बुंदेलखंड मेडिकल कालेज सागर से नवजात बच्चा चोरी : पुलिस ने सुरक्षित किया बरामद: सीसीटीवी में दिखी महिला बच्चा ले जाते
तीनबत्ती न्यूज : 14 अगस्त ,2025
सागर : बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर में गुरुवार की सुबह वार्ड से एक महिला चार दिन का नवजात बच्चा चुरा कर ले गई। घटना के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। बीएमसी परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए। कैमरे में एक महिला लाल रंग की साड़ी में बच्चे को ले जाते हुए नजर आई। जिसके आधार पर छानबीन में बच्चे की लोकेशन कर्रापुर में मिली, जहां से पुलिस ने उसे सुरक्षित बरामद कर लिया। उसे परिजनों को सौंपा।
भोपाल रोड निवासी सोमती पति श्रीराम आदिवासी को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन ने 8 अगस्त को बीएमसी में भर्ती कराया था। शनिवार को उन्होंने बच्चे को जन्म दिया। गुरुवार सुबह परिवार के लोग वार्ड से बाहर थे।तभी महिला बच्चा लेकर भाग निकली। थाना प्रभारी गोपालगंज श्री राजेंद्र सिंह कुशवाहा को बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता प्रमेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा सूचना दी गई कि बीएमसी हॉस्पिटल में भर्ती महिला के नवजात शिशु का अपहरण कर कोई महिला उठा ले गई है।
___________
देखने क्लिक करे : बुंदेलखंड मेडिकल कालेज से नवजात बच्चा चोरी : पुलिस ने सुरक्षित किया बरामद
____________
पुलिस की टीमें हुई सक्रिय : सीसीटीवी खंगाले
सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक विकाश कुमार शाहवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री लोकेश कुमार सिंहा ने प्रकरण को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए शहर के सभी थाना प्रभारियों, चीता मोबाइल और डायल-100 वाहनों को अलर्ट कर पूरे जिले में तत्काल नाकाबंदी एवं सघन चेकिंग के निर्देश दिए। अस्पताल में लगे कैमरो को चेक किया गया जहां से एक महिला बच्चे को ले जाते हुए दिखाई दी इसको सभी पुलिस ग्रुप में शेयर किया गया साथ ही बस स्टैंड पर रेलवे स्टेशन शहर के सभी अन्य रास्तों पर चेकिंग लगाई गई बस स्टैंड से पहले सूचना मिली कि यह महिला बस में बैठकर गई है।
इसी क्रम में बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता श्प्रमेंद्र सिंह ठाकुर ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए संभावित रास्तों और आसपास के क्षेत्रों में लोगों को एवं मेडिकल कालेज के गार्ड जो उसी रोड तरफ थे को सतर्क किया तथा बसों की जानकारी लेकर पकड़वाने का प्रयास किया।
कर्रापुर की मिली लोकेशन
उप निरीक्षक आर.के.एस. चौहान को सूचना मिली कि ॐ साईराम बस में दो महिलाएं नवजात शिशु के साथ कर्रापुर की ओर जा रही हैं। त्वरित कार्रवाई करते हुए बस स्टैंड में लगे आरक्षक अनंत दहिया से बस कंडक्टर का नंबर 8959249977 प्राप्त कर लोकेशन ली गई और कन्फर्म किया गया कि महिलाएं बच्चे को लेकर बस में ही बैठी है । सूचना कर्रापुर चौकी प्रभारी श्री विद्यानंद यादव तथा थाना बंडा पुलिस बल को बस रोकने हेतु रवाना किया गया। कर्रापुर में बस को रोका गया, जिसमें दोनों महिलाएं नवजात को गोद में लिए मिलीं। बच्चे की फोटो परिजनों को भेजकर तस्दीक के बाद अधिष्ठाता प्रमेंद्र सिंह ठाकुर ने तत्काल एम्बुलेंस से बच्चे को बीएमसी वापस बुलवाया। महिलाओं ने पहचान छुपाने के लिए कपड़े बदलने की कोशिश की, लेकिन सागर पुलिस की सतर्क निगाहों से नहीं बच पाईं।
जनता और परिवार का आभार7
सागर पुलिस ने इस सराहनीय कार्य में कुछ घंटे में बच्चे को सुरक्षित बरामद कर परिवार को सुपुर्द किया। परिवारजन ने भावुक होकर सागर पुलिस, मीडिया और सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।
इनका रहा योगदान
इस सफल अभियान में थाना प्रभारी गोपालगंज राजेंद्र सिंह कुशवाह ,थाना प्रभारी बहेरिया गजेंद्र सिंह, उप निरीक्षक नीरज जैन, पुलिस कंट्रोल रूम: आर.के.एस. चौहान एवं टीम से प्रधान आरक्षक अहफ़ाज खान आरक्षक वीरेंद्र,सिंह ठाकुर ,महिला आरक्षक वैष्णवी सिंह आरक्षक रेडियो ज्योति , चौकी कर्रापुर: प्रभारी उप निरीक्षक श्री विद्यानंद यादव, प्रधान आरक्षक जगदीश, आरक्षक हेमराज थाना बंडा: आरक्षक दिनेश कुर्मी बीएमसी पुलिस चौकी: सहायक उप निरीक्षक शिरीष कुमार, प्रधान आरक्षक सोनू ,आरक्षक अनंत दहिया का योगदान सराहनीय रहा।
__________________
![]() |
______


















0 comments:
एक टिप्पणी भेजें