SAGAR : आसमान से बरसी आफत, आकाशीय बिजली गिरने से 3 मजदूरों की मौत, 2 घायल

SAGAR : आसमान से बरसी आफत, आकाशीय बिजली गिरने से 3 मजदूरों की मौत, 2 घायल


@ब्रजेन्द्र रैकवार
सागर। सागर जिले के जैसीनगर थाना अंतर्गत के ग्राम सेमाढाना में आज दोपहर अचानक बदले मौसम में लोगों पर आसमानी आफत टूट पड़ी, जहां आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, साथ ही 2 लोग घायल भी गए।

बताया जा रहा है सेमाढाना निवासी महेंद्र सिंह के निर्माणाधीन मकान में मजदूर कार्य  कर रहे थे, ।तभी अचानक मौसम बदला और तेज हवाओं के साथ बादलों की गड़गड़ाहट के साथ तेज बारिश होने लगी तो सभी मजदूर बारिश से बचने के लिए  पास में ही लगी इमली के पेड़ के नीचे जाकर खड़े हो गए तभी आकाशीय बिजली इमली के पेड़ पर गिरी। 



जिसमे मोहित पिता मोहन रैकवार उम्र 25 साल,निवासी राहतगढ़, छोटू पिता मुन्ना रैकवार उम्र 19 साल निवासी राहतगढ़ और महेन्द्र पिता पूरन सिंह निवासी सेमाढाना की  मौत हो गई,और सेमाढाना निवासी 2 लोग घायल हो गए,दोनों घायलो को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
घटना शाम की बताई जाती हैं,जैसीनगर थाना प्रभारी गुर्जर ने मौके पर पहुंचकर मृतकों की जानकारी ली साथ ही मर्ग कायम किया




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें