संभाग कमिश्नर ने ली नई ब्राडगेज रेल लाईन की समीक्षा बैठक ▪️कब्जे की कार्यवाही, अवार्ड पारित करने तथा मुआवजा वितरण की कार्यवाही करने के निर्देश दिए



संभाग कमिश्नर ने ली नई ब्राडगेज रेल लाईन की समीक्षा बैठक

▪️कब्जे की कार्यवाही, अवार्ड पारित करने तथा मुआवजा वितरण की कार्यवाही करने के निर्देश दिए



तीनबत्ती न्यूज :  25 जुलाई 2025
सागर
: संभाग कमिश्नर  अनिल सुचारी द्वारा बीना-कटनी-सिंगरौली तीसरी लाईन तथा खजुराहो-पन्ना खण्ड में निर्माणाधीन नई ब्राडगेज रेल लाईन की समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में कलेक्टर सागर/पन्ना/छतरपुर, उपायुक्त राजस्व सागर संभाग सागर, मुख्य अभियंता प.म.रे जबलपुर, पुलिस अधीक्षक पन्ना, अनुविभागीय अधिकारी राजनगर/छतरपुर/अजयगढ़/पन्ना, भू-अर्जन अधिकारी सागर, उप मुख्य अभियंता प.म.रे भोपाल. उप मुख्य अभियंता प.म.रे खजुराहो, उप मुख्य अभियंता प.म.रे पन्ना / सतना, सहायक अभियंता, प.म.रे सागर उपस्थित रहे।

 यह भी पढ़ेसराहनीय: सागर:: बरसते पानी में पैदल जाती #छात्रा को पुलिस ने भेंट की #साईकिल

बैठक में कलेक्टर सागर एवं भू-अर्जन अधिकारी सागर को सागर जिले के ग्राम रगोली, मूडरा जरूवाखेड़ा एवं ईशुरवारा अंतर्गत कब्जे की कार्यवाही तथा पुनरीक्षण की कार्यवाही करने, कलेक्टर छतरपुर को जिला छतरपुर के राजनगर अंतर्गत ग्राम टिकुरी में अवार्ड पारित करने तथा शेष चिन्हिंत ग्रामों में धारा-11 तथा धारा-19 के तहत कार्यवाही करने, नक्शों पर रेलवे की भूमि का चिन्हांकन करने, रेलवे की भूमियों का नामांतरण करने, कलेक्टर पन्ना को जिला पन्ना के ग्राम डुगराहो, सिन्हाई, बड़ी रूघ, सबदुआ, बड़ागांव, सिवरीवैश्य, जमुनहाई, पिपरिया, चौपरा में अवार्ड पारित करने तथा शेष चिन्हित ग्रामों में धारा-11 तथा धारा-19 के तहत कार्यवाही करने, नक्शों पर रेलवे की भूमि का चिन्हांकन करने, रेलवे की भूमियों का नामांतरण करने तथा मुआवजा वितरण की कार्यवाहियों समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।
_____________


_____________

कमिश्नर संभाग सागर द्वारा प्रधानमंत्री की महात्वाकांक्षीय परियोजना को समय-सीमा में पूर्ण करने हेतु रेलवे विभाग के अधिकारियों को संबंधित जिले के कलेक्टर के साथ टीएल बैठकों में चर्चा कर आपसी सामंजस्य से समयसीमा में कार्यवाहियां पूर्ण करने के निर्देश दिये गये साथ ही जिला कलेक्टर्स को निर्देशित किया गया कि जिलों में मुआवजा मिलने के उपरांत भी जिन ग्रामों की भूमिधारकों द्वारा कब्जा नहीं दिया जा रहा है उनके विरूद्ध कार्यवाही की जावे। कमिश्नर, सागर संभाग सागर द्वारा निर्देशित किया गया उक्त परियोजना की समीक्षा प्रतिमाह की जावेगी अतएव परियोजना अंतर्गत लंबित कार्यवाहियां निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण कर बैठक के एजेंडा अनुसार पालन प्रतिवेदन आगामी बैठक में प्रस्तुत किया जावे।

______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें