SAGAR सात शिक्षक गैरहाजिर, कारण बताओं नोटिस सहित वेतन काटने के निर्देश

SAGAR सात शिक्षक गैरहाजिर, कारण बताओं नोटिस सहित वेतन काटने के निर्देश 


तीनबत्ती न्यूज: 25 जुलाई 2025 

सागर: कलेक्टर  संदीप जी आर के निर्देश पर जिले के विद्यालयों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी  अरविंद जैन ने बताया कि कार्यालयीन सहायक संचालक श्री एम. के. चढ़ार एवं जिला परियोजना समन्वयक डॉ. गिरीश मिश्रा द्वारा आज शुक्रवार को जिले के विद्यालयों का निरीक्षण किया गया जिसमें अनुपस्थित पाए जाने वाले शिक्षकों को कारण बताओं नोटिस सहित वेतन काटने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ेSAGAR: संयुक्त संचालक लोक शिक्षण ने किया स्कूलों का निरीक्षण : सहायक शिक्षक को छोड़ प्राचार्य से लेकर चपरासी तक गैरहाजिर : गेट पर खड़े थे 100 बच्चे

यह शिक्षक पाए गए अनुपस्थित

शास. उत्कृष्ट उ.मा.वि. खुरई के श्रीमती गायत्री शाक्य, श्रीमती अनीता सेन, शासकीय ललिता कन्या उ.मा.वि. खुरई के श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव, श्रीमती मायादेवी, कु. नेहा रोहित, श्रीराम चढ़ार ,शास. मॉडल उ.मा.वि. खुरई के श्री छत्तर सिंह कुर्मी  ,शास. माध्यमिक शाला क्वायला विकासखंड बंडा की श्रीमती रजनी शास. प्राथमिक शाला नरवां के श्री हरिराम अहिरवार  ,निरीक्षण के दौरान प्रकार सांदीपनी उ.मा.वि. गढ़ौला जागीर के सभी शिक्षक उपस्थित पाये गये।

यह भी पढ़ेसागर जिले में स्कूलों से शिक्षक नदारद : निरीक्षण जारी : सादीपनी विद्यालय के 08 शिक्षक मिले नदारद : कार्रवाई जारी

कारण बताओ नोटिस जारी

निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों को बताओ नोटिस सहित एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए गए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद जैन ने बताया कि विद्यालयों के निरीक्षण की यह कारवाही लगातार जारी रहेगी।

______


यह भी पढ़ेSAGAR: स्कूलों का निरीक्षण : एक शिक्षक बिना सूचना के अनुपस्थित, बेसलाइन टेस्ट एवं पोर्टल अपडेट में लापरवाही: प्राचार्य को नोटिस

यह भी पढ़ेस्कूलों की छवि व गुणवत्ता निर्माण में शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण: निजी विद्यालयों से अच्छी शिक्षा एवं व्यवस्थाएं दें: ▪️लापरवाह निजी विद्यालयों की मान्यता तत्काल समाप्त करें : कलेक्टर संदीप जी आर ▪️प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली मुख्य सचिव कांफ्रेंस के लिए फीडबैक कार्यशाला संपन्न



______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

 





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें