सागर के युवा पारंग शुक्ला को मानव एवं पशु सेवा के लिए अटल अलंकरण सम्मान उपराष्ट्रपति द्वारा दिया जाएगा इंदौर में अटल जी की 100 वीं जन्म जयंती पर शून्य से शतक कार्यक्रम 21दिसंबर को

 सागर के युवा पारंग शुक्ला को मानव एवं पशु सेवा के लिए अटल अलंकरण सम्मान उपराष्ट्रपति द्वारा दिया जाएगा इंदौर में

अटल जी की 100 वीं जन्म जयंती पर शून्य से शतक कार्यक्रम 21दिसंबर को



 तीनबत्ती न्यूज: 19 दिसंबर, 2025

सागर/इंदौर। देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं राजनीति में सुचिता के प्रतीक स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के 100 वें जन्म जयंती वर्ष के मौके पर इंदौर में 21 दिसंबर को एक कार्यक्रम शून्य से शतक का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में देश के उपराष्ट्रपति, प्रदेश के राज्यपाल और मुख्यमंत्री भाग लेंगे। इस कार्यक्रम में चार विद्वानों को अटल अलंकरण से अलंकृत किया जाएगा। इनमें सागरके पशुसेवक पारंग शुक्ला भी शामिल है। 

युवा पशु सेवक पारंग शुक्ला और उनकी टीम पिछले कई सालों से पशुओं और लाचार और बीमार लोगों की सेवा और इलाज के लिए कार्य कर रही है। इस टीम ने कई ऐसे मरीजों की सेवा की जिनकी शारीरिक हालत सड़ने और बदबूदार हो गए थे। उनको इलाज की बेहतर व्यवस्थाएं कराई और स्वस्थ हालत में लाया। पारंग शुक्ला और वासु चौबे की टीम को कई जगह सम्मानित भी कियाजा चुका है।  


इंदौर में होगा सम्मान 

पिछले दिनों इंदौर में अटल फाउंडेशन की ओर से आयोजित पत्रकार वार्ता में सांसद शंकर लालवानी एवं फाउंडेशन की अध्यक्ष माला वाजपेयी तिवारी ने बताया कि स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के 100 वें जन्म जयंती वर्ष के मौके पर पूरे वर्ष देश भर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में अब वर्ष समाप्त होने से पूर्व 21 दिसंबर को डेली कॉलेज के धीरूभाई अंबानी सभागृह में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। शून्य से शतक के रूप में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए देश के उपराष्ट्रपति सी पी राधाकृष्णन, राज्यपाल मंगू भाई पटेल और प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इंदौर आ रहे हैं।

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन 21 दिसंबर को दोपहर 3:00 बजे किया गया है। इस कार्यक्रम में बीएसएफ के बैंड के द्वारा वंदे मातरम की प्रस्तुति दी जाएगी। इस अवसर पर प्रसिद्ध कवि सत्यनारायण सत्तन, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. सत्यनारायण जटिया, भारतीय क्रिकेट टीम चयन समिति के पूर्व चयनकर्ता संजय जगदाले और सागर के पारंग शुक्ला को अटल अलंकरण से अलंकृत किया जाएगा। इस अवसर पर अटलजी के जीवन पर केंद्रित एक लघु फिल्म का प्रदर्शन भी होगा। अटल जी से जुड़े संस्मरणों पर आधारित किताब के तीसरे एडिशन सदा अटल महा ग्रंथ के कवर पेज का लोकार्पण भी किया जाएगा। इस कार्यक्रम में लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष सुमित्रा महाजन सहित कई राज्यों के मंत्री और सांसद भी भाग लेंगे।

______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें