योग से शक्ति ,विश्वास, निरोगी काया के साथ मिलता है नया जीवन : संत पूज्य श्री रविशंकर जी महाराज ,रावतपुरा सरकार ▪️योग निकेतन योग प्रशिक्षण संस्थान सागर का 55 वा वार्षिक स्थापना समारोह संपन्न

योग से शक्ति ,विश्वास, निरोगी काया के साथ मिलता है नया जीवन : संत पूज्य श्री रविशंकर जी महाराज ,रावतपुरा सरकार

▪️योग निकेतन योग प्रशिक्षण संस्थान सागर का 55 वा वार्षिक स्थापना समारोह संपन्न


तीनबत्ती न्यूज: 08 दिसंबर, 2025

सागर: योग निकेतन योग प्रशिक्षण धाम के 55 वे वार्षिक स्थापना दिवस समारोह के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि प्रसिद्ध संत पूज्य श्री रविशंकर जी महाराज ,रावतपुरा सरकार ने कहा कि योग हमें निरोग रखता है। योग परंपरा हमें शांति शक्ति, विश्वास और नया जीवन देता है। हम सभी को योग परंपरा से जुड़ना चाहिए ।  हमें सुबह ध्यान योग आदि करनाचाहिते और सात्विक जीवन व्यतीत करना चाहिए। इस अवसर पर श्री रावतपुरा सरकार ने संस्थान के संस्थापक और योगाचार्य श्री विष्णु आर्य के जन्मदिन पर शाल श्री फल भेंटकर आशीर्वाद दिया।

____________________

खबर का वीडियो देखने क्लिक करे

योग से शक्ति ,विश्वास, निरोगी काया के साथ मिलता है नया जीवन : संत पूज्य श्री रविशंकर जी महाराज ▪️योग निकेतन योग प्रशिक्षण संस्थान सागर का 55 वा वार्षिक स्थापना समारोह संपन्न

__________________







श्री रावतपुरा सरकार ने कहा कि वैसे तो योग संतो की विद्या मानी जाती है। लेकिन सांसारिक जीवन में भी योग परंपरा का उतना ही महत्व है। उन्होंने कहा कि योगाचार्य विष्णु आर्य लंबे समय से योग से जुड़े है। मुझसे भी लंबे समय से जुड़े है। हमारे संस्थानों में योग के कार्यक्रम करते है। उनको मेरा आशीर्वाद है। महाराज जी ने बताया कि योग धाम में श्री राजराजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी की पूजा हवन होता है। इसको करना चाहिए। इससे सुखशांति और समृद्धि आती है। सभी को वैदिक मंत्रों का विधिवत जप आदि करना चाहिए।








संस्थान ने 55 सालों में कई मुकाम हासिल किए

इस मौके पर संस्थान के संस्थापक योगाचार्य विष्णु आर्य ने बताया कि योग संस्थान ने पिछले 55 सालों में कई मुकाम हासिल किए है। योग निकेतन ऐसा संस्थान बना है जो खुद की जमीन पर निर्मित है और नियमित कार्यक्रम संचालित होते है। बुंदेलखंड अंचल का एकमात्र सबसे पुराना संस्थान है। उन्होंने कहा कि योग पद्धति से हमारे शारीरिक ,मानसिक और आध्यात्मिक उन्नति संभव है।





दो दिवसीय कार्यक्रम में हवन पूजन

कार्यक्रम में संस्थान की ओर से संत श्री रावतपुरा सरकार का स्वागत भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी, बीजेपी नेता सुशील तिवारी, अध्यक्ष रामनारायण यादव और कार्यक्रम संयोजक सुबोध आर्य  और अमित गुप्ता ने किया। स्थापना दिवस पर योग निकेतन में  दो दिवसीय आयोजनमें सर्व भौतिक उन्नति के लिए श्री राजराजेश्वरी त्रिपुरा सुंदरी देवी श्री यंत्र का अभिषेक एवं कुमकुम से सहस्त्र अर्चन और दूसरे दिन श्री लक्ष्मी नारायण का अभिषेक, श्री सूक्त, गायत्री मंत्र, महामृत्युंजय मंत्र से हवन, पूर्ण आहुती हुई।




ये हुए शामिल

कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष क्संयाआम तिवारी, भाजपा नेता सुशील तिवारी, सुरेंद्र सुहाने, विनोद आर्य, सस्थान संस्था के शिक्षक अमित गुप्ता, बी डी,साहू , साहित्यकार महेश दत्त त्रिपाठी, रविन्द्र सिलाकारी,  रत्नेश रावत,सुशील तिवारी, सदस्य जिला योग समिति सागर, कार्यक्रम संयोजक सुबोधआर्य , रविशंकर स्कूल के प्राचार्य  महेंद्र प्रताप तिवारी, गायत्री परिवार के डा आर एन यादव, हरिसिंह ठाकुर , सुरेंद्र चौबे, अधिवक्ता कल्याण सिंह दांगी,  रामस्वरूप आठ्या, डा दशरथ मालवीय ,महेश नेमा, राजेश जड़िया ,संजय पाठक ,महेश साहू, पी, एल  सोनी,  मनोहर सोनी ,बाला नेमा , रामकिशन कोरी, संदीप सोनी सदस्य जिला योग आयोग,विनोद कुमार सोनी  ,आरती ताम्रकार योग टीचर आई , पी , एस, स्कूल, ज्योति शर्मा, दिलीप साहू सर,भूपेंद्र राठौर, संजय रावत, सुंदर लाल बचकेया, रिछारिया जी, भूपेंद्र पराशर, आकाश पटेल रियल कोचिंग क्लासेस,  मनोहर लाल सोनी, नंदकिशोर नामदेव,सविता मेहता, ज्योति आर्य, अल्का आर्य , निर्मला ठाकुर, मुन्ना लाल जैन, सुशील राधाचरण तिवारी, विष्णु खटीक, अंशुल गुप्ता,  बेनीप्रसाद कोरी, पूजा पटेल, कमलेश नामदेव, देवी सिंह लोधी,आदि ने सभी योग प्रेमियों से कार्यक्रम में शामिल हुए।

______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें