मंत्री गोविंद राजपूत ने दी सुरखी विधानसभा को 20 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात

मंत्री गोविंद राजपूत ने दी सुरखी विधानसभा को 20 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात


तीनबत्ती न्यूज:  24 जनवरी 2026

सागर: सुरखी विधानसभा क्षेत्र के गांव-गांव में करोड़ों के विकास कार्य चल रहे हैं छोटे-छोटे गांव भी अब पक्की सड़कों से जुड़ चुके हैं यह सब देखकर कांग्रेस बौखला गई है भाजपा के विकास कार्यो ने कांग्रेस के मुद्दे समाप्त कर दिए हैं । यह बात मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सहाजपुरीखुर्द सहित विभिन्न क्षेत्रों में विकास कार्य की भूमि पूजन एवं लोकार्पण के अवसर पर कहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सिर्फ जनता में झूठ फैलाया है और भाजपा ने विकास करके दिखाया है मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए मैं और मेरा पूरा परिवार दिन-रात मेहनत करते हैं हमारा संकल्प है कि सुरखी का विकास प्रदेश में अलग पहचान बनाएं जिसका नतीजा है कि आज हम सबसे कम समय में सबसे अधिक विकास कार्य करने वाले क्षेत्र में शामिल हैं ।भाजपा सरकार, हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा प्रदेश के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव ने जो विकास की तस्वीर बनाई वह सुरखी विधानसभा क्षेत्र में नजर आती है।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृढ़ संकल्प ने विश्व में भारत को अलग पहचान दी तो वही जन-जन के नेता डॉक्टर मोहन यादव की दूरदर्शी सोच ने मध्य प्रदेश में विकास की नई इमारत लिखी।  हम सब आपके सर्वांगीण विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है। आपका आशीर्वाद और सहयोग इस विकास रथ को और गति देगा। 



विकास कार्यों का किया भूमि पूजन एवं लोकार्पण 

सहजपुरी खुर्द मंे मंगल भवन, सहजपुरीखुर्द से सहजपुरीबुजुर्ग 3.30 करोड़ से पहुंच मार्ग, केवलारी से सहजपुरी मार्ग, केवलारी से सूरजपुरा मार्ग साथ ही चारटोरिया से केवलारी मार्ग की घोषणा एवं चारटोरिया से राज मंदिर के लिए सीसी रोड की घोषणा सहित 20 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इसके साथ ही ग्रामवासियों की मांग पर सहजपुरीबुजुर्ग, सहजपुरीखुर्द, केवलारी एवं सूरजपुरा में सार्वजनिक कार्य करने हेतु 15-15 लाख के लागत से मंगल भवन निर्माण करने घोषणा की। 

छात्र-छात्राओं को किया निःषुल्क साईकिल वितरण

मंत्री श्री राजपूत ने कार्यक्रम के दौरान शासकीय हाईस्कूल एवं माध्यमिक शाला चारटोरिया में छात्र-छात्राओं को साईकिल वितरित कर शिक्षा को लेकर बच्चों को प्रोत्साहन दिया। मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री डाॅ.मोहन यादव का संकल्प है कि शिक्षा प्राप्त हो जिसको लेकर गांव-गांव में साईकिल वितरण कर शिक्षा के प्रति प्रोत्साहन दिया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर हमारे क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को आधुनिक शिक्षा से जोड़ने के लिए स्मार्ट क्लास लगाई जा रही है जिससे हमारे बच्चे आधुनिक शिक्षा प्राप्त कर सकें। 

मंडल अध्यक्ष संतोष पटैल, श्रीमति आरती पुष्पेंद्र सिंह सरपंच, शंकर सिंह लंबरदार, कुंवर सिंह, गुलाब सिंह इंद्राज सिंह, गंधर्व सिंह, रमेश चढ़ार, पुष्पराज सिंह, रामाधार सिंह जनपद, रामराज सिंह, डाॅ.संतोष चैबे, अशोक मिश्रा, पुष्पेंद्र पिपरिया, गौरव गर्ग, मनीष गुरू, बूथ अध्यक्ष रामजी सिंह, कमलेष सिंह, राघव कुसुमगढ़, पुष्पेंद्र सिंह, बलवंत सिंह, मूरत सिंह, शुभम् कुसुमगढ़, मोती सिंह, ओंकार सिंह, रीतेष सिंह, सुरेंद्र सिंह, कमलेश सिंह, मंगल सिंह, भगवत सिंह, रमेश चढ़ार, रघुराज सिंह, अमर सिंह, नन्हें भाई, रणधीर सिंह, भूपेंद्र सिंह पिपरिया, प्रेम सिंह लोधी, चैबे जी, बबलू सिंह, प्रेम सिंह, उदयभान सिंह, राकेश तिवारी आदि शामिल रहे।

बीएमसी बड़ी छलांग लगाने के लिए तैयार : 16 साल का सपना होगा साकार, 250 एमबीबीएस सीटों की तैयारी

बीएमसी बड़ी छलांग लगाने के लिए तैयार : 16 साल का सपना होगा साकार, 250 एमबीबीएस सीटों की तैयारी

तीनबत्ती न्यूज: 24 जनवरी, 2026

सागर: बुंदेलखंड के सबसे बड़े चिकित्सा संस्थान, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज (BMC) के लिए एक स्वर्णिम युग की शुरुआत होने जा रही है। पिछले 16 वर्षों से देखा जा रहा एक बड़ा सपना अब हकीकत में बदलने वाला है। कॉलेज प्रबंधन ने अपनी क्षमता को विस्तार देते हुए अब 250 एमबीबीएस सीटों पर प्रवेश की तैयारी शुरू कर दी है।

डीन डॉ. पी.एस. ठाकुर के प्रयासों ने भरी उड़ान

कॉलेज के डीन डॉ. पी.एस. ठाकुर के कार्यभार संभालने के बाद से ही संस्थान के बुनियादी ढांचे और शैक्षणिक स्तर में आमूलचूल परिवर्तन देखे गए हैं। उन्हीं के प्रयासों का परिणाम है कि कॉलेज ने पहले 125 से 150 सीटों का सफर तय किया और अब सीधे 250 सीटों के लिए आधारभूत संरचना (Infrastructure) तैयार कर ली गई है।



यूनिवर्सिटी की टीम कर चुकी है निरीक्षण

हाल ही में मध्य प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (MPMSU) की एक उच्च स्तरीय टीम ने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज का दौरा किया था। टीम ने यहाँ निर्माणाधीन कार्यों और नए वार्डों का निरीक्षण किया।

अत्याधुनिक लैब, लेक्चर हाल, हॉस्टल और अन्य सुविधाओं को जांचा साथ ही अस्पताल की बेड क्षमता और मरीजों के उपचार हेतु उपलब्ध संसाधनों का आकलन किया। बता दें कि मेडिकल कॉलेज के मेनपानी में हॉस्टल का कार्य प्रगति पर है साथ ही लेक्चर हॉल का निर्माण भी एक साल में होने की संभावना है।


यूनिवर्सिटी टीम की रिपोर्ट के आधार पर, कॉलेज प्रबंधन ने राष्ट्रीय एनएमसी  को 250 सीटों की मान्यता के लिए आवेदन भेजा है।

क्यों खास है यह उपलब्धि?

सीटों में वृद्धि होने से बुंदेलखंड के मेधावी छात्रों को डॉक्टर बनने के लिए दूसरे शहरों या राज्यों का रुख नहीं करना पड़ेगा। मेडिकल नियमों के अनुसार, सीटें बढ़ने पर सीनियर रेजिडेंट्स और जूनियर डॉक्टर्स की संख्या भी बढ़ेगी, जिससे अस्पताल में 24 घंटे बेहतर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध होंगी। 250 सीटों के मानक पूरे करने के लिए कॉलेज में नए हॉस्टल, अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर और रिसर्च सेंटर का निर्माण युद्ध स्तर पर जारी है।

16 साल का संघर्ष और सफलता

संस्थान की स्थापना के समय से ही इसे एक पूर्ण क्षमता वाले मेडिकल कॉलेज के रूप में विकसित करने की मांग की जा रही थी। जानकारों का कहना है कि यदि यह लक्ष्य प्राप्त होता है, तो बीएमसी मध्य प्रदेश के शीर्ष मेडिकल कॉलेजों की सूची में शामिल हो जाएगा। 

डॉ. पी.एस. ठाकुर, डीन, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज ने कहा है कि हमारा लक्ष्य केवल सीटें बढ़ाना नहीं, बल्कि बुंदेलखंड के हर गरीब मरीज को विश्वस्तरीय इलाज और छात्रों को श्रेष्ठ शिक्षा देना है। यूनिवर्सिटी टीम का निरीक्षण सकारात्मक रहा है और हमें जल्द ही 250 सीटों मिलने की उम्मीद है।

तीन दिवसीय निशुल्क योग एवं फिजियोथैरिपी शिविर का शुभारंभ

तीन दिवसीय  निशुल्क योग एवं फिजियोथैरिपी शिविर का शुभारंभ


तीनबत्ती न्यूज : 24 जनवरी, 2026

सागर ।योग निकेतन योग प्रशिक्षण संस्थान सागर और अनंता फिजियोथैरेपी द्वारा तीन दिवीसीय योग एवं फिजियोथैरिपी निशुल्क शिविर का शुभारंभ हुआ। इसका उदघाटन संस्था के अध्यक्ष रामनारायण यादव एवं डॉ गोस्वामी ने दीप प्रज्वलन किया । २६ जनवरी तक निशुल्क शिविर का आयोजन किया जाएगा।  जिसमें पहले दिन ३० मरीज को को फिजियोथैरेपिस्ट डा अनुजा श्रीवास्तव के द्वारा फिजोथेपी थेरपी से कमर दर्द सायटिका एवं घुटने का इलाज किया गया । शिविर में मोटापा, कमरदर्द, साईटिका, स्लिपडिस्क और दर्द संबंधी अन्य बीमारियों का इलाज किया जा रहा है। 



जिसमें संयोजक सुबोध आर्य, संस्था के सदस्य बी, डी,साहू ,सदस्य जिला योग समिति सागर, अध्यक्ष- राम नारायण यादव महेश नेमा, संजय पाठक ,महेश साहू, शैलेश सोनी,पी, एल सोनी,राजेश जंडिया, बाला नेमा,महेश साहू,पुरषोत्तम सोनी, डॉक्टर गोस्वामी जी, रामकिशन कोरी,संदीप सोनी सदस्य जिला योग आयोग, विनोद कुमार सोनी ,अमित गुप्ता द्वारा महामंत्री, अनुराग दुबे ,आरती ताम्रकार योग टीचर ,ज्योति भार्गव मनोहर लाल सोनी,, पुरुषोत्तम सोनी, आदि उपस्थित हुए।

शंकराचार्य जी व साधु संतों के साथ घटित घटना से युवा कांग्रेस आक्रोशित: जमकर प्रदर्शन कर पोस्टर जलाए

शंकराचार्य जी व साधु संतों के साथ घटित घटना से युवा कांग्रेस आक्रोशित: जमकर प्रदर्शन कर पोस्टर जलाए

तीनबत्ती न्यूज: 22 जनवरी ,2036

सागर :  गत दिनों माघ मेले के दौरान प्रयागराज में जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी एवं उनके साथ माघ स्नान करने गए साधु संतों के साथ उत्तर प्रदेश के शासन प्रशासन द्वारा किये गये दुव्यवहार व अप्रिय तथा अत्यंत निंदनीय, शर्मनाक और आस्था को ठेस पहुँचाने वाली घटना से गुस्साए युवा कांग्रेसियों ने युवा कांग्रेस नरयावली के तत्वाधान में युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष संदीप चौधरी व युवा कांग्रेस नरयावली विधानसभा अध्यक्ष रोहित वर्मा की अगवाई में स्थानीय कबूला पुल शनिदेव मंदिर के समीप भाजपा व योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करतें हुये नरेन्द्र मोदी व योगी आदित्यनाथ के पोस्टरों को आग के हवालें करतें हुये तीखा आक्रोश व्यक्त किया।


इस दौरान युवा कांग्रेसियों व पुलिस के बीच हल्की नोकझोंक भी हुई। इस दौरान युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष संदीप चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा लगातार हिन्दू धर्म के देवी देवताओं और संतों का लगातार अपमान किया जा रहा है जिसको युवा कांग्रेस किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी और हिंदू धर्म और साधु संतों के सम्मान में कांग्रेस पार्टी हमेशा ढाल बनकर लड़ती रहेगी।

युवा कांग्रेस नरयावली के अध्यक्ष रोहित वर्मा, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे,युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष द्वय आदित्य चौधरी, चक्रेश रोहित,युवा कांग्रेस सागर विधानसभा अध्यक्ष सागर साहू,युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजा सिंह बुंदेला, ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष समीर मकरानी, साहित्य पाण्डेय, राहुल कुशवाहा आदि ने साधु संतों के साथ घटित घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला। इस दौरान दौरान राजेश श्रीवास, अरविंद बंटी कोरी,तरुण कन्नू कोरी,गंगाराम केमिया,पवन यादव,मजीद खान,देवी यादव आदि मौजूद थे।

Sagar : बसंत पंचमी पर इकलौते उत्तरमुखी एकल प्रतिमा वाले सरस्वती मंदिर में उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़ : तैयारियां हुई पूरी

Sagar : बसंत पंचमी पर इकलौते उत्तरमुखी एकल प्रतिमा वाले सरस्वती मंदिर में उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़ : तैयारियां हुई पूरी


तीनबत्ती न्यूज: 22 जनवरी ,2026

सागर: बसंत पंचमी पर मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड अंचल में इकलौता उत्तरमुखी एकल प्रतिमा वाला सरस्वती मंदिर में 23 जनवरी को पूजा अर्चना और अपनी मन्नतों को पूरा करने लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी। वसंत पंचमी का पर्व 23 जनवरी 2026 को पूरे श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। खास बात यह है कि इस दिन चंद्रमा पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र और कुंभ राशि में रहेगा, जिसे ज्योतिष की दृष्टि से बेहद शुभ माना जा रहा है। वसंत पंचमी को मां सरस्वती का प्रकटोत्सव भी कहा जाता है। यही वजह है कि इस दिन विद्या, बुद्धि और वाणी की देवी की खास पूजा होती है।


मखाने बादाम की माला से मनोकामनाएं होंगी पूरी

सागर शहर के प्रमुख मंदिरों, पाठशालाओं और धार्मिक संस्थानों में इस मौके पर विशेष पूजा-पाठ, यज्ञ, संस्कार और आध्यात्मिक कार्यक्रमों की तैयारियां जोरों पर हैं। पंडित यशवर्धन चौबे बताते हैं कि बसंत पंचमी पर मखाने की माला और बादाम की माला चढ़ाने का भी बड़ा महत्व है। 108 के मनको वाली माला सरस्वती माता को सुबह से लेकर शाम तक चढ़ाई जाती है। जिसमें मखाने की माला विद्यार्थियों के लक्ष्य प्राप्ति के लिए होती है यह मार्ग चढ़ाने से मां सरस्वती की विशेष कृपा होती है।

संस्कार कराएं जाएंगे सम्पन्न

सागर का अनोखा सरस्वती मंदिर और 7 निशुल्क संस्कार सागर के इतवारा बाजार में बुंदेलखंड का इकलौता उत्तरमुखी एकल प्रतिमा वाला सरस्वती मंदिर स्थित है। यहां बसंत पंचमी के दिन सूर्य उदय से सूर्यास्त तक 16 संस्कारों में से 7 संस्कार बिल्कुल निशुल्क कराए जाएंगे। मंदिर के पंडित यशोवर्धन चौबे बताते हैं कि नामकरण, अन्नप्राशन, विद्यारंभ, कर्णवेध, यज्ञोपवीत, वेदारंभ और चूडाकर्म संस्कार पूरे वैदिक विधि-विधान से होंगे। बच्चों के लिए खास तौर पर मोली पूजन और स्लेट-पेंसिल व भोजपत्र से विद्यारंभ संस्कार कराया जाएगा।

बसंत पंचमी पर मखाने की 108 मनकों वाली माला चढ़ाने की परंपरा भी है। यह माला खास तौर पर विद्यार्थियों के लिए मानी जाती है। चाहे बोर्ड परीक्षा हो, प्रतियोगी परीक्षा या कोई बड़ा एग्जाम मखाने की माला चढ़ाने से मां सरस्वती की विशेष कृपा मानी जाती है और मेहनत सफल होती है। शास्त्रों में वसंत पंचमी को अबूझ मुहूर्त माना गया है, यानी बिना पंचांग देखे शुभ काम किए जाते हैं। लेकिन इस साल ज्योतिषाचार्यों के अनुसार शुक्र तारा अस्त रहेगा, इसलिए विवाह जैसे मांगलिक कार्य टालने की सलाह दी गई है। हालांकि विद्या आरंभ, सरस्वती पूजन और साधना के लिए यह दिन बेहद शुभ माना गया है।


इस अनोखे मंदिर में चढ़ावा भी अनोखा है, जहां लड्डू, पेड़ा या मिठाई नहीं, बल्कि पेन, कॉपी और अध्ययन सामग्री प्रसाद के रूप में मां सरस्वती को अर्पित किया जाता है। मान्यता है कि जो विद्यार्थी श्रद्धा के साथ यहां यह उपाय करता है, वह परीक्षा में कभी असफल नहीं होता। यह मंदिर विद्यार्थियों और श्रद्धालुओं के लिए प्रेरणा का केंद्र बना हुआ है। श्रद्धालुओं का विश्वास है कि मां सरस्वती की कृपा से उनकी मनोकामनाएं पूरी होती है।

सनातन धर्मालंबियों द्वारा ज्योतिषपीठाधीश्वर जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी के साथ प्रयागराज में हुये दुर्व्यवहार के विरोध में राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

सनातन धर्मालंबियों द्वारा ज्योतिषपीठाधीश्वर जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी के साथ प्रयागराज में हुये दुर्व्यवहार के विरोध में राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन


तीनबत्ती न्यूज: 22 जनवरी, 2026

सागर :  सागर के सनातन धर्मावलम्बी द्वारा  सिविल लाईन चौराहे से कलेक्टर कार्यालय तक पैदल मार्च  निकालकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधीश  को सौपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि मोनी अमावस्या पर्व पर दिनांक 18-01-26 को माद्य मेला प्रयागराज मे संगम तट पर जाते हुए शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी की पालकी और उनके दण्डि स्वामी, ब्रह्मचारी और उनके शिष्यों के साथ मारपीट की गई थी । जिसमें संतो को लाठी, घूसों तथा पैरों से मारा गया वटुक ब्रह्मचारियों को शिखा पकड़कर खींचा गया।

इसका विरोध करते हुए बाबा जगदीशानंद जी ने कहां है कि हिन्दू विरोधी योगी सरकार द्वारा शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी के साथ किये गये दुर्व्यवहार की न्यायायिक जांचकर प्रयागराज मेलाधिकारी एवं उत्तरप्रदेश पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग की। ज्ञापन में शामिल अरविंद मिश्रा ने कहां है कि उत्तरप्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को आविलंब शंकराचार्य जी से माफी मांगकर तत्काल ससम्मान उन्हें गंगा स्नान को ले जाये यदि समय रहते हुये सरकार द्वारा माफी नहीं मांगी गई तो हिन्दू विरोधी सरकार के प्रति चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जायेगा।  पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष  राजकुमार पचौरी जी द्वारा बताया गया है कि यह सनातन धर्म का अपमान नहीं सहा जायेगा ।

इस अवसर पर बाबा जगदीशानंद जी, कृष्णा महाराज, अंकलेश्वर अन्नी दुबे , राजकुमार पचौरी, राममिलन तिवारी, अरविंद मिश्रा, बिट्टू चौहान, कृपाल सिंह ठाकुर, शेषपाल ठाकुर, मनोज सहा, वरूण सिंह आशुतोष वाजपेयी, अक्षत कोठारी, रामकुमार दुबे, अमित पाण्डे, सोनू ठाकुर शैलेन्द्र ठाकुर, राजा गुर्जर आदि बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।



आपकी महापौर आपके द्वार एवं जन चौपाल का 10 शिविर संपन्न

आपकी महापौर आपके द्वार एवं जन चौपाल का 10 शिविर संपन्न


तीनबत्ती न्यूज:  22 जनवरी 2026

सागर: : नगर निगम सागर द्वारा नागरिकों की मूलभूत समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु संचालित “आपकी महापौर आपके द्वार एवं जनचौपाल” के अंतर्गत 10वां शिविर अंबेडकर वार्ड में संविधान चौक पर आयोजित किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में वार्डवासियों ने सहभागिता कर अपनी समस्याएं दर्ज कराईं, जिनके निराकरण की कार्रवाई मौके पर ही की गई।

महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य नागरिकों को छोटी-बड़ी समस्याओं के समाधान हेतु नगर निगम कार्यालय के चक्कर न लगाने पड़ें। उन्होंने नागरिकों से अपने वार्ड को स्वच्छ रखने और स्वच्छ सर्वेक्षण के अंतर्गत नगर निगम का सहयोग करने की अपील की।



शिविर में वृद्धावस्था पेंशन, कल्याणी पेंशन, संबल कार्ड, समग्र आईडी, राशन पर्ची, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रकाश, स्ट्रीट लाइट, अतिक्रमण, लोककर्म, स्वास्थ्य, योजना, राजस्व विभाग अंतर्गत संपत्तिकर, जलकर, कचरा प्रबंधन शुल्क की राशि जमा की गई तथा आवेदनों को संबंधित विभागों को सौंपकर समय-सीमा में निराकरण के निर्देश दिए गए।


नागरिकों ने इस पहल की सराहना करते हुए नगर निगम का आभार व्यक्त किया। शिविर में महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी, एम.आई.सी. सदस्य श्रीमती संगीता शैलेष जैन, श्री राजकुमार पटेल, श्रीमती कंचन सोमेश जड़िया एवं वार्ड पार्षद सरिता विशाल खटीक, संकल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष रिशांक तिवारी सहित बड़ी संख्या में वार्ड के नागरिक उपस्थित थे।


महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने संविधान चौक पर बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी ने कहा कि शिविरों के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं और नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान हो रहा है।


वरिष्ठ नेता अनिल सेन ने कहा कि पहली बार नगर निगम द्वारा महापौर जी द्वारा इस प्रकार जनता के द्वार पर पहुंचकर लोगों की समस्याओं का निराकरण कर सराहनीय कार्य किया जा रहा है। शहर में सौंदर्यीकरण के कार्यों ने शहर की तस्वीर बदल दी है। उन्होंने कहा कि पहले छोटी-छोटी समस्याओं के लिए नगर निगम के चक्कर लगाना पड़ते थे मगर महापौर जी द्वारा मौके पर ही समस्याओं को सुनकर उनका समाधान कराया जा रहा है। 

ड्राफ्ट मतदाता सूची में कलेक्टर/एस पी निवास में नाम जोड़ने का गंभीर मामले की पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने की निष्पक्ष जांच की मांग

ड्राफ्ट मतदाता सूची में  कलेक्टर/एस पी निवास में नाम जोड़ने का गंभीर मामले की पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने की निष्पक्ष जांच की मांग 

▪️पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी की मांग पर सागर जिला कलेक्टरसंदीप जी आर ने दिया उचित कार्यवाही का आश्वासन



तीनबत्ती न्यूज: 22 जनवरी, 2026

सागर एक:  नरयावली विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 40 अंतर्गत मतदान केंद्र क्रमांक 122 (सदर कैंट, सागर) की ड्राफ्ट मतदाता सूची 2026 में गंभीर अनियमितताओं का मामला सामने आया है। इस मतदान केंद्र के अंतर्गत कलेक्टर महोदय के बंगला क्रमांक 15 एवं पुलिस अधीक्षक सागर के बंगले के पते पर ऐसे व्यक्तियों के नाम दर्ज किए गए हैं, जो विगत एक वर्ष से अधिक समय से सागर जिले में निवास ही नहीं कर रहे हैं।

पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि कूट रचित दस्तावेज एवं कपटपूर्ण जानकारी एस.आई.आर. फार्म में भरकर साठगाँठ के माध्यम से मतदाता सूची में नाम जोड़े गए हैं। यह कृत्य लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 31 के अंतर्गत गंभीर दंडनीय अपराध है।

उन्होंने कहा कि जब कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक महोदय के आवास से संबंधित मतदान केंद्रों पर इस प्रकार की अनियमितता हो सकती है, तो अन्य मतदान केंद्रों में बड़े पैमाने पर फर्जी नाम जोड़ने और वास्तविक मतदाताओं के नाम काटे जाने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता।

श्री चौधरी ने जिला निर्वाचन अधिकारी सागर से इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष एजेंसी से जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि लोकतंत्र की पवित्रता और मतदाता सूची की शुद्धता बनी रह सके।

नरयावली विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 40 के मतदान केंद्र क्रमांक 122 की ड्राफ्ट मतदाता सूची 2026 में सुनियोजित फर्जीवाड़े का सनसनीखेज मामला सामने आया है। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक सागर के सरकारी बंगलों के पते पर ऐसे लोगों के नाम जोड़ दिए गए हैं जो वर्षों से सागर जिले में रहते ही नहीं हैं।

पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने आरोप लगाया कि यह पूरा खेल निर्वाचन अमले की मिलीभगत से कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर किया गया है, जो लोकतंत्र के साथ सीधा धोखा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस गंभीर अपराध की निष्पक्ष और उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों को तुरंत दंडित नहीं किया गया तो कांग्रेस सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी।उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में इस प्रकार की हेराफेरी चुनाव प्रक्रिया को दूषित करने का प्रयास है और इसकी जिम्मेदारी तय होना चाहिए।

सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में नगर निगम सागर ने प्रदेश में "ए" ग्रेड प्राप्त कर दूसरे स्थान पर

सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में नगर निगम सागर ने प्रदेश में "ए" ग्रेड प्राप्त कर दूसरे स्थान पर


तीनबत्ती न्यूज : 20 जनवरी 2026

सागर: : नगर निगम आयुक्त  राजकुमार खत्री के मार्गदर्शन में सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में नगर निगम सागर ने 98.3 वेटेज स्कोर के साथ "ए" ग्रेड प्राप्त कर मध्यप्रदेश की 16 नगरीय निकायों में कीर्तिमान स्थापित कर दूसरा स्थान प्राप्त किया है।


निगमायुक्त  राजकुमार खत्री ने सभी अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की लगातार मॉनिटरिंग के कारण यह उपलब्धि प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि नागरिकों की समस्याओं का स्थल पर पहुंचकर उनका संतुष्टिपूर्ण निराकरण करने के कारण प्रदेश की 16 नगरीय निकायों में "ए" ग्रेड प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया है। 

Sagar: नव निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन के पदभार ग्रहण करने पर भाजपा ने मनाया उत्सव

Sagar: नव निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन के पदभार ग्रहण करने पर भाजपा ने मनाया उत्सव 

तीनबत्ती न्यूज: 20 जनवरी, 2026

सागर। मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के निर्विरोध निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन के पदभार ग्रहण करने पर सागर में भाजपा पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि कार्यकर्ताओं ने उत्सव मनाया। पं.दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा के समक्ष पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन,जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी नगर निगम अध्यक्ष वृन्दावन अहिरवार के साथ माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। नेतागणों ने उपस्तिथ कार्यकर्ताओं का मिष्ठान खिलाकर मुँह मीठा कराया व उन्हें बधाई दी।इस दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर आतिशबाजी के साथ ढ़ोल बाजो की धुन पर जमकर डांस करते हुए खुशियाँ मनाई । 

विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन ने  कहा कि भाजपा देश की एकमात्र ऐसी पार्टी है जहाँ बड़े पदों और बड़ी जिम्मेदारियों के लिए किसी विशेष परिवार से होना आवश्यक नहीं। यहाँ साधारण कार्यकर्ता होना ही सबसे बड़ी योग्यता है। इसी संगठन में एक सामान्य परिवार का व्यक्ति देश का प्रधानमंत्री बन सकता है और एक साधारण कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष जैसे दायित्व तक पहुँच सकता है

जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने कहा कि पार्टी के लिए संगठन पर्व केवल एक प्रक्रिया नहीं, बल्कि लोकतंत्र का उत्सव है।जहाँ अन्य दल परिवार-केंद्रित राजनीति तक सीमित रहे हैं वहीं भाजपा एकमात्र ऐसी पार्टी है जो बूथ स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक पारदर्शी, सहभागी और लोकतांत्रिक तरीके से अपने नेतृत्व का चयन करती है।


जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने बताया कि उत्सव कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता राजेश केशरवानी,आनंद चौहान,विनय मिश्रा,प्रशांत जैन, छुट्टन तिवारी, जिला महामंत्री अमित कछवाहा जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया, लक्ष्मण सिंह, चैन सिंह ठाकुर, जिला कोषाध्यक्ष नीतिश गुप्ता जिला मंत्री सुषमा यादव जिला कार्यालय मंत्री देवेंद्र कटारे, जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन आलोक सह मीडिया प्रभारी अलोक केसरवानी,किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष धीरज सिंह युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष यश अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष नीरज यादव अमित बैसाखिया,पार्षद अनूप उर्मिल,धर्मेन्द्र खटीक डब्बू साहू,शैलेश जैन,बब्लू कमानी, प्रदेश सह संयोजक प्रासुक जैन, सितिन केशरवानी,राहुल नामदेव, दीपक जैन,सोनू चौहान,नितिन सोनी, राहुल वैध, विकाश केशरवानी,सुमित यादव,पंकज भट्ट,धर्मेन्द्र रजक, चंचल विश्वकर्मा गौरव नामदेव अंशुल हर्ष,चिराग सबलोक, विकास केशरवानी,सोनल सोनी, सावित्री सैनी,गीता दक्ष,पुष्पा कुशवाहा लोकानाथ पटेल, शैलेन्द्र नामदेव, नितिन साहू, हिमांशु जोशी, विक्रम ठाकुर, विवेक साहू, कुलदीप सैनी, नवीन रैकवार, अनिरुद्ध यादव,अमन गौतम एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्त्ता  उपस्तिथ रहें।

सागर: नया बाजार, वर्णी कॉलोनी की समस्याओं को लेकर विधायक को दिया ज्ञापन

सागर: नया बाजार, वर्णी कॉलोनी की समस्याओं को लेकर विधायक को दिया ज्ञापन


तीनबत्ती न्यूज:  19 जनवरी 2026: 

सागर: नया बाजार, वर्णी कॉलोनी की रोड की हालत बहुत खस्ता है, जिस कारण आए दिन सड़क दुर्घटना में लोग घायल हो रहे हैं। निवासियों ने विधायक शैलेन्द्र जैन को ज्ञापन सौंपकर रोड निर्माण, महिला और पुरुष प्रसाधन का निर्माण, अपराधी तत्वों का जमावड़ा बंद कराने, यातायात समस्या का समाधान और लच्छू चौराहे पर पुलिस पॉइंट तैनात कराने की मांग की।विधायक शैलेन्द्र जैन ने निवासियों को आश्वासन दिया कि नया बाजार, वर्णी कॉलोनी की रोड निर्माण और पुरानी सब्जी मंडी में महिला और पुरुष प्रसाधन शीघ्र बनवाए जाएंगे। 

ये हुए शामिल

ज्ञापन देने वालों में गुंजन शुक्ला, दिनेश बिलहरा, संजय खाद, अशोक जैन वीर किराना, डॉ ऋषभ जैन, मनीष जैन, मनोज धबौली, रागनी जैन, रचना जैन, रश्मि अशोक वीर, श्रद्धा जैन, पारंग शुक्ला, लक्की बड़कुल, अंशुल बजाज, शुभम सत्यभैया, अभीडोरा, दीपक जैन, पारस जैन, रोहित निबुआ वाले, आकाश सोनी आदि शामिल थे। 

जिला सराफा एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियो का हुआ सम्मान

जिला सराफा एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियो का हुआ सम्मान


तीनबत्ती न्यूज: 20 जनवरी, 2026

सागर :  जिला सराफा एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारी का सम्मान समारोह विवेकानंद वार्ड मंगल भवन सुश्री ङाॅ.याकृति जड़िया द्वारा रखा गया। कार्यक्रम में जिला सराफा एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष गोविंद जडिया , मंत्री  महेश सोनी पीपल वाले कोषाध्यक्ष  बृजेश सोनी, चुनाव संचालक पवन जडिया, वृंदावन पीपल वाले, गोपाल सोनी, राजू बम का सम्मान निमेष जड़िया ने साल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया .

कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित राजेंद्र जडिया, द्वारका जडिया , लक्ष्मी नारायण जडिया विनीत नेपाली शीतल सोनी बढ़िया उपस्थित रहे ।



अध्यक्ष गोविंद जडिया ने कहा की सराफा एसोसिएशन की मजबूती के लिए भरपूर प्रयास करूंगा । मजदूर कारीगर वर्गों के लिए हर संभव प्रयास करूंगा । पवन जडिया  ने भी अपने विचार रखें। कार्यक्रम आयोजन डॉ. याकृति जड़िया ने समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया एवं उन्होंने कहा कि संगठन मजबूती के लिए हम सबको एकजुट से कार्य करना होगा । कार्यक्रम में मुख्य रूप से सर्राफा से कन्हैया लाल जडिया रमाकांत सोनी मुकेश भाटिया अजय सोनी सतीश सोनी बबलू सोनी डब्बू सोनी संतोष सोनी अमोल सोनी दुर्गेश सोनी रजनी सोनी महेंद्र सोनी बसंत सोनी रामस्वरूप मसब नितिन सोनी राकेश भाटिया सभी लोग उपस्थित रहे।

सुखी होने का एकमात्र उपाय 'स्वाध्याय' : डॉ. एस. पी. भारिल्ल ▪️ 'हम दुखी हो ही नहीं सकते' विषय पर व्याख्यान

सुखी होने का एकमात्र उपाय 'स्वाध्याय' : डॉ. एस. पी. भारिल्ल

▪️ 'हम दुखी हो ही नहीं सकते' विषय पर व्याख्यान


तीनबत्ती न्यूज: 19 जनवरी, 2026

सागर। "जीवन की सबसे बड़ी विडम्बना यह है कि हम पूरी जिंदगी दोनों हाथों से साधन समेटते रहते हैं, जबकि जाना खाली हाथ ही है। मनुष्य भव दुर्लभ है, इसका सही उपयोग आत्म-चिंतन में है।" यह  सुप्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. एस. पी. भारिल्ल ने व्यक्त किए। वे यहाँ महावीर जिनालय के 20वें वार्षिक महोत्सव के समापन अवसर पर "हम दुखी हो ही नहीं सकते" विषय पर संबोधित कर रहे थे।

700 की क्षमता वाले पद्माकर सभागृह में अनुशासन का अद्भुत नजारा दिखा। श्रोताओं की भारी भीड़ के कारण बालकनी और मंच पर अतिरिक्त 275 कुर्सियां लगानी पड़ीं। बड़ी संख्या में युवाओं ने जमीन पर बैठकर डॉ. भारिल्ल के 110 मिनट के व्याख्यान को एकाग्रता से सुना और अपनी जिज्ञासाओं का त्वरित समाधान पाया।

डॉ भारिल्ल ने कहा कि, स्वाध्याय ही सुख का मार्ग है। संसार की झंझटों के बीच सुखी होने का एक ही उपाय है—स्वाध्याय शुरू कर देना। भीतर की शांति- "जिसके भीतर युद्ध होता है, वह बाहर शत्रु ढूँढ ही लेता है।" परिस्थितियां कैसी भी हों, यह हम पर निर्भर करता है कि हम उनसे कैसे गुजरते हैं। मोक्ष का लक्ष्य- हमने मनुष्य भव पाकर मुश्किल काम तो कर लिया, अब 'भव का अभाव' (मोक्ष) करना सरल है, लेकिन हम पुण्य की चकाचौंध में अपनी असली मंजिल भूल गए हैं।

गरिमामयी उपस्थिति एवं सम्मान

कार्यक्रम प्रारंभ में मीडिया प्रभारी अखिलेश समैया ने डॉ. भारिल्ल का परिचय दिया। स्वागत भाषण  सुनील सराफ ने दिया और आदित्य जैन ने आभार व्यक्त करते हुए डॉ. भारिल्ल को भारत के सबसे लोकप्रिय वक्ताओं में से एक बताया। विधायक शैलेन्द्र जैन के नेतृत्व में 'आनंद यात्रा' का आयोजन हुआ। इस अवसर पर सागर की धरा पर प्रथम आगमन पर डॉ. भारिल्ल का अभिनंदन करने वालों में प्रमुख रूप से महेश विलहरा, स्वदेश जैन (गुड्डू भैया), गुलज़ारी लाल, राजा भैया, बीएमसी के छय एवं छाती रोग विशेषज्ञ डॉ. सौरभ जैन, सौम्या समैया ( जनसंपर्क अधिकारी ), श्रीमंत सुरेश उदय सेठ, बी. एस. जैन, मनीष (सुभाष ट्रांसपोर्ट), भीष्म जैन, नरेन्द्र भंडारी, राजीव मानक चौक, संजीव दिवाकर, संजय सराफ, और मनोज बांगेला आदि शामिल थे।

सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक कार्यक्रमों की श्रृंखला

सहज समाधि शतक विधान के समापन पर विभिन्न कार्यक्रम हुए। महिला मंडल ने 'सुंदर श्रविका सभा' की आकर्षक प्रस्तुति दी, वहीं पाठशाला के बच्चों ने 'जम्बू स्वामी का विवाह एवं वैराग्य' प्रसंग का सजीव मंचन किया।

कार्यक्रम में आगम, सिद्धार्थ, अतुल सतभैया, टोनू निर्मल, श्रेयांश, पराग, संजय कहांन, मुकेश ट्रांसपोर्ट, विनय जैन, राजेश चौधरी, राजू बनारसी, रजनीश बटिका, आशीष जैन, नीरज जैन, विकास मोदी, हितेश भंडारी, राहुल जैन, राकेश पंप, विवेक मोदी, प्रश्म भंडारी, अभिषेक, सत्येन्द्र, शैलेन्द्र, शाश्वत और अनूप उपस्थित रहे। साथ ही तारण तरण दिगंबर जैन चैत्यालय के साधर्मी, अखिल भारतीय जैन युवा (महिला) फेडरेशन, मुमुक्षु मंडल टीकमगढ़, जबलपुर, जबेरा सहित आसपास के अंचलों से आए बड़ी संख्या में जैन बंधु इस आध्यात्मिक समागम के साक्षी बने।

Sagar: इसी साल पूरा होगा छोटे तालाब का सौंदर्यीकरण एवं शुद्धिकरण

Sagar: इसी साल पूरा होगा छोटे तालाब का सौंदर्यीकरण एवं शुद्धिकरण 


तीनबत्ती न्यूज: 19 जनवरी ,2026

सागर : ऐतिहासिक लाखा बंजारा झील के संजय ड्राइव क्षेत्र स्थित छोटे तालाब के सौंदर्यीकरण एवं शुद्धिकरण का कार्य इसी वर्ष पूर्ण कर लिया जाएगा। यह जानकारी नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने सोमवार को छोटे तालाब में चल रहे सौंदर्यीकरण एवं शुद्धिकरण कार्यों के निरीक्षण के दौरान दी।

________

वीडियो देखने क्लिक करे

सागर के छोटे तालाब का इसी साल होगा सौंदर्यकरण : बड़े पैमाने पर हो रही है साफ सफाई

_______

निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त ने मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों एवं ठेकेदार को कार्यों में गुणवत्ता बनाए रखते हुए तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह परियोजना शहर की पहचान और नागरिकों की सुविधा से जुड़ी हुई है, इसलिए किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी कार्य निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण किए जाएं और निर्माण की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखा जाए।

नगर निगम आयुक्त ने बताया कि छोटे तालाब के कायाकल्प हेतु व्यापक स्तर पर सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्य किए जा रहे हैं। इनमें आकर्षक घाटों का निर्माण, नागरिकों के लिए वॉकिंग ट्रैक, तालाब में फाउंटेन की स्थापना, सुंदर एवं आधुनिक लाइटिंग व्यवस्था, बैठने के लिए बेंच, छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा, भगवान शिव की प्रतिमा, बच्चों के मनोरंजन हेतु टॉय ट्रेन, सुंदर मंडपम सहित अन्य आवश्यक विकास कार्य शामिल हैं। इसके साथ ही तालाब के जल की स्वच्छता बनाए रखने के लिए शुद्धिकरण से जुड़े कार्य भी तेजी से किए जा रहे हैं।

निगमायुक्त ने कहा कि कार्य पूर्ण होने के उपरांत छोटा तालाब न केवल शहर की सुंदरता में चार चांद लगाएगा, बल्कि यह नागरिकों के लिए एक स्वच्छ, सुरक्षित एवं आकर्षक सार्वजनिक स्थल के रूप में विकसित होगा। उन्होंने यह भी कहा कि बड़े तालाब के सौंदर्यीकरण के बाद अब जल्द ही छोटा तालाब भी स्वच्छ और सुंदर स्वरूप में नजर आएगा, जिससे सागर शहर की छवि और अधिक सुदृढ़ होगी।

निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त ने संबंधित ठेकेदार को नियमित निगरानी रखते हुए कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए, ताकि किसी भी प्रकार की कमी समय रहते दूर की जा सके। साथ ही उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में सभी का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने स्पष्ट किया कि तालाब में किसी भी स्थिति में कचरा न डाला जाए, अन्यथा दोषियों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की जाएगी।


बुंदेलखंड के प्रसिद्ध गायन फाग की प्रस्तुति में प्रदेश को प्रथम स्थान दिलाने वाली टीम ने की मंत्री गोविंद राजपूत से भेंट

बुंदेलखंड के प्रसिद्ध गायन फाग की प्रस्तुति में प्रदेश को प्रथम स्थान दिलाने वाली टीम ने की मंत्री गोविंद राजपूत से भेंट

तीनबत्ती न्यूज:  19 जनवरी 2026

सागर: भारत सरकार खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित देश के सबसे प्रतिष्ठित मंचों में से एक राष्ट्रीय युवा उत्सव विकसित भारत-2047 यंग इंडिया लीडर डायलाॅग में बुंदेलखंड के युवाओं ने समूचे देश में बुंदेलखंड के प्रसिद्ध गायन फाग की प्रस्तुतिकरण कर 29 वर्ष में पहली बार प्रथम स्थान दिलाने वाली टीम ने सोमवार को खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद राजपूत के निज निवास पहुंचकर उनसे भेंट की एवं आर्शीवाद प्राप्त किया। 

________

वीडियो देखने क्लिक करे

सागर के छोटे तालाब का इसी साल होगा सौंदर्यकरण : बड़े पैमाने पर हो रही है साफ सफाई

_______


इस अवसर पर मंत्री श्री राजपूत ने सभी कलाकारों को मिली उपलब्धि के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप कलाकारों की बदौलत बुंदेलखंड का नाम पूरे देश में पहचाना जाता है। जिसके लिए आपकी पूरी टीम बधाई की पात्र है। साथ ही इन कलाकारों को प्रशिक्षित करने वाले कोच एवं शिक्षक भी बधाई के पात्र है। जिसकी बदौलत आप लोग देश में सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर पायें हैं उन्होंने कहा कि मुझे बड़ी खुशी है कि सुरखी के कलाकार भी इस टीम में शामिल है। सुरखी के युवाओं ने पढ़ाई, खेल तथा नृत्य एवं गायन के क्षेत्र में अपनी सुरखी का नाम रोशन किया है। हमारा हमेशा प्रयास रहता है कि हम युवाओं को मंच प्रदान करें ताकि उनकी प्रतिभा और निखर के आये जिसके लिए सुरखी विधानसभा क्षेत्र में क्रिकेट महाकुंभ चल रहा है। जहां से बेहतरीन खिलाड़ी निकलेंगें। मंत्री श्री राजपूत ने आश्वासन दिया कि आप कलाकारों को जहां भी मेरी आवश्यकता होगी मैं आपका पूरा सहयोग करूंगा। मंत्री श्री राजपूत से भेंट करने आयी साक्षी पटैरिया रहली, ओम भट्ट सागर, पंकज खरारे, हिमांष खरारे, विधान चैबे, यश पाठक, शिवांगी पाठक, गोलू कुशवाहा राहतगढ़, आदित्य दांगी सेमरा, केशवराज बादल बांदरी आदि ने मंत्री श्री राजपूत का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।

कांग्रेस ने नरयावली विधानसभा की ड्राफ्ट मतदाता सूची पर उठाए सवाल ▪️मतदाता सूची के पुनरीक्षण उपरान्त भी ट्रांसफर हो चुके प्रशासनिक अधिकारियों के नाम

कांग्रेस ने नरयावली विधानसभा की ड्राफ्ट मतदाता सूची पर उठाए सवाल

▪️मतदाता सूची के पुनरीक्षण उपरान्त भी ट्रांसफर हो चुके प्रशासनिक अधिकारियों के नाम 


तीनबत्ती न्यूज: 19 जनवरी ,2025

सागर /भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाये गये मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य के प्रथम चरण उपरान्त प्रकाशित हुई नरयावली विधानसभा क्षेत्र की ड्राफ्ट मतदाता सूची पर कांग्रेसजनों ने सवाल उठाते हुए मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री व नरयावली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहे सुरेन्द्र चौधरी की अगवाई में अनुविभागीय अधिकारी एवं नरयावली विधान सभा क्षेत्र के रजिस्ट्रीकरण अधिकारी  अमन मिश्रा को प्रमाण सहित 11 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। कांग्रेसजनों के साथ रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुये पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को लेकर निर्वाचन आयोग ने जो दिशा निर्देश जारी किये गये थे। सागर जिलें में निर्वाचन आयोग के जारी दिशा व निर्देशो का खुला उल्लंघन कर मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य मे गम्भीर अनियमित्ताऐं बरती गईं हैं। 

________

वीडियो देखने क्लिक करे

सागर के छोटे तालाब का इसी साल होगा सौंदर्यकरण : बड़े पैमाने पर हो रही है साफ सफाई

_______

अफसरों के तबादले, सूची में नाम

उन्होंने कहा कि सागर जिलें के पूर्व कलेक्टर दीपक आर्य का तबादला सागर से वर्ष 2024 में हुआ था साथ ही सागर जिलें के पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी का भी सागर से तबादला 2024 में ही हुआ था किंतु मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य उपरान्त नरयावली विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 122 की मतदाता सूची के सरल 288 पर पूर्व कलेक्टर दीपक आर्य तथा सरल क्रमांक 368 पर , पूर्व पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी और उनकी पत्नी श्रीमती गीतिका तिवारी का नाम सरल क्रमांक 369 पर आज भी दर्ज हैं जिससे यह स्पष्ट होता है कि नरयावली विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची पुनरक्षण कार्य के कार्य में गंभीर अनियमिताएं बरती गई हैं और निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ पुनरीक्षण कार्य नही किया गया हैं।

निष्पक्ष जांच हो

पूर्व मंत्री श्री चौधरी ने निर्वाचन कार्य मे लगें अमलें की कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के द्वारा समय समय पर पुनरक्षण कार्य में पूरी पारदर्शिता व निष्पक्षता बरतने को लेकर ज्ञापन व पत्रों आदि के माध्यम से निर्वाचन आयोग सहित जवाबदारी अधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराया गया बावजूद इसके प्रकाशित ड्राफ्ट मतदाता सूची में कई गंभीर अनियमित्ताएँ उजागर हुई है जिसका स्पष्ट प्रमाण हैं कि नगर पालिका मकरोनिया के शबरी वार्ड क्रमांक 18 बड़तुमा का मतदान केंद्र क्रमांक 164 की ड्राफ्ट मतदाता सूची पर बी. एल. ए.और कांग्रेस पार्टी के वार्ड पार्षद ने लिखित आपत्ति बी.एल.ओ को प्रस्तुत कर ड्राफ्ट मतदाता सूची निर्वाचन आयोग के नियम व निर्देशों के अनुरूप ना होने पर आपत्ति दर्ज कराई हैं साथ ही ग्राम बड़कुआ मतदान केंद्र 72 की मतदाता सूची में कई मतदाता सागर विधानसभा के गुरु गोविन्द सिंह वार्ड के शामिल होने तथा सूची से मृतकों विवाह होकर अन्य क्षेत्रों में गई महिलाओं के नाम नही काटें गए है और अनेकों मतदाताओं की डबल प्रविष्टियां दर्ज है यही नही एस.ए.एफ.बटालियन नगर पालिका मकरोनियाके मतदान केन्द्र 190 की ड्राफ्ट मतदाता सूची 2026 में जो अनुभाग अंकित है वहा के मतदाताओं के नाम नहीं है और बटालियन मतदान केन्द्र के मतदाताओं की सहमति के बगैर उनके नाम गौर नगर की मतदाता सूची में दर्ज कर दिए गए हैं उक्त केंद्र के बी.एल.ओ द्वारा जो मैपिंग की गई और नवीन मतदाता जोड़कर व घटाकर केंद्र बनाए गए हैं वहीं मतदान केंद्र क्रमांक 130 की ड्राफ्ट मतदाता सूची में श्रीमती यशोदा पति श्री धनीराम का नाम दर्ज होने के बावजूद उन्हें नोटिस जारी किया गया है तथा मृतक मतदाता क्रमांक 162 श्री गुलाब पिता बट्टू और मतदाता क्रमांक 325 श्री वृंदावन पिता जीवन दास तथा मतदाता क्रमांक 111 श्री रूप सिंह पिता चेते के नाम आज भी दर्ज हैं जबकि  दिनांक 20 नम्बर 2025 को इसी मतदान केंद्र पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सागर ने पहुंचकर आवश्यक दिशा व निर्देश दिए थे जिन्हे अनदेखा किया गया है। रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए कांग्रेस जनों ने कहा कि पहले जो मतदान केंद्र क्रमांक 108 था उसे मनमाने ढंग से 115 कर दिया गया तथा ड्राफ्ट मतदाता सूची में गृह संख्या 01 का मकान खंडर पड़ा है व उसमें कोई नहीं रहता उसमें श्री मुकेश पिता जी.पी नायक को दो नंबर पर मतदाता होना दर्शाया है जबकि उनका नाम सागर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 41 विट्ठल नगर वार्ड में स्थित आर.एस.एस कॉलोनी में भी नाम दर्ज हैं इसी प्रकार इसी गृह संख्या में श्री नरेन्द्र पिता रविन्द्र,श्री आदित्य पिता रूप सिंग,श्री यशवंत रवींद्र आदि अन्य मतदाताओं दर्ज किए गए हैं इसके साथ ही नगर पालिका मकरोनिया के शंकरगढ़ वार्ड के मतदान केंद्र क्रमांक 212 में मतदाता सूची कई मतदाताओं की दोहरी प्रविष्टि और उनके परिवार जनों के सदस्यों की शादी होने के बाबजूद उनके नाम पृथक नहीं किए गए हैं एवं आम मतदाताओं की सहमति के बगैर मतदाता सूची बनाई गई है स्थानीय मतदाता एवं कांग्रेस पार्टी के बी.एल.ए द्वारा दर्ज कराई गई आपत्ति को दरकिनार किया गया है और नगर पालिका मकरोनिया,नगर परिषद कर्रापुर व छावनी कैन्ट क्षेत्र सहित अनेकों मतदान केंद्रों पर चिन्हित कर फार्म 6,7,8 भरवाए जा रहें है।कांग्रेसजनों ने ज्ञापन सौंप कर निष्पक्ष जांच कराकर ड्राफ्ट मतदाता सूची एवं नवीन मतदान केंद्रों को नियमों के अनुरूप दुरुस्त करानें तथा दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करनें की पुरजोर मांग उठाई हैं। 


इस दौरान ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता राकेश राय,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रवि उमाहिया,युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष संदीप चौधरी,पूर्व सरपंच पुरूषोतम शिल्पी,शैलेन्द्र तोमर, युवा कांग्रेस नरयावली के अध्यक्ष रोहित वर्मा,कोमल सिंह, मोतीलाल पटैल,राजा सिंह बुंदेला, साहित्य पांडे,खुशहाल यादव,आमिर खान, राजेश श्रीवास, सत्यम सिंह चौधरी, हरिदर्शन पराशर,आई एम खान आदि मौजूद थे।

बीएमसी के डॉक्टरों ने एमपीईबी कर्मचारियों को सी.पी.सी.आर. का दिया विशेष प्रशिक्षण

बीएमसी के डॉक्टरों ने एमपीईबी कर्मचारियों को सी.पी.सी.आर. का  दिया विशेष प्रशिक्षण 

तीनबत्ती न्यूज:  19 जनवरी 2026

सागर: : शासकीय बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा एमपीईबी के कर्मचारियों के लिए एक विशेष सी.पी.सी.आर. (CPCR) प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। मीडिया प्रभारी डॉक्टर सौरभ जैन ने बताया कि मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी और मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा बीएमसी डीन डॉ. पी.एस. ठाकुर को पत्र के माध्यम से कर्मचारियों हेतु सीपीआर प्रशिक्षण आयोजित करने का अनुरोध किया गया था।

________

वीडियो देखने क्लिक करे

सागर के छोटे तालाब का इसी साल होगा सौंदर्यकरण : बड़े पैमाने पर हो रही है साफ सफाई

_______

डॉ. सत्येंद्र उईके (विभागाध्यक्ष, आकस्मिक चिकित्सा विभाग) ने अपनी टीम के साथ विद्युत कर्मियों को कार्डियक अरेस्ट की स्थिति में जीवन बचाने की आधुनिक तकनीकों का व्यावहारिक अभ्यास कराया। उन्होंने बताया कि 'इलेक्ट्रिक शॉक' जैसी स्थिति में यदि शुरुआती कुछ मिनटों में सही तरीके से सी.पी.सी.आर. दिया जाए, तो किसी की जान बचाई जा सकती है। इस अवसर पर बिजली विभाग की ओर से मुख्य रूप से अधीक्षण अभियंता  एम.वाय. मंसूरी, कमलकांत अहिरवार, एस.के. मुड़ा, श्री सर्वेश गौतम, संजय गुप्ता और  प्रदीप साहू सहित बड़ी संख्या में सहायक एवं कनिष्ठ अभियंता उपस्थित रहे।

जलजीवन मिशन : छतरपुर, पन्ना और दमोह में धीमी गति पर कमिश्नर की कड़ी नाराजगी

जलजीवन मिशन : छतरपुर, पन्ना और दमोह में धीमी गति पर कमिश्नर की कड़ी नाराजगी 


तीनबत्ती न्यूज:19 जनवरी, 2026

सागर:कमिश्नर अनिल सुचारी ने जल जीवन मिशन के निर्माण कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को तेजी से काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने छतरपुर, पन्ना और दमोह में धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त की। कमिश्नर ने कहा कि हर घर जल मिशन का लाभ लोगों को मिलना चाहिए और स्वच्छ जल मुहैया कराना शासन की प्राथमिकता है।

कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समय-समय पर पानी की टंकियों की साफ-सफाई कराएं और लोगों को स्वच्छ और शुद्ध जल मुहैया हो, इसकी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं। उन्होंने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की टंकियों की साफ-सफाई की जिलेवार प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।

समीक्षा के दौरान बताया गया कि निवाड़ी जिले में जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर जल मिशन के तहत कार्य लगभग पूर्णता की ओर है। कमिश्नर ने गढ़ाकोटा, मालथौन, शाहगढ़, बंडा, खुरई, सानौधा, देवरी, केसली, बीना, मड़िया, बक्स्वाहा, राजनगर, लवकुशनगर, बांघसुजारा, बड़ामलहरा, टीकमगढ़, पन्ना, पवई में बनाई जा रही जल परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और इन जल परियोजनाओं का कार्य तेजी से पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। 


मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने किए एक करोड़ से अधिक के विकास कार्यों के भूमि पूजन एवं लोकार्पण

मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने किए एक करोड़ से अधिक के विकास कार्यों के भूमि पूजन एवं लोकार्पण


तीनबत्ती न्यूज:  18 जनवरी 2026 
सागर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शी सोच का प्रतिफल है वीबी-जी रामजी योजना जिससे वर्ष 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को साकार कर गांव को समृद्ध बनायेंगे इस योजना में 125 दिन के रोजगार की गांरटी है, इस योजना में ग्राम पंचायतें अपने गांव के विकास के लिए खुद निर्णय लेकर विकास कार्य करेंगी। सीसी रोड सोंदर्यकरण अधोसंरचना जैंसे कार्य कर ग्राम पंचायतें शसक्त होंगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना अब साकार होता नजर आ रहा है। यह बात खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सीहोरा में विभिन्न विकास कार्य के लोकार्पण एवं भूमि पूजन के अवसर पर कहीं। उन्होंने कहा कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र के गांव-गांव में करोड़ों के विकास कार्य चल रहे हैं छोटे-छोटे गांव भी अब पक्की सड़कों से जुड़ चुके हैं।

मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए मैं और मेरा पूरा परिवार दिन-रात मेहनत करते हैं हमारा संकल्प है कि सुरखी का विकास प्रदेश में अलग पहचान बनाएं जिसका नतीजा है कि आज हम सबसे कम समय में सबसे अधिक विकास कार्य करने वाले क्षेत्र में शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृढ़ संकल्प ने विश्व में भारत को अलग पहचान दी तो वही जन-जन के नेता डॉक्टर मोहन यादव की दूरदर्शी सोच ने मध्य प्रदेश में विकास की नई इमारत लिखी। हम सब आपके सर्वांगीण विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है। आपका आशीर्वाद और सहयोग इस विकास रथ को और गति देगा। 

इस अवसर पर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सीहोरा में नल जल योजना, पेयजल टैंकर, सी.सी. रोड निर्माण कार्य मुख्य बाजार से जैन मंदिर की ओर, चबूतरा निर्माण, हाईमास्ट फाउन्डेशन कंट्रोल पैनल मय फिटिंग 02 स्थानों पर, मंगल भवन निर्माण कार्य संत रविदास मंदिर के पास, ,सीहोरा में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, सीहोरा में राजस्व का आवासीय भवन, सीहोरा में उप तहसील कार्यालय भवन, सीहोरा में हाई स्कूल का अनुरक्षण कार्य,  प्री-फेब्रिकेटेड स्वागत द्वार निर्माण कार्य सिहोरा लोटना मार्ग पर, सामुदायिक, भवन, घाट निर्माण कार्य, श्रवण प्रताप चबूतरा निर्माण, शांतिधाम सौंदर्याकरण कार्य, पेवर ब्लॉक कार्य पंचायत भवन, टीन शेड निर्माण भूतेश्वर मंदिर, आदि का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करते हुए सीहोरा को मंत्री राजपूत ने एक करोड़ से अधिक की राषि के विकास कार्यों की सौगात दी। राजपूत ने कहा कि चैकी जंलधर मार्ग को वन विभाग से अनुमति दिला दी है, अब इसका कार्य शीघ्र पूर्ण होगा इससे करीब 50 ग्रामों को आवागमन की सुविधा होगी।

खाद्य मंत्री गोविंद राजपूत ने  योगाचार्य विष्णु आर्य के स्वास्थ्य का हालचाल जाना


प्रख्यात योगाचार्य विष्णु आर्य पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ हैं। इसी सिलसिले में शनिवार को प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंदसिंह राजपूत उनके निवास पर पहुंचे। श्री राजपूत ने श्री आर्य के उपचार की जानकारी लेते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। इस दौरान श्री राजपूत ने श्री आर्य के योग जगत को दिए योगदान को अतुलनीय बताया।  योग से जुड़े कार्यक्रमों की चर्चा की।  इस दौरान श्री आर्य के पुत्र पत्रकार  विनोद आर्य, सुबोध आर्य, पत्रकार अभिषेक यादव समेत परिवार के सदस्य मौजूद रहे।

संकल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष रिशांक तिवारी ने 11 हजार पौधारोपण के संकल्प के साथ सेवा भाव से मनाया जन्मदिन

संकल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष रिशांक तिवारी ने 11 हजार पौधारोपण के संकल्प के साथ सेवा भाव से मनाया जन्मदिन


तीनबत्ती न्यूज: 18 जनवरी, 2026

सागर। संकल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष रिशांक तिवारी ने अपना जन्मदिन पारंपरिक उत्सव के बजाय सेवा, समर्पण और पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ मनाते हुए शहर में 11 हजार पौधे लगाने के अभियान की शुरुआत की। इस महाअभियान का शुभारंभ सतगुरु कबीर आश्रम एवं काकागंज मुक्तिधाम परिसर में 500 पौधों के रोपण के साथ किया गया।



कार्यक्रम में महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी, जिला पंचायत के कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक के.वी., सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि, चिकित्सक, पत्रकार, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

संकल्प फाउंडेशन का समाजसेवा के क्षेत्र में कार्य सराहनीय

इस अवसर पर महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने कहा कि संकल्प फाउंडेशन निरंतर समाजसेवा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि रिशांक तिवारी द्वारा अपने जन्मदिन पर 11 हजार पौधे लगाने का संकल्प एक अभिनव पहल है, जो आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ एवं सुरक्षित वातावरण प्रदान करेगा। यह प्रयास समाज में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने का कार्य करेगा तथा आने वाली पीढ़ियों को पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनाएगा।

वरिष्ठ भाजपा नेता एवं महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी ने कहा कि वृक्षारोपण आज समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है।  वृक्षारोपण से हमें स्वच्छ पर्यावरण मिलता है । संकल्प फाउंडेशन द्वारा लिया गया यह संकल्प भविष्य के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे अपने पूर्वजों की स्मृति में तथा अपने बच्चों के जन्मदिन पर कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं और उसकी नियमित देखभाल करें जिससे वे हमारी आने वाली पीढ़ियों को लाभदायक सिद्ध हों।



जिला पंचायत के कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक के.वी. ने कहा कि बुंदेलखंड जैसे जल-अभाव वाले क्षेत्र में वृक्षारोपण करना अत्यंत चुनौतीपूर्ण किंतु सराहनीय कार्य है। संकल्प फाउंडेशन का यह प्रयास निश्चित रूप से अन्य संस्थाओं एवं नागरिकों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा।

संकल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष  रिशांक तिवारी ने कहा कि फाउंडेशन द्वारा निरंतर सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि वृक्षारोपण की प्रेरणा उन्हें बड़े पिताजी डॉ. सुशील तिवारी से मिली, जिन्होंने स्वयं अनेक पौधे लगाए हैं। उन्होंने कहा कि आज प्रारंभ हुआ यह वृक्षारोपण अभियान पूरे एक माह तक लगातार चलेगा तथा लगाए गए सभी पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी भी संस्था द्वारा निभाई जाएगी। उन्होंने सतगुरु कबीर आश्रम के पदाधिकारियों सहित कार्यक्रम में उपस्थित सभी सामाजिक संगठनों, डॉक्टरों, पत्रकारों एवं नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थितजनों ने पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधों की सुरक्षा और संवर्धन का संकल्प लिया।

संकल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष रिशांक तिवारी को महापौर निवास पहुंचकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं

 संकल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष रिशांक तिवारी के जन्मदिन के अवसर पर महापौर निवास एफ-1 बंगला में आयोजित मिलन समारोह में नगर की सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों ने उपस्थित होकर पुष्प हार पहनाकर यशस्वी स्वस्थ सुदीर्घ जीवन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं ।

इस अवसर पर एम आई सी सदस्य शैलेन्द्र ठाकुर , राजकुमार पटेल, नरेश यादव,श्रीमती संगीता शैलेष जैन, सोमेश जड़िया,रामू ठेकेदार, रूबी  कृष्ण कुमार पटेल, रोशनी बसीम खान,डा.लक्ष्मी ठाकुर, पार्षद प्रहलाद पटेल ,पत्रकार सुदेश तिवारी , विनोद आर्य,संदीप तिवारी, कपिल तिवारी,शरद बरसैंया,राकेश तिवारी,अजय दुबे विश्व हिंदू परिषद,सूर्यांश तिवारी टप्पू चौबे,इंजीनियर. प्रकाश चौबे,इंजी.गोविंद राय, पप्पू तिवारी शिवसेना, गणेश सेन,नीरज साहू मुकेश साहू, अर्पित पाण्डेय,स्वेता तिवारी, स्वराज,अर्जुन भट्ट,राजू नगरिया,संगीता ठाकुर,दीपा तिवारी,शिवा ठाकुर,डॉ प्रियंका उपाध्याय डा.नीना गिडियन,संतोष दुबे,गजेंन्द्र ठाकुर,पंकज सोनी, प्रज्ज्वल भारद्वाज,अनिल दुबे, डब्बू साहू, प्रहलाद रैकवार, वंदनातिवारी,विनीता राजपूत,राजू तिवारी,कमलेन्द्र जाटव, विद्याभूषण तिवारी , महेश तिवारी,अनिल दुबे,शशांक दीक्षित, दीप्ती रैकवार, राजू कंट्रोल, मुकेश साहू,डा उमेश सराफ उत्सव समिति,चंद्रभान लोधी,मोनू लारिया,डॉ मनीष जैन,राम मिलन , पंकज अहिरवार ,हिमांशु,देशराज,मंजीत,नीरज करोसिया,भानु प्रताप, नवीन भट्ट,उमेश गुप्ता ,अनिल सेन,शुभम नामदेव, सुजीत ठाकुर, शुभ दुबे, प्रियंक चाचौदिया,  सहित बड़ी संख्या में नागरिक एवं संकल्प फाउंडेशन के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 19 जनवरी से 25 जनवरी 2026 तक ▪️पंडित अनिल पाण्डेय

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह :  19 जनवरी से 25 जनवरी 2026 तक

▪️पंडित अनिल पाण्डेय


तीनबत्ती न्यूज: 11 जनवरी ,2026

जय श्री राम

गणतंत्र दिवस आने वाला है और हमें अपने देश को आगे बढ़ाने के लिए कवि कुल शिरोमणि पंडित माखनलाल चतुर्वेदी जी की कविता कि इस अंश को याद रखना चाहिए   :-

मुझे तोड़ लेना वनमाली!

उस पथ में देना तुम फेंक॥

मातृ-भूमि पर शीश चढ़ाने।

जिस पथ जावें वीर अनेक॥

आने वाले गणतंत्र दिवस को याद करते हुए मैं पंडित अनिल पांडे आज आपके पास 19 जनवरी से 25 जनवरी 2026 तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल को आपको बताने जा रहा हूं ।

इस सप्ताह सूर्य, मंगल,बुद्ध और शुक्र मकर राशि में रहेंगे ।  वक्री गुरु मिथुन राशि में, शनि मीन राशि में और राहु कुंभ राशि में गोचर करेंगे । 

आईये अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं।

मेष राशि:-

अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो इस सप्ताह आपका अपने कार्यालय में अत्यधिक प्रभाव रहेगा । इस बात की संभावना है की वाणी में अंतर के कारण आपका अपने अधिकारी से विवाद हो जाए ।  आपको चाहिए कि आप इस विवाद को टाल दें । आपके संतान की स्थिति ठीक रहेगी । भाई बहनों के साथ संबंध नरम-गरम रहेंगे ।  इस सप्ताह आपके लिए 19 और 20 जनवरी तथा 25 जनवरी को दोपहर के बाद का समय सफलता दायक है । 23 , 24 और 25 जनवरी के दोपहर तक का समय आपको सतर्क रहने का है ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान सूर्य को तांबे के पत्र में जल अक्षत और लाल पुष्प लेकर जल अर्पण करें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।

वृष राशि:-

इस सप्ताह भाग्य आपका साथ देगा । परंतु आपको केवल भाग्य के भरोसे नहीं रहना चाहिए । आपको अपने कार्यों को करने हेतु पूर्ण प्रयास करना चाहिए ।  कार्यालय में आपकी स्थिति ठीक रहेगी ।  व्यापारियों को व्यापार में लाभ हो सकता है ।  आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी ।   कचहरी के कार्यों में प्रयास करने पर सफलता मिल सकती है ।  इस सप्ताह आपके लिए 21 और 22 तारीख कार्यों को करने के लिए उपयोगी है ।  25 तारीख को आपको सतर्क रहकर कार्यों को अंजाम देना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें ।   सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

मिथुन राशि:-

इस सप्ताह आपका अपने भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेगा  ।  आपको परिश्रम करने पर ही सफलता प्राप्त होगी  ।  भाग्य पर विश्वास ना करें  ।  आपका लग्नेश इस सप्ताह अष्टम भाव में है ,जिसके कारण आपको शारीरिक कष्ट हो सकता है  ।  आपकी संतान का आपके सहयोग प्राप्त हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 23 , 24 और 25 तारीख की दोपहर तक का समय कार्यों को करने के लिए मददगार है । 19 और 20 तारीख को आपको सतर्क रहकर कार्यों को करना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन काले कुत्ते को रोटी खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

कर्क राशि :-

अविवाहित जातकों के लिए यह  अच्छा समय है ।  विवाह के अच्छे-अच्छे प्रस्ताव आएंगे । व्यापार में आपको लाभ होगा ।  भाग्य से मामूली मदद प्राप्त होगी ।  दुर्घटनाओं के प्रति आपको सतर्क रहना चाहिए ।  अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो कार्यालय में आपको साथियों का अच्छा सहयोग प्राप्त होगा  । सामान्य धन आने की उम्मीद है ।  आपको रक्त संबंधी कोई रोग हो सकता है ।  इस सप्ताह आपके लिए 19 और 20 तारीख कार्यों को करने हेतु लाभदायक है ।  21 और 22 तारीख को कोई भी कार्य करने के पहले आपको पूरी सावधानी बरतना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन काले उड़द की दाल का का दान करें और शनिवार के दिन शनि मंदिर में जाकर पूजा पाठ करें ।  सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है ।

सिंह राशि:-

इस सप्ताह आप आसानी से अपने शत्रुओं को पराजित कर सकते हैं । अगर आपको पहले से किसी तरह का कोई रोग है तो वह भी समाप्त हो सकता है ।  भाग्य से आपको मदद मिलेगी  । कचहरी के कार्यों में पूरी सावधानी बरतें  ।   आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । थोड़ा  धन आने की संभावना है ।  इस सप्ताह आपको अपने संतान से कोई विशेष सहयोग नहीं मिल पाएगा ।   इस सप्ताह आपके लिए 21 और 22 जनवरी परिणाम दायक है ।   सप्ताह के बाकी दिनों में आपको होशियार रहकर अपने कार्यों को अंजाम देना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें और शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान जी का दर्शन कर हनुमान चालीसा का कम से कम तीन बार वचन करें ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

कन्या राशि:-

अगर आप विद्यार्थी हैं तो यह सप्ताह आपके लिए उत्तम है ।  आप सभी परीक्षाओं में सफल रहेंगे।  आपकी संतान को इस सप्ताह सफलताएं प्राप्त हो सकती हैं ।  कचहरी के कार्यों में सफलता प्राप्त करने का योग है परंतु यह सफलता पूर्ण परिश्रम और सावधानी से कार्य करने पर प्राप्त होगी ।   इस सप्ताह आपके लिए 23,  24 और 25 की दोपहर तक का समय कार्यों को करने के लिए शुभ है ।  21 22 और 25 की दोपहर के बाद से आपको सावधानी पूर्वक अपने कार्यों को करना चाहिए ।   इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

तुला राशि:-

इस सप्ताह आपकी प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी हो सकती है ।  कार्यालय में आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए ।  आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  आपका स्वास्थ्य भी ठीक रहना चाहिए ।  बहुत मामूली धन आने का योग है । आपके संतान को कष्ट हो सकता है ।  संतान से आपको कोई भी सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा ।   इस सप्ताह आपके लिए 19, 20 और 25 तारीख के दोपहर के बाद का समय कार्यों को करने हेतु उचित है ।  23 , 24 और 25 की दोपहर तक आपको कोई भी कार्य करने के पहले पूरी सावधानी बरतना चाहिए ।    इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गायत्री मंत्र की का जाप करें ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

वृश्चिक राशि:-

इस सप्ताह भाई बहनों के साथ आपका संबंध ठीक रहेगा ।  भाग्य से मामूली मदद मिल सकती है ।  शत्रुओं को आप थोड़ा सा प्रयास करके समाप्त कर सकते हैं ।  कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ सकती है  । रोगों से आपको रोगों में आपको आराम मिल सकता है इस सप्ताह आपके लिए 21 और 22 तारीख विभिन्न प्रकार के कार्यों को करने के लिए उपयुक्त है । 25 तारीख के दोपहर के बाद का समय आपके लिए उचित नहीं है ।   इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें ।   सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

धनु राशि:-

इस सप्ताह आपके पास धन आने की उम्मीद है ।  भाग्य से भी आपको मदद मिलेगी  ।  दुर्घटनाओं से बचने का प्रयास करें  ।  छात्रों के लिए यह सप्ताह ठीक रहेगा  ।  आपको अपने संतान से मदद प्राप्त हो सकती है  । भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे  ।  इस सप्ताह आपके लिए 23  ,24 और 25 जनवरी कार्यों के प्रति परिणाम दायक है  ।  सप्ताह के बाकी  दिन भी ठीक-ठाक हैं ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव पंचाक्षर मंत्र का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

मकर राशि:-

इस सप्ताह आपका आत्म विश्वास ठीक-ठाक रहेगा । अविवाहित जातकों के लिए यह सप्ताह ठीक है  ।  विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं ।  आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी  ।  दुर्घटनाओं से आप बच सकते हैं  ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 19 , 20 और 25 तारीख के दोपहर के बाद का समय कार्यों को करने हेतु उपयुक्त है  । सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक हैं  ।   इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव पंचाक्षर स्त्रोत का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

कुंभ राशि:-

इस सप्ताह आपको कचहरी के कार्यों में पूरी सावधानी से कार्य करने के उपरांत सफलता प्राप्त हो सकती है ।  आपका या आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी समस्या आ सकती है ।   मामूली धन लाभ ही प्राप्त हो पाएगा ।  आपको अपने संतान से थोड़ा सहयोग प्राप्त हो सकता है ।   इस सप्ताह आपके लिए 21 और 22 तारीख कार्यों के प्रति शुभ है ।   19 और 20 तारीख को आपको कोई भी कार्य करने के पहले पूरी सजकता बरतनी चाहिए ।   इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

मीन राशि:-

इस सप्ताह आपके पास धन आने का योग है ।  अगर आप इस तरफ विशेष ध्यान देंगे तो ज्यादा मात्रा में भी धन प्राप्त हो सकता है ।  आपके संतान को थोड़ा सा कष्ट भी हो सकता है ।  अगर आप प्रयास करेंगे तो आप अपने शत्रुओं को समाप्त कर सकते हैं ।  आपको गर्दन और कमर के दर्द के प्रति सतर्क रहना चाहिए । यह बीमारी आपको या आपके जीवन साथी दोनों में से किसी एक को हो सकती है ।   इस सप्ताह आपके लिए 23 , 24 और 25 तारीख कार्यों के करने के लिए उपयुक्त हैं ।   21 और 22 तारीख को आपको सावधान रहना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है । 

ध्यान दें कि यह सामान्य भविष्यवाणी है  । अगर आप व्यक्तिगत और सटीक भविष्वाणी जानना चाहते हैं तो आपको मुझसे दूरभाष पर या व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर अपनी कुंडली का विश्लेषण करवाना चाहिए । मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।


जय मां शारदा।

 निवेदक:-

पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता

प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ

साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 

सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004

मोबाइल नंबर :-8959594400