प्रोफेसर अस्मिता गजभिये पाटिल भारत सरकार द्वारा जानवरों पर प्रयोग के नियंत्रण और पर्यवेक्षण के उद्देश्य के लिए गठित समिति की सदस्म बनी

प्रोफेसर अस्मिता गजभिये पाटिल भारत सरकार द्वारा जानवरों पर प्रयोग के नियंत्रण और पर्यवेक्षण के उद्देश्य के लिए गठित समिति की सदस्म बनी


तीनबत्ती न्यूज : 21 जनवरी ,2025

सागर :  डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के भैषजिक विज्ञान विभाग की प्रोफेसर एवं डीन डॉ. अस्मिता गजभिये पाटिल को माननीय श्री राजीव रंजन सिंह केबिनेट मंत्री, भारत सरकार द्वारा जानवरों पर प्रयोगों के नियंत्रण और पर्यवेक्षण के उद्देश्य (सीसीएसईए) के लिए समिति के सदस्म के रूप में नामित किया गया है।

उल्लेखनीय है कि उन्हें इस समिति का लगातार तीसरी बार सदस्म नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत पशुपालन और डेयरी विभाग भारत सरकार द्वारा की गई है। वह मध्य प्रदेश की पहली महिला हैं जिन्हें सीसीएसईए में सदस्म नामित किया गया है। यह समिति ऐसे सभी उपाय करने के लिए जिम्मेदार होगी जो यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक हो कि जानवरों पर प्रयोगों के प्रदर्शन से पहले दौरान या बाद में अनावश्यक दर्द या पीड़ा न हो। ज्ञात हो कि प्रो. अस्मिता वर्तमान में कई अन्‌ राष्ट्रीय समितियों की मेम्बर की हैसियत से कार्य कर रही जिन्हें मंत्रालय द्वारा नियुक्त किया गया है।



प्रो. अस्मिता पाटिल की इस नियुक्त पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने बधाई एवं शुभकामनाये देते हुए कहा की फार्मेसी विभाग ऐसे ही कार्य करते हुए आगे बढ़ता रहे विभाग तथा यूनिवर्सिटी के लिए यह गौरव की बात है। विवि के अन्य वरिष्ठ प्रोफेसर्स एवं फार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. पाटिल, प्रो. जैन, प्रो. वंदना सोनी, डॉ. धर्मेन्द्र जैन तथा डॉ. सुशिल काशव सहित विभाग के ऑफिस के समस्त कर्मचारियों द्वारा बधाई एवं शुभकामनाये दी तथा हर्ष व्यक्त किया।


_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________      

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें