आगामी 8 जनवरी को सीएम डा. मोहन यादव खुरई की विशेष परंपरा से ऐतिहासिक स्वागत होगा: पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह
▪️फूल मालाओं की जगह शिक्षण सामग्री, कंबलों से स्वागत कराया, एकत्रित सामग्री स्कूली बच्चों और गरीबों में बांट दी
तीनबत्ती न्यूज: 22 दिसंबर, 2025
खुरई। प्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव के आगामी 8 जनवरी का खुरई दौरा लगभग साढ़े तीन घंटे का होगा जिसमें उनका एतिहासिक स्वागत किया जाएगा। मुख्यमंत्री जी हेलीपेड से नेहरू स्टेडियम स्थित सभास्थल तक रैली के रूप में पहुंचेंगे। यह जानकारी पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री डा यादव के खुरई आगमन की तैयारियों हेतु आयोजित बैठकों में दी। पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने फूल मालाओं, पुष्प गुच्छों, शाल आदि से स्वागत करवाना बंद करके उसके एवज में बच्चों की शिक्षण सामग्री, गरीबों को कंबल,फल आदि सामग्री से स्वागत कराने की परंपरा की खुरई में आज शुरुआत कर दी जिसके तहत हुए पहले ही आयोजन में स्वागत कर्ताओं की ओर से लगभग 50 हजार की शिक्षण सामग्री, कंबल आदि सामान मंच पर एकत्रित हुआ जिसे उन्होंने स्कूली बच्चों और गरीब महिलाओं के बीच मौके पर ही वितरित कर दिया।
पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने यहां आयोजित सांसद खेल महोत्सव के विकासखण्ड खंड स्तरीय समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे, साथ ही उन्होंने जनपद पंचायत कार्यालय में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की तथा नगरपालिका सभाकक्ष में पार्षदों की बैठक ली। उनकी ओर से स्वागत परंपरा में उक्त बदलाव की सूचना विधानसभा क्षेत्र में पूर्व में प्रेषित कर दी गई थी।
मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी बैठक में पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने जनप्रतिनिधियों से कहा कि मुख्यमंत्री जी का कार्यक्रम 11 बजे आरंभ हो जाएगा। मुख्यमंत्री डा मोहन यादव गल्लामंडी के नजदीक स्थित मैदान में बने हेलीपेड पर उतरेंगे जहां से रैली के रूप में नगर के श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड, महाकाली, झंडा चौक होते हुए सभास्थल पहुंचेंगे। नगर के मुख्य मार्गों पर खुरई की परंपरा के अनुसार मुख्यमंत्री जी का भव्य और एतिहासिक स्वागत किया जाएगा। उन्होंने सभी पार्षदों से अपने वार्डों में कार्यक्रम की सूचना एवं स्वागत के फ्लेक्स , दीवार लेखन आदि के साथ सभी को स्वागत और सूचित करने का काम प्रारंभ करें।
पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों से बैठक में कहा कि खुरई विधानसभा क्षेत्र में चल रहे अपने विभाग से संबंधित ऐसे सभी विकास कार्यों की सूची बना कर एसडीएम श्री मनोज चौरसिया के पास प्रस्तुत करें। जो भी कार्य पूर्णता की ओर हैं उन्हें 15 दिवस के भीतर पूर्ण करते हुए लोकार्पण सूची में शामिल करें। साथ ही जो कार्य स्वीकृत हैं उनकी शासकीय प्रक्रिया पूर्ण करते हुए भूमिपूजन हेतु प्रस्तावित करें। हितग्राही मूलक योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को योजनाओं के लाभ दिलाने हेतु सूचीबद्ध करें। उन्होंने कहा कि खुरई विधानसभा क्षेत्र के सभी नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्यमंत्री डा मोहन यादव जी के आगमन का विभिन्न माध्यमों से प्रचार प्रसार सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि आगे से किसी भी सरकारी कार्यक्रम में बाहर से आने वाले मुख्य अतिथियों यथा मुख्यमंत्री जी के स्वागत कार्यक्रमों में ही फूल मालाओं, पुष्प गुच्छों आदि का उपयोग किया जाए, मेरे स्वागत के लिए फूलमालाओं, पुष्प गुच्छों, पटाखों आदि के स्थान पर चंदन तिलक से ही स्वागत किया जाए। उन्होंने कहा कि इससे फिजूलखर्ची रुकेगी और स्वागत में खर्च हो रहे धन का सदुपयोग जनकल्याण में किया जा सकेगा।
सांसद खेल महोत्सव के पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह को संबोधित किया
बैठकों के पूर्व पं केसी शर्मा स्कूल प्रांगण में आयोजित विकासखंड स्तरीय सांसद खेल महोत्सव प्रतिस्पर्धा के पुरस्कार वितरण समारोह में उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए पूर्व गृहमंत्री खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि यदि आप लक्षित, संकल्पित होकर परिश्रम कर रहे हैं तो शिक्षा के अलावा खेलों जैसी विधाओं में भी अपना शानदार कैरियर बना सकते हैं। खुरई विधानसभा क्षेत्र में खेल सुविधाओं के क्षेत्र में योजनाबद्ध तरीके से कार्य हुआ है जिससे यहां खेल प्रतिभाओं का प्रदर्शन बेहतर हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की पहल पर सभी संसदीय क्षेत्रों में आयोजित सांसद खे महोत्सव में खुरई विधानसभा क्षेत्र के प्रतिभागियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए अनेक खेलों में प्रथम स्थान प्राप्त किए हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों में प्रतिभा होती है लेकिन उस प्रतिभा को निखारने और बड़े स्तर की प्रतियोगिताओं तक पहुंचाने के लिए अच्छी खेल सुविधाओं, स्टेडियमों की व्यवस्था करने का काम खुरई विधानसभा क्षेत्र में योजनाबद्ध ढंग से संकल्पित होकर किया है।
उन्होंने जानकारी दी कि खुरई के आडिटोरियम के निकट 18 करोड़ की लागत से राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के अनुरूप तरण ताल एवं वाटर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का निर्माण मार्च तक पूरा हो जाएगा। गूलर रोड पर बन रहा आधुनिक खेल सुविधाओं से युक्त स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का निर्माण कार्य भी जल्दी ही संपन्न हो जाएगा। खुरई में पिछले आठ सालों में ही अनेक इंडोर व आउटडोर स्टेडियमों, बेडमिंटन कोर्टों, अनेक जिमों का निर्माण किया गया है। लगातार खेल स्पर्धाओं के कारण यहां खेलों के लिए अनुकूल प्रतिस्पर्धी वातावरण बना है। खुरई की एक बेटी जयश्री पंत को झारखंड में राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में भेजा गया है जिसे उन्होंने व्यक्तिगत रूप से 25 हजार की प्रोत्साहन राशि दी है। पूर्व गृह मंत्री एवं खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह इस अवसर पर 9 खेलों के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए। खेल महोत्सव के मंच पर स्वागत के लिए फूल मालाओं के स्थान पर एकत्रित हुए कापी, पेन, कंपासबाक्स, वाटर बाटल आदि शिक्षण सामग्री को पं केबी शर्मा स्कूल प्रांगण में ही बच्चों को वितरित कर दिया गया। एकत्रित हुए कंबलों को नगर की गरीब महिलाओं को वितरित कर दिया गया। उनके इस कदम की नगरवासियों ने सराहनीय की और यह चर्चा का विषय बना रहा।
कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नन्हीं बाई, जनपद अध्यक्ष जमना प्रसाद अहिरवार,एसडीएम मनोज चौरसिया,मंडल भाजपा अध्यक्ष राजपाल सिंह व रवीन्द्र सिंह, सभी पार्षद, भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता, प्राचार्य, शिक्षकगण, खेल शिक्षक, बड़ी संख्या में खिलाड़ी, स्कूली छात्र - छात्राएं उपस्थित रहे।








कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें