विदिशा में डकैती डालने वाला एक आरोपी सागर पुलिस ने पकड़ा : 55 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवर और नगद बरामद
▪️बाल्टी में मिले जेवर और केश : बंधक बनाकर की थी डकैती : तीन आरोपी अभी फरार
तीनबत्ती न्यूज: 25 जनवरी ,2026
सागर: मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के त्योंदा थाना क्षेत्र के ग्राम रायखेड़ी में बृज बिहारी कुर्मी परिवार को बंधक बनाकर हुई भीषण लूट का खुलासा हो गया है। सागर जिले की राहतगढ़ पुलिस ने भाग रहे डकैतों में से एक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक बाल्टी जब्त की है, जिसमें 5.58 लाख रुपए नकद और सोने-चांदी के जेवरात भरे हुए थे। जब्त मशरूका की कुल कीमत करीब 55 लाख रुपए बताई गई है। मामले में तीन अन्य आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।
यह था घटनाक्रम
विदिशा जिले के त्योंदा थाना क्षेत्र के ग्राम रायखेड़ी में शुक्रवार की रात चार बदमाशों ने तलवार की नोंक पर पिता और पुत्र को बंधक बनाकर घर में रखे 48 तोला सोने के जेवर और दस लाख रुपये नकदी लूट लिये। चार बदमाश गांव के पटेल, बृज बिहारी कुर्मी के घर में छत के रास्ते दाखिल हुए। आहट होने पर जैसे ही बृज बिहारी कुर्मी की नींद खुली, बदमाशों ने उन्हें काबू में कर लिया। इसके बाद उनके बेटे सत्यम कुर्मी को भी बंधक बना लिया और तलवारों की नोक पर बदमाशों ने बृज बिहारी की पत्नी से पेटी में रखे जेवर और करीब दस लाख रुपये की नकद राशि निकलवाई और दो थैलों में रखकर भाग गए।
डायल 112 को मिले संदिग्ध
राहतगढ़ थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस गश्त पर थी। तभी डायल-112 की टीम ने दो बाइकों पर सवार संदिग्धों को तेज रफ्तार में जाते देखा। पुलिस वाहन को देखकर संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा मोटरसाइकिल की रफ्तार अचानक और अधिक बढ़ा दी गई । तेज पीछा होने पर आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने का प्रयास करने लगे, इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर पीछे बैठा व्यक्ति लूट एवं चोरी का माल लेकर गिर पड़ा।जिसे पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर ही पकड़ लिया गया।
बाल्टी में भरकर ले जा रहा था लूट का माल
राहतगढ़ एसडीओपी योगेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि आरोपी के पास से एक प्लास्टिक की बोरी मिली, जिसके अंदर एक बाल्टी रखी थी। बाल्टी की तलाशी लेने पर उसमें से नकद 5.58 लाख रुपए और सोने-चांदी के भारी मात्रा में जेवरात बरामद हुए।आरोपी ने कबूला कि उसने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर विदिशा के रायखेड़ी में हथियारों के बल पर वारदात को अंजाम दिया था। उसकी गिरफ्तारी की सूचना विदिशा पुलिस को दे दी गई है।
पकड़े गए आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ एवं मौके की गंभीरता को देखते हुए डायल-112 स्टाफ द्वारा बिना समय गंवाए एसडीओपी राहतगढ़ योगेन्द्र सिंह भदौरिया एवं थाना प्रभारी राहतगढ़ निरीक्षक मुकेश सिंह ठाकुर को सूचना दी गई।पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम धनसिंह उर्फ छोटू पिता दशरथ पटैल, उम्र 21 वर्ष, निवासी सेमरा गोपालमन, थाना जैसीनगर बताया। आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने अपने तीन अन्य साथियों के साथ ग्राम रायखेड़ी जिला विदिशा में हथियारों के बल पर घर में घुसकर घर में मौजूद लोगों के साथ मारपीट कर लूट की।घटना में शामिल अन्य तीन फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार विशेष पुलिस टीमें रवाना की गई हैं। संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है तथा शीघ्र ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा
सराहनीय भूमिका
इस कार्यवाही मेंएसडीओपी राहतगढ़: श्री योगेन्द्र सिंह भदौरिया,थाना प्रभारी राहतगढ़: निरीक्षक मुकेश सिंह ठाकुर हरिनारायण दुबे रामसिंहप्र. आर मणिशंकर मिश्रा, रंजीत सिंह, राजा दांगी, रमेश कुमारआरक्षक देवेश सिकरवार, वैभव शुक्ला, केशलाल मार्को, अभिषेक रघुवंशी, अजय कंसाना, मुनेन्द्र तोमर की भूमिका सराहनीय रही।



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें