SAGAR : पुलिस आरक्षक देवेंद्र कुमार सुमन बने असिस्टेंट प्रोफेसर चयनित: MPPSC से हुए चयनित

SAGAR : पुलिस आरक्षक देवेंद्र कुमार सुमन बने असिस्टेंट प्रोफेसर चयनित: MPPSC से हुए चयनित


तीनबत्ती न्यूज: 09 नवंबर,2025

सागर। पुलिस विभाग में अपने अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा एवं समर्पण के लिए पहचाने जाने वाले यातायात थाना सागर में पदस्थ आरक्षक श्री देवेंद्र कुमार सुमन को एक और बड़ी उपलब्धि मिली है। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) द्वारा जारी चयन सूची में श्री सुमन का  सहायक प्राध्यापक (राजनीतिशास्त्र) पद के लिए चयनित हुआ है।

_____________

वीडियो देखने क्लिक करे

किसान का बेटा बना डिप्टी कलेक्टर, सुरखी पहुंचने पर नगरवासियों ने फूल-मालाओं से किया भव्य स्वागत

____________

देवेंद्र की यह उपलब्धि न केवल उनके व्यक्तिगत परिश्रम और लगन का परिणाम है, बल्कि इससे सागर पुलिस का मान एवं गौरव भी और अधिक बढ़ा है।श्री देवेंद्र सुमन ने पुलिस सेवा में रहते हुए अपनी ड्यूटी के साथ-साथ उच्च शिक्षा की तैयारी जारी रखी। कठिन परिस्थितियों, व्यस्त समय-सारणी एवं जिम्मेदारियों के बावजूद उन्होंने यह महत्वपूर्ण लक्ष्य हासिल किया, जो पुलिस विभाग एवं सभी युवा कर्मियों के लिए प्रेरणास्रोत है।

यह भी पढ़ेंSAGAR: गांव की बेटी भारती लोधी का MPPSC 2023 में चयन : ▪️संघर्ष ही जीवन है, बिना संघर्ष सफलता नहीं मिलती: सुश्री भारती लोधी

उनकी इस सफलता पर पुलिस अधीक्षक सागर  विकाश कुमार शाहवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श संजीव कुमार उइके, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  लोकेश कुमार सिन्हा, नगर पुलिस अधीक्षक सागर श्री ललित कश्यप तथा यातायात शाखा के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएँ दी।

यह भी पढ़ें: डॉ गौर विवि : राजनीति विज्ञान और लोक प्रशासन विभाग के चार विद्यार्थियों का MPPSC सहायक प्राध्यापक परीक्षा में चयन


इसके अलावा सहकर्मियों, मित्रों एवं शुभचिंतकों द्वारा भी उन्हें बधाइयाँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। श्री सुमन ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने अधिकारियों के मार्गदर्शन, परिवार के सहयोग तथा ईश्वर की कृपा को दिया। सागर पुलिस परिवार को उनके उज्ज्वल भविष्य पर गर्व है।

______________


 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें