Sagar : किशनपुरा स्कूल की लघु नाटिका का प्रदेश स्तर पर चयन
तीनबत्ती न्यूज : 21 जनवरी ,2025
सागर। डाइट सागर में आयोजित की गई संभाग स्तरीय विज्ञान, गणित, पर्यावरण एवं सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी में राहतगढ़ ब्लाॅक की शास. माध्यमिक शाला किशनपुरा द्वारा प्रस्तुत लघु नाटिका ने सागर संभाग में प्रथम स्थान हासिल कर प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने का गौरव हासिल किया है। प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता इंदौर में आयोजित होगी।
राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा विज्ञान, गणित, पर्यावरण एवं सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी का विभिन्न स्तरों पर आयोजन किया जा रहा है। प्रदर्शनी में लघु नाटिका के तहत शास. माध्यमिक शाला किशनपुरा के कक्षा 6-8 के बच्चों ने शाला प्रभारी श्रीमती बबीता दुबे के निर्देशन एवं अतिथि शिक्षक स्मृति सोनी के सह निर्देशन एवं श्रीमती पूजा यादव, सुलेखा यादव, मा शि अभिलाषा सुहाने के सहयोग में छात्र छात्राओं राधिका सौर, जूली साहू, आनंद सौर एवं नीरज सौर ने लघु नाटिका रानी लक्ष्मीबाई का शानदार मंचन करते हुए जन शिक्षा केन्द्र, ब्लाक, जिला और अब संभाग स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया है। किशनपुरा स्कूल की इस उपलब्धि पर बीआरसी, बीएसी, जन शिक्षक, सरपंच श्रीमती रामरती यादव ने बधाई दी है।
_______________


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें