विधानसभा सत्र : सराफा व्यापारियों की सुरक्षा हेतु शस्त्र लाइसेंस की मांग को उठाया विधायक शैलेन्द्र जैन ने
तीनबत्ती न्यूज: 04 अगस्त ,2025
भोपाल।मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान सागर विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन ने शून्यकाल के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण जनहित मुद्दा सदन में उठाया। उन्होंने प्रदेश के सराफा व्यापारियों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से शस्त्र लाइसेंस प्रदान किए जाने की मांग की।विधायक जैन ने विधानसभा अध्यक्ष को प्रेषित शून्यकाल सूचना में कहा कि सराफा व्यापारी अत्यधिक मूल्यवान सोना, चांदी व आभूषणों का कारोबार करते हैं, जिससे वे अपराधियों की नजर में रहते हैं। विगत वर्षों में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में लूट, चोरी, डकैती जैसी घटनाओं में सराफा व्यापारियों को जानमाल की हानि उठानी पड़ी है।
मध्यप्रदेश के सराफा व्यापारियों को शस्त्र लाइसेंस प्रदान किये जाने के संबंध में उन्होंने कहा कि व्यापारियों की सुरक्षा के लिए तत्काल प्रभाव से नीति बनाकर शस्त्र लाइसेंस की पात्रता सरल की जाए, जिससे व्यापारी वर्ग आत्मरक्षा में सक्षम हो सके। इस विषय पर विधायक जैन ने अध्यक्ष महोदय से अनुमति लेकर सदन का ध्यान आकर्षित करने का आग्रह किया । सराफा व्यापारी मूल्यवान वस्तुओं के कारण बार-बार अपराधों के शिकार बन रहे हैं। कई जिलों में हत्या, लूटपाट, दिनदहाड़े हमले जैसी घटनाएँ बढ़ी हैं । व्यापारियों की सुरक्षा अब राज्य सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए। अन्य प्रदेशों में इस तरह के व्यापारियों को शस्त्र लाइसेंस देने की विशेष नीति है, मध्यप्रदेश में भी ऐसा हो।
सागर में नवीन खेल स्टेडियम निर्माण और खेल परिसर की मरम्मत का मामला विधानसभा में उठा
मानसून सत्र के दौरान सागर विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन ने सागर नगर की खेल अधोसंरचना से संबंधित एक अहम मुद्दा सदन में उठाया। उन्होंने सरकार से नवीन खेल स्टेडियम के निर्माण और खेल परिसर सागर के सुदृढ़ीकरण व मरम्मत को लेकर प्रश्न किया।
विधायक जैन ने विधानसभा में जानकारी दी कि पूर्व में बजट सत्र के दौरान यह घोषणा की गई थी कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक नवीन स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने जानना चाहा कि इस योजना की वर्तमान कार्यप्रगति क्या है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि सागर नगर में खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित खेल परिसर स्थित भवन अत्यंत जर्जर अवस्था में है और अब वह उपयोगी नहीं रह गया है। ऐसे में भवन का सुदृढ़ीकरण व आवश्यक मरम्मत कार्य अति आवश्यक है। विधायक जैन के प्रश्न का उत्तर देते हुए खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने बताया कि: नवीन खेल स्टेडियम निर्माण के लिए विभागीय योजना अनुमोदन की प्रक्रिया प्रारंभ की जा चुकी है। इस योजना के लिए विभागीय बजट में ₹25.00 करोड़ की राशि का प्रावधान किया गया है। सागर खेल परिसर के सुदृढ़ीकरण व मरम्मत हेतु ₹281.14 लाख का प्राक्कलन तैयार कर स्थायी वित्त समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। समिति ने प्रकरण पर विचार करते हुए संशोधित और औचित्यपूर्ण प्रस्ताव तैयार कर पुनः समिति को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। प्रस्ताव प्राप्त होने के पश्चात प्रकरण को फिर से समिति के सामने लाकर मरम्मत कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
______



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें