Sagar News: मेडिकल स्टोर्स का किया निरीक्षण :कमियां मिली, होंगे नोटिस जारी : औषधि प्रशासन की कार्रवाई

Sagar News: मेडिकल स्टोर्स का किया निरीक्षण :कमियां मिली,  होंगे नोटिस जारी : औषधि प्रशासन की कार्रवाई



तीनबत्ती न्यूज:  29 दिसंबर 2025 
सागर: कलेक्टर श्री संदीप जी आर के निर्देशन में औषधि प्रशासन विभाग द्वारा सागर जिले के गढ़ाकोटा क्षेत्र में औषधि विक्रय प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया।

इनका हुआ निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान गढ़ाकोटा स्थित तनवीर मेडिकल में बिल बुक उपलब्ध पाई गई, परंतु नियमानुसार संधारित नहीं पाई गई। इसी प्रकार दवाई दोस्त मेडिकल स्टोर में भी बिल बुक पाई गई, किंतु नियमों के अनुरूप संधारित नहीं की गई, साथ ही शेड्यूल-H1 रजिस्टर भी उपलब्ध नहीं पाया गया। गढ़ाकोटा के ग्राम परासिया में स्थित दुर्गा मेडिकल स्टोर के निरीक्षण में शेड्यूल-H1 रजिस्टर एवं केस मेमो संधारित नहीं पाए गए। वहीं ग्राम परासिया के ही अशोक मेडिकल स्टोर से PHENSYDYL DX कफ सिरप के क्रय-विक्रय से संबंधित अभिलेख प्रस्तुत करने हेतु निर्देश दिए गए हैं।

मेडिकल स्टोर्स मिले बंद

निरीक्षण के दौरान कुछ मेडिकल स्टोर्स मौके पर बंद पाए गए, जिनमें कटारे मेडिकल स्टोर, पलक मेडिकल स्टोर, श्री हरदेव मेडिकल स्टोर, श्री राम मेडिकल एवं नायक मेडिकल शामिल हैं। उक्त प्रतिष्ठानों को नियमानुसार नोटिस जारी किए जा रहे हैं।

इसके अतिरिक्त समस्त मेडिकल स्टोर्स संचालकों को निर्देशित किया गया कि बिना बिल के कोई भी शेड्यूल दवाओ का क्रय विक्रय न करें, एक्सपायरी दवाइयाँ काउंटर पर न रखें, फिजिशियन सैंपल काउंटर पर न रखें, 4 वर्ष से कम आयु के बच्चों को बिना चिकित्सकीय सलाह के कोई भी कफ सिरप विक्रय न करें। उक्त समस्त कार्यवाही का प्रतिवेदन बनाकर वरिष्ठ अधिकारियों को प्रेषित किया जा रहा है। औषधि प्रशासन द्वारा जनहित में इस प्रकार की निरीक्षण कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रखी जाएगी।

______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

  


 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें