पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल जी की पुण्यतिथि एवं श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे की जयंती पर भाजपा ने श्रद्धासुमन अर्पित किए

पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल जी की पुण्यतिथि एवं श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे की जयंती पर भाजपा ने श्रद्धासुमन अर्पित किए


तीनबत्ती न्यूज: 16 अगस्त ,2025

सागर। जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी, सांसद लता वानखेड़े,विधायक शैलेंद्र कुमार जैन के साथ पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि एवं श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे जी की जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। अटल पार्क स्थित श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा पर जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी,सांसद लता वानखेड़े,विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने माल्यार्पण एवं पुष्पांजली अर्पित कर उन्हें नमन किया।



संभागीय भाजपा कार्यालय में विधायक शैलेंद्र कुमार जैन , जिला अध्यक्ष अध्यक्ष श्याम तिवारी के साथ पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि एवं श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे जी की जयंती पर उनके चित्रों पर माल्यार्पण कर पुष्पांजली अर्पित की।

कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष हरिराम सिंह,जिला महामंत्री अमित कछवाहा,जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया,जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन,जिला मंत्री सुषमा यादव,कार्यालय मंत्री देवेन्द्र कटारे,किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष धीरज सिंह मण्डल अध्यक्ष नीरज यादव,मेघा दुबे,मनीष चौबे,विक्रम केशरवानी,अंशुल परिहार नितिन सोनी,राहुल नामदेव,दीपक दुबे गौरव चौहान,रवि ठाकुर युवराज तोमर सहित पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहें।



__________________







______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कृष्ण जन्माष्टमी पर दी शुभकामनाएं, जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं व क्षेत्रवासियों का अभिनंदन किया ▪️बुंदेलखंड को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाने का संकल्प

मंत्री गोविंद राजपूत ने कृष्ण जन्माष्टमी पर दी शुभकामनाएं, जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं व क्षेत्रवासियों का अभिनंदन किया 

▪️बुंदेलखंड को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाने का संकल्प 


 तीनबत्ती न्यूज : 16 अगस्त 2025 

सागर: मध्य प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर समस्त बुंदेलखंड क्षेत्रवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। अपने जन्मदिन के अवसर पर सागर के होटल रॉयल पैलेस में आयोजित मित्र मिलन, कार्यकर्ता सम्मेलन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में उन्होंने क्षेत्र की देवतुल्य जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं से भेंट की। मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि आप सभी मित्रों, पार्टी पदाधिकारियो, कार्यकर्ताओं और सुरखी विधानसभा के परिवारजनों का प्रेम, आशीर्वाद और विश्वास ही मेरी असली ताकत है। इस मौके पर उन्होंने सुरखी विधानसभा सहित समूचे बुंदेलखंड के विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि मैं सागर और बुंदेलखंड के समग्र विकास के लिए कोई कसर नहीं छोडूंगा। सुरखी और बुंदेलखंड को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए मैं संकल्पित हूं। आने वाला समय इस क्षेत्र के लिए नई समृद्धि और प्रगति का साक्षी बनेगा। 


गौ माता की पूजा की

उन्होंने अपने जन्मदिन पर शुभकामनाएं देने पहुंचे कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों, मित्रों और क्षेत्रवासियों का हृदय से आभार जताया।दिन की शुरुआत मंत्री राजपूत ने गौशाला में पूजा-अर्चना कर गोमाता के आशीर्वाद लेने के साथ की। इसके बाद उन्होंने होटल रॉयल पैलेस में आयोजित कार्यक्रम में सभी से भेंट की एवं दिव्यांग बच्चों के साथ सहभोज किया। 


इस अवसर पर आयोजित मटकी फोड़ प्रतियोगिता में युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जो कृष्ण जन्माष्टमी के उत्सव का प्रतीक रहा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्थानीय कलाकारों ने भक्ति और संस्कृति से भरे प्रदर्शन प्रस्तुत किए, जिसने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समारोह को और भी यादगार बना दिया।


सुरखी विधानसभा के राहतगढ़, बिलहरा, जैसीनगर, सीहोरा सहित अन्य मंडलों से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और क्षेत्रवासी उन्हें बधाई देने पहुंचे। इस दौरान सांसद लता वानखेड़े, जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी, सागर विधायक शैलेंद्र जैन, बंडा विधायक विरेन्द्र सिंह लोधी लंबरदार, नरयावली विधायक प्रदीप लारिया, बीना विधायक निर्मला सप्रे, नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, पूर्व बंडा विधायक हरवंश सिंह राठौर, पूर्व खुरई विधायक अरुणोदय चौबे, पूर्व महापौर अभय दरे, सहित संभागीय कमिश्नर अनिल सुचारी, नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री, महिला एवं बाल विकास अधिकारी भरत सिंह राजपूत एवं जिले के समस्त अधिकारीगण, कर्मचारियों व कई वरिष्ठ नेताओं ने भी उनकी दीर्घायु और क्षेत्र के विकास के लिए शुभकामनाएं दीं। 


मंत्री राजपूत ने कहा कि आप सभी का प्यार और आशीर्वाद मेरे लिए अनमोल है। इस अवसर पर पूर्व जनपद अध्यक्ष राहतगढ़ एवं मंत्री राजपूत के बड़े भाई गुलाब सिंह राजपूत एवं जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का क्षेत्र वासियों का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी का स्नेह और आशीर्वाद राजपूत परिवार की पूंजी है हम सब आपकी सेवा में हमेशा इसी तरह उपस्थित रहेंगे आपका स्नेह और आशीर्वाद राजपूत परिवार पर इसी तरह बना रहे। कार्यक्रम में पधारे क्षेत्र के लोगों ने कहा कि मंत्री राजपूत हमेशा जनता के बीच रहकर उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान करते हैं। लोगों ने उनके नेतृत्व और क्षेत्र के प्रति समर्पण की सराहना की। 



इस अवसर पर प्रदेश भर से लोग सम्मिलित हुए जिसमें मुख्य रूप से जनपद अध्यक्ष जैसीनगर बृजेंद्र सिंह ठाकुर, विनोद कपूर, विनोद ओसवाल, गोविंद सिंह वटयावदा, सरवन सिंह मिड़वासा, सुखदेव मिश्रा, विरेन्द्र पाठक, भाजपा जिला महामंत्री देवेंद्र फुसकेले, हरिराम सिंह, सत्यजीत सिंह बीना, बीटू राजपूत, सुरेंद्र राय, एड. अर्जुन पटेल, एड. राजू बडोनिया, राम जी सुहारी, अशोक सिंह,  सुधीर गुरहा, शैलेंद्र सिंह, पूर्व जनपद अध्यक्ष गोविंद सिंह राजपूत मालथोन, मालथोन जनपद अध्यक्ष बादल सिंह ललोई, भक्ति तिवारी टीकमगढ़, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष जाहर सिंह ठाकुर सहित जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र सिंह हिलगन, शारदा खटीक, उषा प्रमोद पटेल, अपर्णा यादव, सर्वजीत सिंह, जिला सदस्य प्रतिनिधि शैलेंद्र श्रीवास्तव, अरविंद सिंह ठाकुर वमूरा, राजा भैया नोराज, पार्षद रुपेश यादव आदि की गरिमामय उपस्थिति रही।


__________________







______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

भगवान श्रीकृष्ण का जीवन सोलह कलाओं का प्रतिबिम्ब : कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ▪️रुद्राक्ष धाम में प्रसिद्ध भजन गायक हंसराज रघुवंशी व वैशाली की भजन संध्या

भगवान श्रीकृष्ण का जीवन सोलह कलाओं का प्रतिबिम्ब : कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल

▪️रुद्राक्ष धाम में प्रसिद्ध भजन गायक हंसराज रघुवंशी व वैशाली की भजन संध्या


तीनबत्ती न्यूज; 16 अगस्त ,2025

सागर। मध्यप्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री प्रहलाद पटैल ने भगवान श्रीकृष्ण का उल्लेख करते हुये कहा कि उनका जीवन सोलह कलाओं का प्रतिबिम्ब था। हम उनके बताये एक भी रास्ते पर चल पाये तो यह बहुत बड़ी बात है। भगवान कृष्ण की हम सब कृपा बनी रहे। उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण के जीवन से हमें बहुत संदेश मिलते है। अहंकार एक ऐसी चीज है जो हमें सही मार्ग पर चलने नहीं देती। 


रुद्राक्ष धाम बामोरा में आयोजित श्रीकृष्ण जन्मोत्सव समारोह के मुख्य अतिथि  प्रहलाद पटेल ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर आयोजित पवित्र और दिव्य महोत्सव के आयोजन हेतु पूर्व गृहमंत्री एवं विधायक  भूपेन्द्र सिंह का आभार व्यक्त किया। साथ ही युवा नेता श्री अविराज सिंह के द्वारा कंठस्थ प्रस्तुत किये वेंकटेश्वर स्त्रोत के लिये सराहना की। उन्होंने कहा कि हम सब हंसराज रघुवंशी जी को सुनने आये है। इसलिये यहां ज्यादा कुछ नहीं बोलूगां। आज जन्माष्टमी है और अपने उद्बोधन में भूपेन्द्र जी ने जो बातें कहीं है उन्हीं को मैं आगे बढ़ाता हूँ। एक दो बातें नहीं बल्कि सौ गालियां सुनने का सामर्थ्य जिसमें है, उसे कृष्ण कहते है। कालिया नाग का जिक्र कर उन्होंने कहा कि जिसने मौत के सिर पर नृत्य किया हो उसे कृष्ण कहते है। सारा सामर्थ्य हो लेकिन सुदामा से मित्रता जिसने की हो उसे कृष्ण कहते है। हम सब जानते है, हम चीजों को समझते है, लेकिन हमारा अहंकार हमें स्वीकार्य नहीं करने देता। अहंकार ऐसी चीज है जो हमको उस मार्ग पर चलने नहीं देती। कृष्ण ने जब दुर्योधन से कहा कि तुम्हें न्याय और अन्याय का फर्क समझ में नहीं आता, तब दुर्योधन ने कहा था कि माधव, मैं न्याय और अन्याय को जानता हूँ। लेकिन न्याय की मेरी प्रवृत्ति नहीं है। जीवन में आज भगवान श्रीकृष्ण के जन्मदिन रूपी पुण्य दिवस पर यहां मौजूद है। उन्होंने इस बात के लिये पूर्व गृहमंत्री एवं विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह की सराहना की, जो उन्होंने रूद्राक्ष धाम जैसे धर्म स्थल को बनाने में बेशकीमती जमीन दान की। 


भगवान कृष्ण योगेश्वर है : भूपेंद्र सिंह

जन्मोत्सव समारोह में स्वागत वक्तव्य देते हुये पूर्व गृहमंत्री, विधायक भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने विषैले नाग पर नृत्य करके यमुना नदी के विष को समाप्त कर स्वच्छ नदी लोगों को देने का काम किया। भगवान श्रीकृष्ण को कालियानाग को मारना कोई बड़ा काम नहीं था। उन्होंने कालियानाग को मारकर यह संदेश दिया कि जल का हमारे जीवन में कितना महत्व है। गोवर्धन पर्वत उठाकर एक तरफ जहां इंद्र का अभिमान समाप्त किया। भगवान श्रीकृष्ण ने यह संदेश दिया कि गोवर्धन पर्वत हमारे पर्यावरण के लिये आवश्यक है। भगवान श्रीकृष्ण ने ग्वाला बनकर गौ संरक्षण का भी संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि आज हम जन्माष्टमी मना रहे है और जिसके सारथी स्वयं भगवान श्रीकृष्ण हों, उसका कौन क्या बिगाड़ा सकता है। इसलिये भगवान को अपना सारथी बनाओं उनके चरणों में अपना जीवन गुजार दो। उन्होंने हमें धर्म के मार्ग पर चलने का संदेश दिया है। भगवान श्रीकृष्ण कहते हैं जीवन हो या युद्ध, सफलता केवल तीन शस्त्रों से प्राप्त होती है। पहला है धैर्य, दूसरा धर्म और तीसरा है साहस।


उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण योगेश्वर थे और आज की बात करें तो श्री प्रहलाद पटैल जी योगेश्वर से कम नहीं है। उन्होंने एक संत, साधु, तपस्वी के वेश माँ नर्मदा की है। ऐसा माना गया है कि हमारे देश में सिर्फ माँ नर्मदा की प्ररिक्रमा होती है। जो माँ नर्मदा की परिक्रमा कर लेता है तो समझों उन्हें मॉँ नर्मदा के दर्शन हो गये। श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि श्री प्रहलाद पटैल जी संघर्ष, सादगी, सरलता की प्रतिमूर्ति है। वे ऐसे राजनेता है, जो भारत की राजनीति में स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के मंत्रिमंडल में रहे और माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार में भी मंत्री रहे। सरकार में रहते हुये उन्होंने पर्यटन, पर्यावरण, जल संरक्षण, नदियों का संरक्षण, जलजीवन मिशन जैसे क्षेत्रों में बहुत काम किया है, आज भी कर रहे है। उन्होंने लोकसभा में निजी विधेयक प्रस्तुत कर गौ हत्या पर प्रतिबंध लगाने का मामला उठाया बाद में हमारी सरकार ने उस पर काननू बनाया। जो राजनेता होता है वह समाज के कल्याण के बारे में सोचता है। श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि आज उनके पिताजी का भी जन्मदिन है और मैं उनके चरणों में प्रणाम करता हूँ। जिन्होंने मंदिर के लियें 25 एकड़ जमीन दान में दी जो आज रूद्राक्ष धाम के रूप में है। 


अविराज सिंह ने वेंकटेश्वर स्त्रोत प्रस्तुत किया

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव समारोह में युवा नेता  अविराज सिंह ने वेंकटेश्वर स्त्रोत प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने धर्म की स्थापना, नीति, जनकल्याण के लिये जन्म लिया था। जिन्होंने संदेश दिया है कि कोई भी व्यक्ति जन्म से नहीं कर्मो से पूजा जा सकता है। उन्होंने अहंकार का विरोध किया है। फिर चाहे वह इंद्र का हो या दुर्योधन हों उनका अहंकार समाप्त किया है। श्री अविराज सिंह ने कहा कि हम सभ युवा श्रीमद्भागवत गीता को पढ़े। जिसमें जीवन के हर प्रश्न का उत्तर है। समारोह में सागर विधायक श्री शैलेन्द्र जैन ने भी अपने विचार व्यक्त किये। 


महोत्सव के प्रारंभ में पूर्व गृहमंत्री, पूर्व सांसद, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने रुद्राक्ष धाम मंदिर प्रांगण में श्री देव हनुमान जी व भगवान श्री राधा कृष्ण जी के दर्शन किए। रुद्राक्ष धाम मंदिर में भगवान श्री बांके बिहारी जी की संगीतमय आरती में श्री भूपेन्द्र सिंह ने परिवार सहित हिस्सा लिया। तत्पश्चात उन्होंने अपने आध्यात्मिक गुरू बैकुंठ वासी श्री देवप्रभाकर शास्त्री जी के चित्र व पूज्य पिता स्व. श्री अमोल सिंह जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर जन्माष्टमी महोत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत की।

हंसराज रघुवंशी के भजनों ने मचाई धूम


बामोरा स्थित रुद्राक्ष धाम में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में रंगारंग प्रस्तुतियों के मुख्य आकर्षण प्रख्यात भजन गायक हंसराज रघुवंशी ने जय शिव शंकर हरिओम, शिव शिव शिव शंभू, महादेव शंभू, शिव समा रहे मुझमें और मैं शुन्य हो रहा हूं, ऐसा डमरू बजाया भोलेनाथ ने सारा कैलाश पर्वत मगन हो गया, भगवान श्री राम का भजन- अयोध्या आए मेरे प्यारे, राम बोलो जय जय श्री राम, गोविंदा गोपाला हरे कृष्ण हरे नंद लाला ,लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा.... जैसे सुपरहिट भजन गाये।

वैशाली रैकवार सहित अनेक कलाकारों की प्रस्तुतियां

प्रातः आठ बजे महोत्सव की शुरुआत उज्जैन के भस्म रमैया भक्त मंडल डमरू दल की प्रस्तुति से प्रारंभ हुई। इस प्रस्तुति मे श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के आयोजक पूर्व गृह मंत्री, विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने स्वयं भी झांझर बजाया। महोत्सव के प्रथम चरण में राधे-राधे मंडल द्वारा भजनों की प्रस्तुति हुई। श्री गणेश वंदना की सामूहिक प्रस्तुति, गुदुम्ब बाजा प्रस्तुति, खरगोन से पधारे संजय महाजन द्वारा “बांके बिहारी कजरारे तोरे नैन“ भजन पर एकल नृत्य और “चलो रे वृन्दावन“ भजन पर सामूहिक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी। मंडला से आए सांस्कृतिक दल की श्री राधा कृष्ण जी नृत्य के मनमोहक दृश्य ने रुद्राक्ष धाम मंदिर प्रांगण का वातावरण मथुरा और वृंदावन के सदृश्य निर्मित कर दिया।   लीलाधर रैकवार ने “कन्हैया देखत को हलको सो“ एवं अन्य गीतों के साथ अपनी टीम सहित ढिमरयाई नृत्य की प्रस्तुति दी। मुस्कान साहू और सुभानी ने “कान्हा बरसाने आ जईओ“ गीत पर  राधा कृष्ण नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। द्वितीय चरण में इंडियन आइडल,लिटिल चैंप,सारेगामा में ख्याति प्राप्त गायिका वैशाली रैकवार ने  भगवान गणेश जी की स्तुति “देवा श्री गणेशाय देवा“ पश्चात “मच गया शोर सारी नगरी में, गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो, राधे राधे रटो चले आंएगे बिहारी, सारी दुनिया में आनंद छायो, कान्हा को जनम दिन आयो, वृन्दावन में धूम मचाये ,आज बृज में होली रे रसिया,  सहित अनेक भजन और गीत गाये, जिन पर उपस्थित विशाल जन समुदाय ने जमकर नृत्य किया।  

 


महोत्सव के अगले चरण में बधाई नृत्य, श्रीकृष्ण रासलीला, फूलों की होली और मयूर नृत्य, बरेदी नृत्य,कालवेलया नृत्य, के पश्चात रात्रि 12 बजे धूमधाम से श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। बामोरा स्थित रुद्राक्ष धाम में यह महोत्सव सत्रह घंटे से अधिक समय में सम्पन्न हुआ।

ये हुए शामिल 

समारोह में महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, विधायक  शैलेन्द्र जैन, बंडा विधायक वीरेन्द्र सिंह लोधी, भाजपा जिला अध्यक्ष  श्याम तिवारी, पूर्व सांसद श्री राजबहादुर सिंह, निगम अध्यक्ष  वृंदावन अहिरवार, पूर्व मंत्री श्री नारायण कबीरपंथी, कुरवाई के पूर्व विधायक श्री वीर सिंह पवार, जिला पंचायत सागर के उपाध्यक्ष श्री देवेन्द्र सिंह, डा मंचासीन थे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती प्रीति सिंह राजपूत ने किया। 


__________________







______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

SAGAR: महेश जाटव शहर और भूपेंद्र सिंह मोहासा बने ग्रामीण जिला अध्यक्ष

SAGAR: महेश जाटव शहर और भूपेंद्र सिंह मोहासा बने ग्रामीण जिला अध्यक्ष 



तीनबत्ती न्यूज : 16 अगस्त ,2025

सागर:  लंबे इंतजार के बाद अखिल भारतीय कांग्रेस ने मध्यप्रदेश के जिलों में नए कांग्रेस जिला अध्यक्षों की सूची जारी कर दी है। इसमें सागर शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश जाटव और ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह मोहासा को बनाया गया है।  इसके पहले राजकुमार पचौरी शहर और पूर्व सांसद आनंद अहिरवार ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष थे। 


यह भी पढ़े: बुंदेलखंड मेडिकल कालेज सागर से नवजात बच्चा चोरी : पुलिस ने सुरक्षित किया बरामद: सीसीटीवी में दिखी महिला बच्चा ले जाते

युवक कांग्रेस , सेवादल  अब कांग्रेस अध्यक्ष बने महेश जाटव  

कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष महेश जाटव युवक कांग्रेस सागर के अध्यक्ष और नगरनिगम के पूर्व पार्षद रह चुके है। महेश वर्तमान में कांग्रेस सेवादल के ग्रामीण अध्यक्ष है। वर्तमान में उनकी पत्नी गुरुगोविंद सिंह वार्ड से पार्षद हैं। जाटव कांग्रेस से पुराने कार्यकर्ता हैं।  उनके पिता स्व तुलसी राम जाटव भी कांग्रेस नेता और पूर्व पार्षद रह चुके है।



भूपेंद्र सिंह मोहासा लंबे समय से संगठन में सक्रिय

वहीं ग्रामीण अध्यक्ष की कमान भूपेंद्र सिंह मोहासा को सौंपी गई है। भूपेंद्र सिंह कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता हैं। वे कांग्रेस में प्रदेश पदाधिकारी रह चुके है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एआईसीसी के सदस्य और संगठन चुनावो में निर्वाचन अधिकारी भी रह चुके है। भूपेंद्र सिंह मोहासा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री प्रभु सिंह ठाकुर के दामाद है। 

कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के तहत जिला अध्यक्षों की नियुक्ति के लिए राय शुमार हुई थी।


__________________







______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे