रिहायशी मकान में मस्जिद विधायक प्रदीप लारिया सख्त : कलेक्टर और सीएमओ को लिखा पत्र, कार्रवाई की मांग

रिहायशी मकान में मस्जिद  विधायक प्रदीप लारिया सख्त : कलेक्टर और सीएमओ को लिखा पत्र, कार्रवाई की मांग



तीनबत्ती न्यूज: 27 जनवरी, 2026

सागर:  नरयावाली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने नगर पालिका परिषद मकरोनिया के अंतर्गत दीनदयाल नगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एक निजी आवास में संचालित हो रही मस्जिद  अनाधिकृत धार्मिक गतिविधियों और उससे उत्पन्न जन-परेशानी पर कड़ा रुख अपनाया है। स्थानीय नागरिकों की शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए, विधायक ने कलेक्टर सागर और मुख्य नगरपालिका अधिकारी (CMO) मकरोनिया को पत्र लिखकर तत्काल हस्तक्षेप और वैधानिक कार्यवाही की मांग की है।

निजी आवास में अनाधिकृत गतिविधियों की शिकायत

विधायक श्री लारिया को नागरिकों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कॉलोनी स्थित एक निजी मकान (रोशन खान के आवास) में कथित रूप से सार्वजनिक धार्मिक गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं। रहवासियों का आरोप है कि इस कारण आवासीय क्षेत्र में बाहरी व्यक्तियों का अत्यधिक जमावड़ा होने लगा है, जिससे शांति और सुरक्षा का वातावरण प्रभावित हो रहा है।



क्षेत्रवासियों को हो रही व्यावहारिक कठिनाइयाँ

विधायक द्वारा प्रेषित पत्र में मुख्य रूप से तीन बिंदुओं पर प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया गया है।अनियंत्रित भीड़ और सड़क पर खड़े होने वाले वाहनों के कारण स्थानीय रहवासियों का पैदल चलना और आवाजाही कठिन हो गई है।

सुरक्षा की चिंता: आवासीय क्षेत्र में अचानक बढ़ी बाहरी लोगों की उपस्थिति से महिलाओं और बच्चों में असुरक्षा का भाव है।

नियमों का उल्लंघन: रिहायशी क्षेत्र (Residential Area) का उपयोग बिना अनुमति के सार्वजनिक या धार्मिक कार्यों के लिए करना नियमों के विरुद्ध है।

जांच और वैधानिक कार्यवाही की मांग

विधायक इंजीनियर प्रदीप लारिया ने जनहित को प्राथमिकता देते हुए प्रशासन से अपेक्षा की है कि इस मामले की जांच के लिए तत्काल एक दल गठित किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया है कि वास्तविकता का पता लगाकर उचित वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए ताकि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे और नागरिकों को हो रही परेशानियों से स्थाई मुक्ति मिल सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें