सभी 14 उम्मीदवारों ने नामांकन सही मिले : 22 अप्रैल तक नाम वापसी
तीनबत्ती न्यूज : 20 अप्रैल 2024
लोकसभा निर्वाचन के तहत नाम निर्देशन-पत्रों की आज संवीक्षा (स्कूटनी) की गई, जिसमें सभी 14 नाम निर्देशन-पत्र सही पाए गए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 22 अप्रैल को नाम वापसी के बाद चुनाव चिन्ह का आवंटन दोपहर 3 बजे से किया जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्रीमती अंजलि सहरावत नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा में मौजूद रही।
____ये रहे 14 प्रत्याशी
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने बताया कि जांच प्रक्रिया में एस.यू.सी.आई.के प्रत्याशी श्री रामावतार 299, मधुकर शाह वार्ड, यादव कॉलोनी सागर, भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती लता वानखेड़े 16 संत रविदास वार्ड (एम.पी.ई.बी. रेस्ट हाउस के पास) मकरोनिया बुजुर्ग सागर, इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी श्री चंद्रभूषण सिंह बुंदेला गृह संख्या 125, प्रथम तल 1 मालवीय नगर भोपाल, निर्दलीय प्रत्याशी सर्वश्री धर्मेन्द्र बनपुरिया टैगोर वार्ड, खुरई एवं श्री अमित कुमार दुबे जनता स्कूल के पास, पुरव्याऊ टौरी, सागर, रामभजन बंसल ग्राम लुडयारा थाना शाहगढ जिला सागर, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के श्री सुरेश धानक ग्राम 384 डुंगासर तह. सागर, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी श्री भगवती प्रसाद जाटव 530 झांसी रोड गुरु गोविंद सिंह वार्ड सागर, निर्दलीय प्रत्याशी श्री तोषमनी कटरा गली, सुखलाल सिरोंज, जिला विदिशा , निर्दलीय प्रत्याशी श्री रामकुमार अहिरवार एसओ परमा वार्ड कुरवाई जिला विदिशा, निर्दलीय प्रत्याशी श्री संग्राम सिंह म.न. 13/1 ग्राम मेहमू लटेरी जिला विदिशा पिछड़ा समाज पार्टी यूनाइटेड की प्रत्याशी लक्ष्मीबाई पटेल (कुशवाहा) 109/1 बाघराज वार्ड, निर्दलीय प्रत्याशी मोहम्मद आरिफ मकरानी केंट वार्ड नं. 03 केंट सदर सागर तथा महान वादी पार्टी के श्री भीकम सिंह शिवनगर, तहसील जाटऊ फिरोजाबाद उ०प्र० के नामाकंन पत्र सही पाये गये है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने बताया कि जांच प्रक्रिया में एस.यू.सी.आई.के प्रत्याशी श्री रामावतार 299, मधुकर शाह वार्ड, यादव कॉलोनी सागर, भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती लता वानखेड़े 16 संत रविदास वार्ड (एम.पी.ई.बी. रेस्ट हाउस के पास) मकरोनिया बुजुर्ग सागर, इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी श्री चंद्रभूषण सिंह बुंदेला गृह संख्या 125, प्रथम तल 1 मालवीय नगर भोपाल, निर्दलीय प्रत्याशी सर्वश्री धर्मेन्द्र बनपुरिया टैगोर वार्ड, खुरई एवं श्री अमित कुमार दुबे जनता स्कूल के पास, पुरव्याऊ टौरी, सागर, रामभजन बंसल ग्राम लुडयारा थाना शाहगढ जिला सागर, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के श्री सुरेश धानक ग्राम 384 डुंगासर तह. सागर, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी श्री भगवती प्रसाद जाटव 530 झांसी रोड गुरु गोविंद सिंह वार्ड सागर, निर्दलीय प्रत्याशी श्री तोषमनी कटरा गली, सुखलाल सिरोंज, जिला विदिशा , निर्दलीय प्रत्याशी श्री रामकुमार अहिरवार एसओ परमा वार्ड कुरवाई जिला विदिशा, निर्दलीय प्रत्याशी श्री संग्राम सिंह म.न. 13/1 ग्राम मेहमू लटेरी जिला विदिशा पिछड़ा समाज पार्टी यूनाइटेड की प्रत्याशी लक्ष्मीबाई पटेल (कुशवाहा) 109/1 बाघराज वार्ड, निर्दलीय प्रत्याशी मोहम्मद आरिफ मकरानी केंट वार्ड नं. 03 केंट सदर सागर तथा महान वादी पार्टी के श्री भीकम सिंह शिवनगर, तहसील जाटऊ फिरोजाबाद उ०प्र० के नामाकंन पत्र सही पाये गये है।
____________
____________
_______
____
___________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें