मुनि श्री प्रमाण सागर के "भावनायोग" में उमड़ पड़ा जबलपुर

मुनि श्री प्रमाण सागर के "भावनायोग" में उमड़ पड़ा जबलपुर


तीनबत्ती न्यूज: 25 जनवरी ,2026

जबलपुर: जबलपुर का पं.रविशंकर शुक्ल स्टेडियम राईट टाऊन आज प्रातःकाल से ही खचाखच भरा हुआ था यंहा पर आचार्य गुरुदेव श्री विद्यासागरजी महामुनिराज के परम प्रभावक शिष्य भावनायोग प्रणेता मुनि श्री प्रमाण सागर महाराज के द्वारा  "भावनायोग" के प्रत्यक्ष लाभ का प्रशिक्षण आम जन मानस को दिया गया मुनि श्री ने कहा कि तन से स्वस्थ, और मन से प्रसन्नता तथा चेतना के विकास के लिये प्रतिदिन कम से कम पांच मिनट का भावनायोग का अभ्यास अवश्य करें भावनायोग के नियमित प्रयोग से आपअपने समग्र जीवन का विकास कर सकते है।






उपरोक्त कार्यक्रम लगभग दो घंटे तक चला जिसमें मध्यप्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री प्रहलाद पटेल एवं जबलपुर नगर निगम के महापौर जगत बहादुर सिंहअन्नू भैया, स्थानीय समस्त विधायक एवं पार्षदगण एवं जनप्रतिनिधिओं तथा गणमान्य नागरिकों के साथ सकल जैन समाज जबलपुर ने भाग लिया उपरोक्त कार्यक्रम की संयोजना में राष्ट्रीय दिगम्वर जैन युवा महासंघ तथा जैन इंटरनेशनल ट़ेडआंगेनाइजेशन (जीतो) के कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें