बेबस नदी पर नहाने गए चार दोस्त डूबे: रेस्क्यू जारी : पांच दोस्त गए थे नहाने : विधायक प्रदीप लारिया और निगमाध्यक्ष वृंदावन अहिरवार पहुंचे मौके पर

बेबस नदी पर नहाने गए चार  डूबे: रेस्क्यू जारी : पांच दोस्त गए थे नहाने : विधायक प्रदीप लारिया और निगमाध्यक्ष वृंदावन अहिरवार पहुंचे मौके पर


तीनबत्ती न्यूज : 08 अगस्त ,2025

सागर । रक्षाबंधन पर्व से एक दिन पहले सागर जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। शुक्रवार शाम सानौधा थाना क्षेत्र के ग्राम रिछावर के पास बेबस नदी में नहाते समय चार युवक बह गए। पांच दोस्त एक साथ नहाने के लिए नदी में उतरे थे। इनमें से चार नदी के तेज बहाव में बह गए। मौके पर विधायक प्रदीप लारिया, निगमाध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, एसडीएम रोहित वर्मा तहसीलदार संदीप तिवारी नायब तहसीलदार संगीता सिंह , थानाप्रभारी भरत सिंह आदि पहुंचे। मौके पर पुलिस, ग्रामीण और एसडीआरएफ की टीमें सर्च ऑपरेशन में जुटी हुई हैं। प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद है। देर रात तक रेस्क्यू जारी रहा।

__________

वीडियो देखने क्लिक करे : बेबस नदी पर नहाने गए चार दोस्त डूबे: रेस्क्यू जारी 

________


एक साथ गहरे पानी में चले गए

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पांच दोस्त पिकनिक  मनाने के लिए बेबस नदी के रिछावर घाट पर पहुंचे थे। नहाते समय सभी चार युवक अचानक गहरे पानी में चले गए और देखते ही देखते डूब गए। घाट पर मौजूद लोगों ने उन्हें डूबता देखा तो शोर मचाया, लेकिन तब तक वे पानी में समा चुके थे। घटना की सूचना मिलते ही सानोधा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। 

डूबने वाले तीन सागर और एक रिछावर का

नदी में डूबने वालों में तीन सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र के है। एक रिछावर का है। पुलिस के मुताबिक निखिल अहिरवार पिता श्री महेंद्र अहिरवार रिछावर उम्र 22 साल, सुनीत मूलचंद लडिया खुशीपुरा मोती नगर उम्र 23 साल, सनी रमेश अहिरवार उम्र 22 साल खुशीपुरा मोती नगर और  राज साहब अहिरवार खुशीपुरा मोती नगर उम्र 22 साल है।  अभिषेक अहिरवार पिता सुनील अहिरवार खुशीपुरा सागर द्वारा सूचना दी गई।  स्थानीय लोगों ने कहा कि बेबस नदी के इस घाट पर पहले भी हादसे हो चुके हैं, लेकिन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम अब तक नहीं किए गए हैं।



युवकों की सर्चिंग जारी : एएसपी लोकेश सिन्हा

एएसपी लोकेश सिन्हा  ने बताया कि प्राथमिक जानकारी के अनुसार, 5 लड़के नदी किनारे घूमने गए थे। उनमें से 4 नदी में उतरे और वे डूब गए। एक अभिषेक नाम का लड़का सुरक्षित है। पुलिस और एसडीआरएफ टीम लगातार सर्चिग में जुटी है। 

मौके पर पहुंचे नरयावली विधानसभा के बीजेपी विधायक प्रदीप लारिया ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही यहां आया। युवकों की तलाश की जा रही है। NDRF की टीम भी आई है। 


______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे






मरणासन्न गर्भवती की जान बचा कर बीएमसी के चिकित्सकों ने गरीबों में विश्वास पैदा किया : पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह

मरणासन्न गर्भवती की जान बचा कर बीएमसी के चिकित्सकों ने गरीबों में विश्वास पैदा किया : पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह


तीनबत्ती न्यूज: 08 अगस्त ,2025

सागर। बुंदेलखंड मेडीकल कॉलेज के चिकित्सकों की टीम ने गंभीर और मरणासन्न स्थिति में पहुंची गर्भवती महिला का वेंटीलेटर पर होने की हालत में आपरेशन करके उसकी जान बचाई है उसके लिए मैं पूरे सागर जिले की ओर से चिकित्सकों की टीम का अभिनंदन करता हूं। इस सुखद घटना से गरीब वर्ग में विश्वास पैदा हुआ है कि बुंदेलखंड मेडीकल कॉलेज में अच्छा इलाज होता है, यहां के डॉक्टर सेवाभावी हैं और यहां उपचार की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हैं। यह उद्गार पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने बुंदेलखंड मेडीकल कॉलेज के चिकित्सकों के सम्मान समारोह में व्यक्त किए। 

यह भी पढ़ेबीएमसी: मौत की कगार पर पहुंची गर्भवती महिला की बचाई जान ▪️पहली बार वेंटीलेटर पर पड़े मरीज का किया गया ऑपरेशन। ▪️पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने की सराहना: मेडिकल टीम का करेंगे सम्मान

पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह द्वारा बीएमसी में आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि साहस, कुशलता और मानवीयता के साथ उपचार देकर एक गर्भवती महिला को मौत के मुंह से खींच लाने का प्रसंग बुंदेलखंड मेडीकल कॉलेज की प्रमाणिकता का संदेश देती है। इसमें अपना योगदान देने वाले डॉक्टर्स कह सकते हैं कि हमने अपने धर्म का पालन किया है लेकिन समाज में इसका संदेश जाना चाहिए कि बीएमसी के डॉक्टर्स कितनी मानवीयता के साथ अपना काम कर रहे हैं। समाज के हम सभी जनप्रतिनिधियों, अन्य समाजसेवियों की जिम्मेदारी है कि जब भी समाज में कोई इस तरह की उल्लेखनीय और अच्छा काम करे तो उसको सम्मानित किया जाए। उन्होंने कहा कि इस एप्रिसिएशन से बेहतर से बेहर काम करने की भावना को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने नये चिकित्सकों से कहा कि डॉक्टर तो बहुत होते हैं सबकी डिग्रियां होती हैं लेकिन यश उन्हीं के हाथ में होता है जो मानवीय गुणों से भरे होते हैं। जब हाथ में यश आ जाता है तो जिस भी मरीज को हाथ लगाएंगे उसका जीवन बच जाता है। उन्होंने कहा कि समाज में आज भी धारणा है कि जहां डॉक्टर है वहां उम्मीद है, जहां उम्मीद है वहां जीवन है। डॉक्टर आज भी समाज के सच्चे नायक हैं।


पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि चिकित्सकों की टीम और बीएमसी के डीन, अधीक्षक व सह अधीक्षक को धन्यवाद देने के साथ साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, उपमुख्यमंत्री डॉ राजेन्द्र शुक्ल का भी मैं धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने बीएमसी को अच्छी से अच्छी सुविधाएं व टेक्नोलॉजी देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि मेरा बुंदेलखंड मेडीकल कॉलेज से भावनात्मक संबंध रहा है। मैंने सागर में मेडीकल कॉलेज की मांग को लेकर कांग्रेस सरकार के समय आंदोलन किया था। तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह ने मुझ पर एक दिन में 36 एफआईआर दर्ज की थीं और मुझे 11 महीनों तक प्रदेश की छह अलग अलग जेलों में रखा गया। तीसरे चरण में मैंने सांसद रहते हुए बुंदेलखंड मेडीकल कॉलेज की मान्यता को लेकर दिल्ली में बुंदेलखंड के सभी विधायकों के साथ मेडीकल कौंसिल आफ इंडिया के सामने धरना दिया। तब मेडीकल कॉलेज को मेडीकल काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता मिली।


बाद आठवां मेडीकल कॉलेज सागर में बना। उसके बाद भाजपा सरकार के दौरान ही 22 वर्षों में 18 मेडीकल कॉलेज खोले गए। अब तो प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के निर्णय से देश के हर जिले में मेडीकल कॉलेज बन रहे है। पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि जितनी अच्छी सुविधाएं यहां होंगी उतना ही अधिक लाभ गरीबों को मिलेगा। मानवीय चिकित्सा सेवा के उदाहरण के रूप में पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने  स्व डॉ. पीके धगट साहब का उल्लेख किया जो परिजनों को एक बंगला पान लाने का कह कर गरीब मरीजों का बड़े से बड़ा सफल आपरेशन कर देते थे।  


बीएमसी के अधिष्ठाता डॉ प्रमेंद्र सिंह ठाकुर ने महिला की जीवन रक्षा की चर्चित घटना की पूरी जानकारी समारोह में दी। उन्होंने बताया कि वेंटीलेटर लगे होने की स्थिति में बड़े आपरेशन का निर्णय लेने के कम ही अवसर चिकित्सा जगत में रिकार्ड हुए हैं। यह निर्णय लेने में जोखिम था क्योंकि यदि कोई अनहोनी हो जाती तो इन्हीं चिकित्सकों की आलोचना होती। लेकिन इससे भयभीत न हो कर चिकित्सकों की टीम ने साहस पूर्वक फैसला लेकर इस क्रिटिकल केस में सफलता अर्जित कर ली। 

इनका हुआ सम्मान 

पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने समारोह में महिला की प्राण रक्षा करने वाली चिकित्सकीय टीम में शामिल बीएमसी के स्त्री रोग विभागाध्यक्ष डॉ शीला जैन, डॉ प्रियंका पटेल, सहायक प्राध्यापक स्त्री रोग विभाग, डॉ टी वर्षा  निश्चेतना विभाग, डॉ मोहम्मद इल्यास, डॉ अजय सिंह सहायक प्राध्यापक निश्चेतना विभाग, डॉ अभय सिंह राघव निश्चेतना विभाग, स्टाफ नर्स ज्योति उमरे, सोनिया मसीह का स्वागत पुष्प गुच्छ,शाल श्रीफल और प्रशस्ति-पत्र से किया। उपस्थित वरिष्ठ चिकित्सकों में डीन डॉ प्रमेंद्र सिंह ठाकुर, अधीक्षक डॉ राजेश जैन, सह अधीक्षक डॉ एसबी सिंह, डॉ रीमा गोस्वामी ईएनटी विभागाध्यक्ष, डॉ अमरनाथ गुप्ता पीएसएम, डॉ सुनील सक्सेना सर्जरी विभागाध्यक्ष, डॉ शालिनी हजेला शिशु रोग विभागाध्यक्ष, डॉ राघव गुप्ता चर्म रोग विभागाध्यक्ष, डॉ अनिल जैन बायोकेमिस्ट्री विभागाध्यक्ष, डॉ सर्वेश जैन मेडीकल टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष, डॉ शैलेंद्र पटेल फोरेंसिक मेडीसिन विभागाध्यक्ष, सभी चिकित्सकगण, नर्सिंग स्टाफ उपस्थित रहे।


______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




रक्षाबंधन : खाद्य विभाग ने एक दर्जन मिठाई दुकानों की जांच की और नमूने लिए

रक्षाबंधन : खाद्य विभाग ने एक दर्जन मिठाई दुकानों की जांच की और नमूने लिए


तीनबत्ती न्यूज:  08 अगस्त 2025

सागर: कलेक्टर  संदीप जी आर ने निर्देश देते हुए कहा कि आगामी राखी त्यौहार को दृष्टीगत रखते हुए खाद्य सुरक्षा प्रशासन पुलिस के साथ समन्वय बनाकर खाद्य सामग्री दुकानों का औचक निरीक्षण करें एवं किसी भी प्रकार की गड़बड़ी अथवा मिलावट युक्त, दूषित खाद्य सामग्री विक्रय करते हुए पाए जाने पर ऐंसी दुकानों पर कड़ी कार्यवाही अथवा सील करने की कार्यवाही करें। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि जिले में किसी भी प्रकार की मिलावट युक्त अथवा नकली खाद्य सामग्री, मिष्ठान का विक्रय न हो। इस हेतु सतत जांच एवं निगरानी की जाए।


इसी परिप्रेक्ष्य में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ममता तिमोरी के मार्गदर्शन में खाद्य सुरक्षा प्रशासन सागर द्वारा आगामी राखी एवं जन्माष्टमी के त्यौहार को दृष्टिगत आम नागरिकों द्वारा व्यापक मात्रा में उपयोग किये जाने वाले खाद्य पदार्थों जैसे- मावा, मिठाई, नमकीन, सेलिब्रेशन पैक आदि में मिलावट की रोकथाम एवं नागरिकों को गुणवत्ता युक्त खाद्य पदार्थ प्राप्त हो इस हेतु विशेष अभियान प्रारंभ किया गया है।

कलेक्टर के निर्देशों का पालन करते हुए खाद्य सुरक्षा प्रशासन के अधिकारियों द्वारा सघन जांच की जा रही है। इसी कड़ी में जांच दल द्वारा चलित प्रयोगशाला के माध्यम से खाद्य पदार्थों की प्राथमिक जांच की गई खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा फर्म मयूरी रेस्टोरेंट, मेन बस स्टेण्ड सागर से मगद लड्डू का नमूना जांच हेतु लिया गया तथा दुकान पर अस्वच्छ परिस्थितियों में खाद्य पदार्थों का निर्माण एवं विक्रय किये जाने पर मयूरी रेस्टोरेंट को आगामी आदेश तक के लिये सीलबंद किया गया। इसके अतिरिक्त टीम द्वारा बस स्टेण्ड पर स्थित रामाश्रम भोजनालय से पिस्ता फिंगर का नमूना, श्री होटल से इमरती, सिविल लाईन स्थित नटराज स्वीट्स से मावा चमचम, बेसन सेब, रसगुल्ला, केसरिया पेड़ा, राजस्थान मिष्ठान से कलाकंद बर्फी, मलाई पेड़ा के नमूने, कान्हा बेकर्स से मोतीचूर लड्डू, सरस चर्की, बंगाली मिष्ठान से नारियल की बर्फी के नमूने लिये गये। तत्पश्चात् मकरोनिया स्थित नंदरानी से छैना मलाई के नमूने लिये गये।


कार्यवाही के दौरान विभागीय खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा खाद्य व्यवसायियों को गुणवत्ता युक्त खाद्य पदार्थ विक्रय करने, साफ-सफाई रखने / स्वच्छकर परिस्थितियों में खाद्य पदार्थों का निर्माण करने, खाद्य पदार्थों की सेल्फ लाइफ कम हो जाने से खाद्य पदार्थ जल्द खराब होने की संभावना रहती है। नागरिकों के सुरक्षित स्वास्थ्य के दृष्टिगत ताजा खाद्य पदार्थों का ही विक्रय किया जाये एवं खाद्य प्रतिष्ठान पर खाद्य लाइसेंस / रजिस्ट्रेशन एवं डिस्प्ले बोर्ड को प्रदर्शित करने के निर्देश दिये गये। मिठाई निर्माताओं को निर्देशित किया गया कि मिठाइयों के निर्माण में खाद्य रंग का कम एवं अधिनियमानुसार उपयोग किया जायें। दिये गये निर्देशों का पालन सुनिश्चित करे अन्यथा उनके विरूद्ध अधिनियम अनुसार कार्यवाही की जायेगी ।


______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



SAGAR: स्कूलों का निरीक्षण और शिक्षकों का गैरहाजिर मिलना जारी : एक स्कूल में 10 शिक्षक मिले अनुपस्थित

 SAGAR: स्कूलों का निरीक्षण और शिक्षकों का गैरहाजिर मिलना जारी : एक स्कूल में 10 शिक्षक मिले अनुपस्थित


 तीनबत्ती न्यूज: 08 अगस्त 2025

सागर :  सागर जिले में सरकारी स्कूलों का लगातार निरीक्षण हो रहा है। इसके साथ ही स्कूलों से शिक्षकों का गैर हाजिर रहना भी बना है। गैरहाजिर शिक्षकों का आंकड़ा 100 के पास होने वाला है। कलेक्टर  संदीप जी आर के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद जैन के द्वारा लगातार विद्यालय का निरीक्षण जारी है। निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में 10 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए अनुपस्थित शिक्षकों की वेतन वृद्धि रोकने एवं एक दिन का वेतन काटने की निर्देश दिए गए। 

यह भी पढ़ेSAGAR: स्कूलों का निरीक्षण : 21 शिक्षक मिले गैरहाजिर : वेतन वृद्धि एवं वेतन काटने की निर्देश



सांदीपनी विद्यालय में मिले गैरहाजिर शिक्षक

जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद जैन ने सांदीपनि विद्यालय बांदरी का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिए की 15 अगस्त तक कलेक्टर श्री संदीप जी आर के निर्देशानुसार नए भवन में कक्षाएं संचालित करें जिससे कि शिक्षण कार्य विधिवत संचालित हो सके। उन्होंने पाली रैयतवाड़ी हाई स्कूल का भी निरीक्षण किया जहां माध्यमिक शिक्षक श्रीमती शाहीन एजाज सहित सहित समस्त शिक्षक मौजूद थे एवं शिक्षण कार्य करते पाए गए। शास. उमावि. रजवांस के नरीक्षण के दौरान कुल 26 शिक्षकों में से 10 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए साथ ही 7 अतिथि शिक्षक अनुपस्थित पाये गये।

रजवांस में मिले गैरहाजिर शिक्षक

शास. उमावि. रजवांस में संजीव कुमार जैन, भारती कबीर पंथी, रामनरेश सिंह ठाकुर, ब्रजेश कुमार प्रजापति, सुभाष जैन, प्रतिभा राजपूत, सुनीता अहिरवार, शशिकांत पाठक, प्रहलाद अहिरवार, रामकुंअर नामदेव अनुपस्थित पाए गए।


______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



सागर को योग नगरी बनाने का संकल्प : 50 से अधिक संगठनों का समर्थन

सागर को योग नगरी बनाने का संकल्प : 50 से अधिक संगठनों का समर्थन


तीनबत्ती न्यूज: 07 अगस्त,2025

सागर।पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान ट्रस्ट सागर के तत्वावधान में आगामी 16 अगस्त 2025 को आयोजित होने वाले एक दिवसीय इंटीग्रेटेड विशेष योग शिविर की तैयारियों को लेकर ग्रीन कांची हेल्थ वैलनेस सेंटर, सिविल लाइन, सागर में सभी प्रमुख संगठनों की बैठक संपन्न हुई।

बैठक का शुभारंभ योगाचार्य डॉ. विष्णु आर्य (मुख्य अतिथि), डॉ. कपिल मलैया (विशेष अतिथि), , वरिष्ठ अधिवक्ता कृष्ण वीर सिंह एड,पूर्व विधायक डॉ. भानु राणा और राज्य प्रभारी भगत सिंह योगाचार्य द्वारा मां सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। राज्य प्रभारी भगत सिंह योगाचार्य ने बताया कि सागर में वर्तमान में 32 निःशुल्क योग कक्षाएं संचालित हो रही हैं। साथ ही 21 दिवसीय विशेष योग शिविर चल रहे हैं, जिनका समापन 16 अगस्त को सुबह 6 बजे प्रेम परिणय मैरिज गार्डन, तिली सागर में होगा। इस शिविर में मुख्य केंद्रीय प्रभारी स्वामी डॉ. परमार्थ देव जी महाराज योगाभ्यास कराएंगे।

कृष्ण वीर सिंह एड ने कहा कि बाबा रामदेव जी ने देश के प्रधान मंत्री योग को विश्व में पहुंचाया है सागर में परिणाम दिख रहा है।डॉ. कपिल मलैया ने कहा, "मैं संकल्पित हूं कि सागर को योग नगरी बनाकर रहूंगा। योग, आयुर्वेद, जैविक आहार और स्वदेशी चिकित्सा को अपनाना हमारी संस्कृति है।"योगाचार्य डॉ. विष्णु आर्य ने कहा, "योग और आयुर्वेद को अपनाने से शारीरिक, मानसिक और आत्मिक स्वास्थ्य की प्राप्ति होती है।" प्रो. पित्रे ने कहा, "नई पीढ़ी और परिवार जब योग से जुड़ेंगे, तो सड़कों पर योग साधकों की भीड़ दिखाई देगी।"


इस बैठक में 50 से अधिक संगठनों ने निःशुल्क योग कक्षाएं प्रारंभ करने का संकल्प लिया। क्षत्रिय समाज, सांसद संवाद संपर्क केंद्र, सेन समाज, लोधी क्षत्रिय समाज, विश्वकर्मा, कोरी, निजी सेवा संगठन, इस्कॉन,जैन मिलन शाखा, महिला क्षत्रिय समाज, भारत स्वाभिमान, बार संघ, गायत्री परिवार, हार्टफुलनेस, आयुष विभाग, चिकित्सा विशेषज्ञों, अधिवक्ताओं, शिक्षकों एवं समाजसेवियों की भागीदारी रही। डॉ. सोनल शाह ने आयुर्वेद विभाग की सेवाओं पर प्रकाश डाला, डॉ. बृजेश सिंह ने ध्यान साधना का अभ्यास कराया, वहीं रामजी गुप्ता ने गायत्री परिवार की 200 सदस्यीय टीम द्वारा यज्ञ की जिम्मेदारी निभाने की घोषणा की। इस्कॉन से प्रभु जी पी अवस्थी  ने कहा कि यह सौभाग्य है कि योगेश्वर कृष्ण के जन्माष्टमी पर योग की गंगा का महोत्सव किया जा रहा इस्कॉन संगठन का पूरा समर्थन है।

बैठक में उपस्थित नागरिकों ने योगाचार्य डॉ. विष्णु आर्य के योगदान पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें “पद्मश्री सम्मान” से अलंकृत किए जाने की मांग का समर्थन किया। सभी नागरिकों, विद्यार्थियों, संगठनों व परिवारों से 16 अगस्त को आयोजित योग शिविर में भागीदारी हेतु सादर आमंत्रण है। प्रमुख रूप से दिए गए। आभार धर्मेद्र शर्मा ने जताया संचालन भगत सिंह योगाचार्य ने किया 

ये रहे मोजूद

प्रमुख रूप डॉ रामकुमार पटेल डॉक्टर हनुमंत राय डॉक्टर माधुरी जैन डॉक्टर सोनम सहाय डॉक्टर डीपी चौबे डॉक्टर नितिन कौर पाल डॉक्टर बृजेश सिंह डॉक्टर अरुण कुमार साहू डॉ रामस्वरूप पंकज मखारिया गौरी शंकर दक्ष यादव महेंद्र प्रजापति बलराम पाराशर राम प्रसाद शर्मा बीजेपी विश्वकर्मा हर्ष यादव अजय जैन गौरव राजपूत स्वाति मिश्रा अंबेडकर नीरज सिंह उपेंद्र गुप्ता विजय छावड़ा नरेश विश्वकर्मा हेमंत उपाध्याय आरके सोनी डॉ लखन लाल पटेल चंदू शुक्ला एस बाजपेई वेद प्रकाश भट्ट सहित अनेक भाई बहिन उपस्थित थे।


______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे