सागर को मिला श्रमोदय विद्यालय : जल्द होगा निर्माण, 1120 सीटों का होगा आवासीय विद्यालय ▪️विधानसभा में विधायक शैलेंद्र जैन के सवाल के जवाब में श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल ने दी जानकारी

सागर को मिला श्रमोदय विद्यालय : जल्द होगा निर्माण, 1120 सीटों का होगा आवासीय विद्यालय

▪️विधानसभा में विधायक शैलेंद्र जैन के सवाल के जवाब में श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल ने दी जानकारी


तीनबत्ती न्यूज : 28 जुलाई ,2025

भोपाल:  मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान सागर विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन द्वारा पूछे गए प्रश्न के उत्तर में श्रम मंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने सदन को अवगत कराया कि सागर जिले में श्रमोदय विद्यालय की स्थापना की स्वीकृति मिल चुकी है। उन्होंने बताया कि बहुत जल्द भूमि का चयन कर डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार कराई जाएगी, उल्लेखनीय है कि यह उपलब्धि विशेष रूप से सागर विधायक श्री शैलेन्द्र कुमार जैन के निरंतर प्रयासों और प्रतिबद्धता का परिणाम है, जिन्होंने वर्ष 2017, 2018, 2021 और 2024 में बार–बार विधानसभा में प्रश्न उठाए, साथ ही मुख्यमंत्री और श्रम मंत्री को पत्र लिखकर श्रमोदय विद्यालय की मांग करते रहे।

विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन ने इस घोषणा को सागर के लिए शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक सौगात बताते हुए कहा कि लगभग ₹40 करोड़ की लागत से एक 1120 सीटर आवासीय विद्यालय का निर्माण किया जाएगा। यह विद्यालय विशेष रूप से श्रमिक परिवारों के मेधावी बच्चों को समर्पित होगा।

सीबीएसई पाठ्यक्रम होगा

यह विद्यालय सीबीएसई पाठ्यक्रम पर आधारित होगा, जिसमें कक्षा 6वीं से 12वीं तक के लिए उच्च स्तरीय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। प्रवेश प्रक्रिया के अंतर्गत कक्षा 5वीं के उपरांत प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें मेरिट के आधार पर चयन किया जाएगा। विद्यालय में विद्यार्थियों को आवास, भोजन, पुस्तकें, गणवेश एवं अन्य मूलभूत सुविधाएं पूर्णतः निःशुल्क प्रदान की जाएंगी। इसका उद्देश्य गरीब एवं श्रमिक वर्ग के प्रतिभावान बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए अवसर प्रदान करना है।


विधायक जैन ने मुख्यमंत्री डा मोहन यादव एवं श्रम मंत्री  प्रहलाद पटेल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह निर्णय सागर के विद्यार्थियों के लिए उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम सिद्ध होगा । इस श्रमोदय विद्यालय में छात्रों को आधुनिक सुविधाओं से युक्त कंप्यूटर लैब, समृद्ध लाइब्रेरी, विशाल खेल मैदान एवं इनडोर–आउटडोर खेल सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे उनका समग्र बौद्धिक और शारीरिक विकास सुनिश्चित किया जा सके।


______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें