Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 24 नवंबर से 30 नवंबर 2025 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 24 नवंबर से  30 नवंबर  2025 तक

▪️पंडित अनिल पांडेय



Horoscope Weekly

Astrology Forecast 

Astrology   | Horoscope

तीनवती न्यूज : 23 नवंबर ,2025

जय श्री राम 

मेरा कहना है:-

परेशानियां कितनी भी बड़ी हों,

हम साथ हैं तो निपट लेंगे,

समय का इंतजार करेंगे 

और खुद की हिम्मत बढ़ायेंगे 

ठीक समय आते ही

 दो-दो हाथ करेंगे उससे

और जीत को  झटक लेंगे

अतः आपको परेशानियों से कभी भी घबराना नहीं चाहिए ।  सिर्फ अच्छे समय का इंतजार करना चाहिए । आज मैं आपको 24 नवंबर  से 30 नवंबर 2025 तक के सप्ताह के आपके अच्छे और बुरे समय के बारे में  बताऊंगा।

इस सप्ताह सूर्य, और मंगल वृश्चिक राशि में , वक्री गुरु कर्क राशि में वक्री बुध तुला राशि में और राहु कुंभ राशि में गोचर करेंगे । इसके अलावा शुक्र 26 नवंबर के 11:14 दिन तक  तुला राशि में रहेगा और उसके उपरांत वृश्चिक राशि में गमन करेगा  । शनि 28 तारीख के  8:18 रात तक मीन राशि में वक्री रहेगा उसके उपरांत मीन राशि में ही मार्गी हो जाएगा । 

आईए अब राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं।




_____________

वीडियो देखने क्लिक करे

कथा वाचक इंद्रेश जी उपाध्याय ने शनिवार की रात्रि में सागर के सिटी स्टेडियम पहुंचकर क्रिकेट खेलते हुए आनंद उठाया

________________

मेष राशि:-

आपके परिवार में आपका और आपके पिताजी का स्वास्थ्य इस सप्ताह ठीक रहेगा  ।  सामान्य धन लाभ होने की उम्मीद की जा सकती है  ।  भाग्य भाव पर केतु की दृष्टि है , जिसके कारण भाग्य से  थोड़ी बहुत मदद मिल सकती है  । परंतु मुख्य रूप से  आपको अपने परिश्रम पर भरोसा करना पड़ेगा ।  इस सप्ताह आपको शेयर और लॉटरी में अपना धन नहीं लगना चाहिए । अगर आप व्यापारी हैं तो व्यापार में आपकी गति ठीक-ठाक रहेगी  ।  धन लाभ में वृद्धि हो सकती है  । कचहरी के कार्यों में आपको इस सप्ताह कोई रिस्क नहीं लेना चाहिए  । दुर्घटनाओं से आपको डरने की आवश्यकता नहीं है । अगर कोई दुर्घटना होती भी है तो आपको चोट नहीं लगेगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 25 और 26 नवंबर किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है । 30 नवंबर को आपको कोई भी कार्य करने के पहले पूरी प्लानिंग कर लेना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप  प्रतिदिन चावल का दान करें और शुक्रवार को मंदिर में जाकर पुजारी जी को श्वेत वस्त्रो का दान दें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।


यह भी पढ़ेंनन्दोत्सव में उमड़ा आस्था का जनसैलाब, पंडाल पड़ा छोटा: बालाजी मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा का चौथा दिवस संपन्न


वृष राशि-

अविवाहित जातियों के लिए जातकों के लिए यह सप्ताह उत्तम है  ।  विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं  ।  आपके जीवनसाथी के लिए  यह सप्ताह अत्यंत उत्तम रहेगा । सप्तम भाव में मंगल अपनी ही राशि में है और उसकी दृष्टि दशम लग्न और द्वितीय भाव पर है  ।  परंतु उसकी दृष्टि इन भावों पर अच्छी नहीं है  ।  अतः अगर आप अधिकारी या कर्मचारी तो आपको अपने साथियों से सतर्क रहना चाहिए । आपको कार्यालय में बड़ी सावधानी के साथ कार्य करना चाहिए । भाई बहनों के साथ संबंधों में तनाव आ सकता है । प्रेम संबंधों में वृद्धि संभव है  ।  नए प्रेम संबंध बन सकते हैं  ।  शत्रुओं से आपको सतर्क रहना चाहिए ।  इस सप्ताह 27 , 28 और 29 नवंबर को आप अपने कार्यों में सफल रहेंगे । 24 नवंबर को आपको सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

मिथुन राशि:-

यह सप्ताह  शत्रुओं को पराजित करने के लिए बहुत अच्छा रहेगा  । आप अपने सभी शत्रुओं को थोड़ा सा प्रयास कर के  परास्त कर सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपको स्त्री शत्रुओं से सावधान रहना चाहिए  ।  भाग्य पर आपको भरोसा नहीं करना चाहिए  ।  आपको अपने परिश्रम पर ही ऐतबार करना चाहिए  । भाई बहनों के साथ सामान्य संबंध रहेंगे  ।  धन आने की उम्मीद की जा सकती है  ।  परीक्षाओं में सफलता मिल सकती है  ।  अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो कार्यालय में आपकी स्थिति सामान्य रहेगी  ।  व्यापार सामान्य ढंग से चलेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 24 और 30 नवंबर कार्यों को करने के लिए उपयुक्त है  ।  25 और 26 नवंबर को आपको सचेत रहकर कार्य  करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन काली उड़द की दाल का दान करना चाहिए और शनिवार को शनि मंदिर में जाकर पूजा पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

कर्क राशि:-

गुरु और चंद्र का योग इस सप्ताह आपकी कुंडली के गोचर में गजकेसरी योग बन रहा है  ।  इसके कारण वैवाहिक संबंधों में तथा प्रेम संबंधों में प्रगति होगी  ।  भाग्य से आपको सामान्य लाभ मिल सकता है  ।  छात्र   इस सप्ताह परीक्षाओं में सफल हो सकते हैं । आपकी संतान को लाभ होगा  ।  संतान का आपको अच्छा सहयोग प्राप्त होगा  ।  धन के आने की मात्रा में वृद्धि होगी  ।  व्यापार ठीक-ठाक चलेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 25 और 26 नवंबर किसी भी कार्य को करने के लिए लाभदायक है  ।  सप्ताह के बाकी दोनों में आपको सतर्क रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

यह भी पढ़ेंमुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का 23 नवम्बर को सागर और बंडा में

सिंह राशि-

इस सप्ताह आपके प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी  ।  माता जी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  भाइयों के साथ संबंधों में  थोड़ी दूरी आ सकती है  ।  आपके खर्चों में वृद्धि होगी  ।  आप कुछ प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपको शत्रुओं से सावधान रहना चाहिए ।   आपका या आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है  ।  गलत रास्ते से धन आने का योग है। इस सप्ताह आपके लिए 27,  28 और 29 तारीख कार्यों को करने के लिए फल दायक है  ।  सप्ताह के बाकी दोनों में आपको सतर्क रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव पंचाक्षर मंत्र का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

कन्या राशि-

इस सप्ताह आपका अपने भाई बहनों के साथ अच्छा संबंध रहेगा  ।  व्यापार में लाभ होने की उम्मीद है  ।  आपके परिवार में सभी का स्वास्थ्य सामान्यतः ठीक रहेगा  ।  इस सप्ताह कचहरी के कार्यों में आपको सावधान रहना चाहिए  ।  भाग्य से थोड़ी बहुत उम्मीद की जा सकती है  ।  आपको अपनी संतान का सहयोग मिल सकता है  ।  छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी  ।  परीक्षा में सफलता मिल सकती है  ।   आपको अपने प्रतिष्ठा के प्रति सतर्क रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपके लिए 24 और 30 तारीख कार्यों को करने हेतु उत्तम है  ।  27 , 28 और 29 तारीख को आपको कार्यों को सावधानी पूर्वक करना चाहिए  ।  असफलताओं से आपको कष्ट नहीं होना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शिव पंचाक्षरी स्त्रोत का प्रतिदिन पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।




तुला राशि-

सूर्य और मंगल का सयोंग आपके धन भाव में हो रहा है ।  जिसके कारण इस सप्ताह आपके पास धन आने का उत्तम योग है  ।  गुरु और चंद्र का सयोंग आपके राज्य भाव और चतुर्थ भाव में हो रहा है  ।  इसके कारण आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी  ।  कार्यालय में आपको अपने सहयोगियों का समर्थन प्राप्त होगा  ।  कार्यालय में भी आपकी प्रतिष्ठा में इजाफा होगा  ।  आपको थोड़ी मानसिक परेशानी हो सकती है  ।  शत्रु शांत रहेंगे परंतु समाप्त नहीं होंगे  ।  छात्रों की पढ़ाई में बाधा पड़ेगी  । आपके संतान को थोड़ा कष्ट हो सकता है  ।  छात्रों को परीक्षा में मुश्किल से सफलता मिलेगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 25 और 26 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए परिणाम दायक है  ।  30 नवंबर को आपको सावधान रहकर कार्यों को करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

वृश्चिक राशि-

इस सप्ताह आपका राशीश मंगल आपके राशि में ही स्थित है ।  उसको ग्रहों के राजा सूर्य का भी साथ मिला हुआ है ।  इसके कारण इस सप्ताह आपका आत्मविश्वास  अत्यंत उत्तम रहेगा  । आपका स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा । आपका क्रोध में थोड़ी वृद्धि हो सकती है ।  किसी भी कार्य को करने के लिए आप किसी से भी नहीं दबंगे ।  इस सप्ताह आपके पास विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं  ।  इसके अलावा नए संबंध भी बन सकते हैं  ।  आपके जीवनसाथी और पिताजी का स्वास्थ्य भी उत्तम रहेगा  ।  भाग्य से थोड़ी बहुत सहायता मिल सकती है  ।  आपकी संतान से आपको बहुत मामूली सहयोग प्राप्त होगा  ।  आपकी प्रतिष्ठा में हानि  हो सकती है  ।  आपको अपने प्रतिष्ठा के प्रति सतर्क रहना चाहिए  ।  इसके अलावा आपको दुर्घटनाओं से बचने का प्रयास करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपके लिए 27,  28 और 29 नवंबर किसी भी कार्य को करने के लिए अच्छा है  ।  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें ।सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

धनु राशि-

इस सप्ताह आपकी कुंडली के गोचर में वक्री गुरु अष्टम भाव में विराजमान हैं । इसके कारण आपके साथ छोटी-मोटी दुर्घटनाएं हो सकती है  । केतु के भाग्य भाव में होने  के कारण आपको भाग्य से कोई नुकसान नहीं होगा  ।  आपका व्यवसाय ठीक चलेगा । नौकरी में आपको इस सप्ताह किसी प्रकार का कोई कष्ट नहीं है  । भाई बहनों के साथ संबंध ठीक नहीं रह पाएंगे  ।  आपकी प्रतिष्ठा सामान्य रहेगी  ।  खर्चो पर कंट्रोल रहेगा  ।  कचहरी के कार्यों में आप सफल होंगे  ।  अगर आपका कोई मुकदमा कचहरी में पेंडिंग है तो उसको निपटने का प्रयास इसी सप्ताह में करें । इस सप्ताह आपके लिए 14 और 30 तारीख कार्यों को करने के लिए सफलता दायक हैं  ।   सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप  प्रतिदिन काले कुत्ते को तंदूर की रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

मकर राशि-

इस सप्ताह आपके पास धन आने का उत्तम योग है  ।  व्यापार में लाभ होगा जिससे आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी  । गजकेसरी योग के कारण इस सप्ताह आपका अपने जीवनसाथी के साथ संबंध अति उत्तम उत्तम रहेगा  ।  नए प्रेम संबंध बन सकते हैं और पुराने प्रेम संबंधों में स्थिति ठीक हो सकती है  ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक-ठाक रहेंगे  ।  आपके संतान को कष्ट हो सकता है  । आपका आपके जीवनसाथी का और माता-पिता जी का स्वास्थ्य सामान्य   रहेगा  ।आपके जीवन साथी के पेट में कष्ट हो सकता है  । इस सप्ताह आपके लिए 25 और 26 नवंबर किसी भी कार्य को करने के लिए उचित है  ।  24 तारीख को आपको सावधान रहकर कार्यों को करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप  प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

कुंभ राशि -

अगर आप अधिकारी या कर्मचारी है तो इस सप्ताह आपको अपने कार्यालय में  सहकर्मियों से और अपने बॉस से अच्छा सहयोग प्राप्त होगा  ।  आपका अगर स्थानांतरण होता है तो किसी अच्छे स्थान पर होगा  ।  अगर प्रमोशन ड्यू है तो वह भी हो सकता है  ।  अगर आप व्यवसायी हैं और आपका किसी कार्यालय में कार्य लंबित है तो उसके भी होने की संभावना अत्यधिक है । भाग्य से कोई विशेष लाभ नहीं मिल पाएगा  ।  मगर भाग्य से आपको कोई नुकसान भी नहीं होने वाला है  ।  आपके पेट में थोड़ी तकलीफ हो सकती है  ।  पेट की तकलीफ से सावधान रहें और समय-समय पर अपने शरीर का चेकअप करवाते रहे  ।  इस सप्ताह आपके लिए 27 , 28 और 29 तारीख कार्यों को करवाने के लिए  और करने के लिए फलदायक है  ।  25 और 26 तारीख को आपको सावधान रहकर कार्यों को करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन  शुक्रवार है ।

मीन राशि-

इस सप्ताह आपके  भाग्य में उछाल आने वाला है।आपके कई लंबित कार्य भाग्य के सहारे संपन्न हो जाएंगे  ।  परंतु आपको शेयर और लॉटरी में धन लगाने से परहेज करना चाहिए ।  दुर्घटनाओं से बचने का आपको निरंतर उपाय करते रहना चाहिए ।  कचहरी के कार्यों में सावधानी पूर्वक कार्य करना चाहिए  ।  भाई बहनों के साथ संबंध कम ठीक रहेंगे  । आपके कमर या गर्दन में दर्द हो सकता है ।  इस सप्ताह आपको अपने संतान से कम सहयोग प्राप्त होगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 24 और 30 नवंबर किसी भी कार्य को करने के लिए अनुकूल है । 27 ,28 और 29 नवंबर को आपके कार्यों को सावधान रहकर करना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव पंचाक्षर स्त्रोत का पाठ करें  । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

ध्यान दें कि यह सामान्य भविष्यवाणी है  । अगर आप व्यक्तिगत और सटीक भविष्वाणी जानना चाहते हैं तो आपको मुझसे दूरभाष पर या व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर अपनी कुंडली का विश्लेषण करवाना चाहिए । मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।


जय मां शारदा।

 निवेदक:-

पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता

प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ

साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 

सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004

मोबाइल नंबर :-8959594400

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें