सड़क हादसा: चार युवकों की मौत, दो सगे भाई : परिवार में छाया मातम ▪️विधायक बृज बिहारी पटेरिया ने मुलाकात की मृतक के परिजनों से

सड़क हादसा: चार युवकों की मौत, दो सगे भाई : परिवार में छाया मातम

▪️विधायक बृज बिहारी पटेरिया ने मुलाकात की मृतक के परिजनों से


तीनबत्ती न्यूज: 23 नवम्बर , 2025

सागर: सागर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार युवकों की मौत हो गई। इनमें दो सगे भाई और आपस में रिश्तेदार है। सड़क हादसे में यात्री बस ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। एक्सीडेंट सागर जिले रहली थाना इलाके के अनंतपुरा गांव के पास हुआ है।

_____________

हादसे का वीडियो देखने क्लिक करे

सागर: सड़क हादसा: #चार युवकों की मौत, दो सगे भाई : परिवार में छाया मातम

______________


बस की टक्कर में उछल कर गिरे सड़क पर युवक

बस की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार चारों युवक उछलकर सड़क किनारे जा गिरे। इनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस के अनुसार, बाइक सवार युवक अनंतपुरा गांव से सिमरिया हर्राखेड़ा की ओर जा रहे थे जबकि बस सिमरिया से होते हुए दमोह जा रही थी। ग्रामीणों के अनुसार, चारों भैंस को खोजने घर से निकले थे।




यह भी पढ़ें: Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 24 नवंबर से 30 नवंबर 2025 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

 हादसे में शिवम पिता रामचरण पाल (18), सत्यम पिता रामचरण पाल (17), प्राशू उर्फ प्रशांत पिता खुमान पाल (14) और उमेश पिता चेतू पाल (16) की मौत हो गई। हादसे का शिकार हुए सत्यम और शिवम सगे भाई थे। प्रशांत अपने परिवार का इकलौता बेटा था, उसकी एक बहन है। उमेश दो भाईयों में छोटा था।

यह भी पढ़ें,: Sagar: निगमायुक्त ने किया 3 व्यक्तियों केसागर में सड़क किनारे खुले में टायर रखने पर 50 हजार रुपए,भूसा रखने पर 10 हजार रुपए एवं मोहम्मदी चिकिन पर 10 हजार रुपए की चालानी कार्रवाई की

विधायक पहुंचे मिलने दुखी परिवार से



सड़क हादसे की सूचना मिलते ही बीजेपी के देवरी विधायक बृजबिहारी पटेरिया घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी। विधायक पटेरिया ने बताया कि वे बंडा में होने वाले मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे, लेकिन घटना की खबर मिलते ही वहीं से लौटकर मौके पर पहुंच गए।विधायक ने कहा कि एक ही परिवार के चार बच्चों की दर्दनाक मौत बेहद दुखद है। पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद की जाएगी। मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मृतकों के परिजनों को राहत राशि दिलाई जाएगी।


______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें