SAGAR: पौने चार साल के सरवाग्य सिंह ने शतरंज में बनाई पूरी दुनिया में पहचान : मिली अंतरराष्ट्रीय रेटिंग

SAGAR: पौने चार साल के सरवाग्य सिंह ने शतरंज में बनाई पूरी दुनिया में पहचान : मिली अंतरराष्ट्रीय रेटिंग


तीनबत्ती न्यूज: 30 नवंबर ,2025

सागर : कलेक्टर संदीप जी आर के द्वारा जिले में पद भार ग्रहण करने के बाद चैस शतरंज अभियान शुरू किया गया जिसके माध्यम से विद्यालयों में विशेष प्रशिक्षण आयोजित शुरू कराए गए एवं जन जागरूकता अभियान भी विद्यालयों में शुरू किए गए। कलेक्टर श्री संदीप जी आर के द्वारा लगातार विद्यालयों में शिक्षा के साथ-साथ सर्वांगीण विकास के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। कलेक्टर के प्रयास का असर आज उस समय देखने मिला जब सागर मध्यप्रदेश का तीन वर्षीय चमत्कारी बालक सरवाग्य सिंह कुशवाहा पिता सिद्धार्थ सिंह ने 3 साल की उम्र में ही दुनिया में अपनी पहचान स्थापित की।अब सरवाग्य दुनिया के सबसे कम उम्र के अंतरराष्ट्रीय रेटेड शतरंज खिलाड़ी बन गए हैं!


अंतरराष्ट्रीय रेटिंग मिली

केवल 3 साल 7 महीने 20 दिन की उम्र में उन्होंने FIDE Rating – 1572 प्राप्त कर एक ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की है। उन्होंने शतरंज की शुरुआत District Chess Association, Sagar में की। जहाँ नियमित अभ्यास, अनुशासन और कठिन मेहनत नेउनकी प्रतिभा को बहुत तेजी से निखारा। सरवाग्य सिंह कुशवाहा की इस सफलता पर कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। 


उनकी सफलता के पीछे कोच 

District Chess Association, Sagar के कोच नितिन चौरसिया के प्रशिक्षण ने सरवाग्य को मजबूत नींव और उच्च स्तर की समझ दी। राष्ट्रीय प्रशिक्षक आकाश पायसी जिन्होंने तकनीकी शिक्षा और गहरी समझ से सरवाग्य की क्षमताओं को और बढ़ाया।माता-पिता – सिद्धार्थ सिंह कुशवाहा और नेहा सिंह कुशवाहा जिनके समर्पण, समय और निरंतर मेहनत ने सरवाग्य के सपनों को उड़ान दी। घर का वातावरण, उनका सहयोग और प्रोत्साहन इस सफर में सबसे बड़ा आधार रहा।


______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें