सबका प्यार और स्नेह जीवन की अमूल्य धरोहर, यह मुझे जीवन में आगे बढ़ने और समाज सेवा में जुटने की ऊर्जा प्रदान करती है: विधायक प्रदीप लारिया
![]() |
तीनबत्ती न्यूज : 25 जून ,2025
सागर : जन्मदिन जीवन का महत्वपूर्ण पड़ाव होता है, जो हमें अपने विकास, उपलब्धियों और रिश्तों की खुशियां मनाने का अवसर प्रदान करता है। यह न केवल व्यक्तिगत खुशी का दिन है, बल्कि यह एक ऐसा अवसर है जब हम अपनी प्रियजनों के साथ जुड़ते हैं और उनके साथ खुशी को साझा करते हैं। उन सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त करने का सुअवसर भी हैं जिन्होंने हमारे जीवन को समृद्ध बनाया है। यह बात सागर जिले की नरयावली विधानसभा के विधायक इंजी. प्रदीप लारिया ने आज 25 जून को अपने जन्मदिन पर मिली शुभकामनाएं और आत्मीयता को देखते हुए कही।
उन्होंने कहा कि अपने अति सहजता, सरलता, मिलनसारिता, क्षेत्रवासियों के सुख-दुख में सहभागी होने एवं नरयावली विधानसभा के विकास के लिए सदा तत्पर एवं जुझारू होने के कारण बेहद लोकप्रिय है। क्षेत्रवासी उन्हें प्यार से लारिया न कहकर "लहरिया" कहकर संबोधन करते है।
जन्मदिन पर अनेक कार्यक्रम
विधायक इंजी. प्रदीप लारिया का जन्मदिन सादगी एवं नवाचारों से भरा रहा। 25 जून को उनके जन्मदिन पर क्षेत्रवासियों, स्वजनों एवं जनप्रतिनिधियों ने अपनी हार्दिक शुभकामनाओं एवं शुभेच्छाओं से उनके जीवन की मंगलकामना, उत्तम स्वास्थ्य और प्रगति की कामनाएं की। उन्होंने अपने जन्मदिन की शुरुआत रजाखेड़ी स्थित संजीवनी बाल आश्रम में बच्चों के बीच पहुंचकर फल एवं मिष्ठान वितरण कर सभी की कुशलक्षेम को जाना। बच्चे अपने बीच विधायक लारिया को पाकर प्रफुल्लित एवं हर्षित होकर अपनी अबोध शुभकामनाएं व्यक्त कर खुश हुए। विधायक लारिया ने बटालियन रोड, मकरोनिया पहुंचकर वृक्षारोपण कर प्रकृति के प्रति अपनी जवाबदारी सुनिश्चित करने नवाचार का संदेश दिया। वृक्षारोपण में बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
विधायक कार्यालय पहुंचकर उन्होंने सुंदरकांड पाठ का शुभारंभ मंत्रोच्चार की अनुगुंजन के मध्य विधिवत पूजा अर्चना कराकर संगीतमय सुंदरकांड पाठ का सभी उपस्थित स्वजनों के साथ सस्वर पाठ किया। उन्होंने ग्राम कुड़ारी स्थित कबीर मानव सेवा आश्रम पहुंचकर आश्रम के बच्चों एवं लोगों को फल वितरण कर सब की कुशलक्षेम जाना एवं सभी बच्चों को रुचिकर भोज कराकर स्वयं भी भोज किया।
ग्राम भैंसानाका में क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा रखे गए स्वागत कार्यक्रम में विधायक लारिया शामिल हुए। विधायक कार्यालय में पधारे क्षेत्रवासियों और स्वजनों से भेंट कर सबकी शुभकामनाएं संग्रहित की। विधायक कार्यालय पहुंचे सभी आगंतुकों को स्वल्पाहार एवं कॉफी से सत्कार किया गया। सभी ने गरमा गरम मंगोड़ी, भजिया,खोवा जलेबी और काफी का आनंद लिया।
संध्या बेला में सदर स्थित सिद्धेश्वर मंदिर पहुंचकर भगवान सिध्देश्वर जी की पूजा एवं अर्चना की। सदर मंडल द्वारा आयोजित स्वागत कार्यक्रम में सहभागिता की। विधायक लारिया ने जन्मदिन पर क्षेत्रवासियों, स्वजनों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा दी गई शुभकामनाओं के लिए सबका आभार व्यक्त किया। उन्होंने अभिभूत होकर अभिव्यक्त किया कि सबका प्यार और स्नेह मेरे जीवन की अनमोल धरोहर है, यह मुझे जीवन में आगे बढ़ने और समाज सेवा करने की ऊर्जा प्रदान करती है।
______________












कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें