Sagar News: सोशल मीडिया पर व्यूज बढ़ाने पोस्ट किया खुद की आत्महत्या करने का वीडियो : पुलिस ने की कार्रवाई : जहरीली दवाई की जगह था doodh
तीनबत्ती न्यूज: 19 दिसंबर 2025
-----------------
वीडियो देखने क्लिक करे
-----------------------------
सायबर कंट्रोल को मिली सूचना
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस खुरई सचिन परते के नेतृत्व में थाना बांदरी पुलिस को दिनांक 18.दिसंबर 2025 को साइबर कंट्रोल से सूचना प्राप्त हुई कि संजय पिता कमलेश विश्वकर्मा, निवासी रजवांस, थाना बांदरी द्वारा स्वयं के द्वारा जहरीला पदार्थ सेवन कर आत्महत्या करने का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है।
पुलिस हुई अलर्ट
सूचना की गंभीरता को देखते हुए थाना बांदरी पुलिस ने तत्परता एवं संवेदनशीलता दिखाते हुए तत्काल कार्यवाही की और मौके पर पहुंचकर संबंधित व्यक्ति से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान संजय विश्वकर्मा ने स्वीकार किया कि उसने सोशल मीडिया पर लाइक एवं व्यू बढ़ाने के उद्देश्य से कीटनाशक की खाली व साफ डिब्बी में गाय का दूध भरकर पीने का वीडियो बनाया एवं उसे जहरीला पदार्थ सेवन दर्शाते हुए सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था। तथ्यों की पुष्टि एवं स्वास्थ्य परीक्षण हेतु पुलिस द्वारा संजय विश्वकर्मा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) मालथोन ले जाया गया, जहां उपस्थित चिकित्सक द्वारा परीक्षण उपरांत उसे पूर्णतः स्वस्थ घोषित किया गया।
सोशल मीडिया पर फैलाया गया वीडियो पूर्णतः भ्रामक, तथ्यहीन एवं जनमानस में भय उत्पन्न करने वाला था, जिस पर पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
उल्लेखनीय भूमिका
उक्त त्वरित एवं सराहनीय कार्यवाही में उप निरीक्षक गनपत सिंह बुंदेला, प्रधान आरक्षक जोगेन्द्र राजपूत,प्रधान आरक्षक दीपक शुक्ला,प्रधान आरक्षक हेतराम,प्रधान आरक्षक सौरभ रैकवार,आरक्षक अरविंद एवं आरक्षक रामप्रसाद ।की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
पुलिस की आमजन से अपील
सागर पुलिस सभी नागरिकों से अपील करती है कि सोशल मीडिया पर भ्रामक, झूठी या सनसनीखेज पोस्ट न करें। इस प्रकार की पोस्ट से आपका एवं अन्य लोगों का जीवन खतरे में पड़ सकता है।सोशल मीडिया का दुरुपयोग करने पर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध दंडात्मक एवं वैधानिक कार्यवाही की जा सकती है।
______________



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें