SAGAR: सड़क हादसा: बोलेराे तीन ने मारी बाइक को टक्कर , तीन की मौत

SAGAR: सड़क हादसा:  बोलेराे तीन ने मारी बाइक को टक्कर , तीन की मौत


तीनबत्ती न्यूज: 30 नवम्बर,2025

सागर । मध्यप्रदेश के सागर जिले की ढाना पुलिस चौकी क्षेत्र में रहली रोड पर तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर में बाइक सवार तीन मजदूर उछलकर सड़क पर जा गिरे। घटना में गंभीर चोटें आने से तीनों की मौत हो गई। वहीं घटना में बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों का पंचनामा बनाकर अस्पताल पहुंचाया। रविवार को शवों का पोस्टमॉर्टम कराकर परिवार वालों को सौंप दिया गया।

यह भी पढ़ें: सागर कृषि उपज मंडी में भावांतर भुगतान योजना का फर्जी तरीके से लाभ लेने पर उत्तर प्रदेश के व्यापारी पर पुलिस कार्रवाई ▪️मंडी सचिव को निलंबित करने के लिए नोटिस जारी ▪️सोयाबीन के अवैध भंडारण पर 06 फर्मों के खिलाफ FIR

जानकारी के अनुसार, दीना अहिरवार (45) निवासी हर्रा, किशन अहिरवार (50) वार्ड क्रमांक-5 रहली और मथुरा (56) निवासी पथरिया दमोह सागर के साबूलाल मार्केट इलाके में भवन निर्माण का कार्य कर रहे थे। शनिवार शाम काम खत्म करने के बाद तीनों बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे। तभी रहली रोड पर ढाना के पास सामने से आ रही बोलेरो क्रमांक एमपी 15 सीए 8033 ने बाइक को टक्कर मार दी।

----------------

यह भी पढ़ेंSAGAR: जमीनी विवाद : मा के सामने दो बेटो की हत्या : बड़े पिता ने मारे चाकू

-----------------------

टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार तीनों मजदूर सड़क पर जा गिरे। हादसे में तीनों मजदूरों की मौत हो गई।हादसे के दौरान बाइक को टक्कर मारने के बाद बोलेरो अनियंत्रित हुई और पलट गई। दुर्घटना में बोलेरो में सवार लोग भी घायल हुए हैं। हालांकि बोलेरो सवार घटना के बाद मौके से भाग गए।मामले की सूचना पर ढाना चौकी पुलिस बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज पहुंची। मामला दर्ज कर घटना के कारणों की जांच कर रही है।

______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें