास करना होगा  । प्रयास की कमी से धन आने की मात्रा में कमी हो सकती है  ।  भाई बहनों के साथ सामान्य संबंध रहेंगे  ।  व्यापार में वृद्धि होगी  ।  अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो आपको अपने कार्यालय में साथियों का अच्छा सहयोग मिलेगा  । आपको प्रतिष्ठा प्राप्त होगी । शत्रुओं को पराजित करने में आप सफल हो सकते हैं । दो और तीन दिसंबर आपके लिए शुभ है । इस दिन आपके कार्य सफल हो सकते हैं  ।  6 और 7 दिसंबर को आपको सतर्कता के साथ कार्यों को करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

कुंभ राशि -

अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो आपको अपने कार्यालय में सफलता प्राप्त होगी ‌ ।  इस सप्ताह कार्यालय में आपको प्रतिष्ठा भी प्राप्त होगी एवं आपकी एक दबंग  छवि बन सकती है  ।  भाग्य से इस सप्ताह आपको अच्छा सहयोग मिलेगा  ।  आपका या आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य पिछले सप्ताह जैसा ही रहेगा  ।  आपके पेट में कुछ तकलीफ हो सकती है । दुर्घटनाओं से आपको इस सप्ताह सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपके लिए चार और पांच दिसंबर अच्छा है । आपको अपने लंबित कार्यों को इस सप्ताह निपटाने का प्रयास करना चाहिए  ।   सप्ताह के बाकी दिन ठीक-ठाक है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है । 

मीन राशि-

इस सप्ताह भाग्य आपका साथ देगा  । धन आने का योग है  । अतः आपको चाहिए कि  अगर आप चाहें तो आप लाटरी या शेयर में   अपनी धनराशि लगा सकते हैं । कचहरी के कार्यों में आपको सतर्क रहना चाहिए  ।  भाई और बहनों के साथ संबंधों में तनाव आ सकता है  ।  माता जी का स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है  ।  आपकी संतान से आपके सहयोग प्राप्त हो सकता है  ।  दुर्घटनाओं का कोई  योग नहीं है । इस सप्ताह आपके लिए एक , छह और 7 दिसंबर कार्यों को सफल बनाने के लिए उत्तम दिन है  । सप्ताह के बाकी  दिन आपके लिए ठीक-ठाक हैं  । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप  प्रतिदिन शिव पंचाक्षर स्त्रोत का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

ध्यान दें कि यह सामान्य भविष्यवाणी है  । अगर आप व्यक्तिगत और सटीक भविष्वाणी जानना चाहते हैं तो आपको मुझसे दूरभाष पर या व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर अपनी कुंडली का विश्लेषण करवाना चाहिए । मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।


जय मां शारदा।

 निवेदक:-

पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता

प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ

साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 

सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004

मोबाइल नंबर :-8959594400

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें