मकरोनिया स्टेशन पर सभी ट्रेनों के स्टापेज व सुविधायें दिलाने भूपेन्द्र सिंह ने रेल मंत्री से अनुरोध किया
तीनबत्ती न्यूज: 18 अगस्त ,2025
सागर। पूर्व गृहमंत्री एवं वरिष्ठ विधायक भूपेन्द्र सिंह ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्ण्व से अनुरोध किया है कि मकरोनिया रेलवे स्टेशन पर सभी ट्रेनों के स्टापेज स्वीकृत किये जावें तथा यात्री सुविधाओं का विस्तार किया जाये।
रेलमंत्री श्री अश्विनी वैष्णव को प्रेषित पत्र में पूर्व गृहमंत्री एवं वरिष्ठ विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया है कि मध्यप्रदेश के सागर जिले में मकरोनिया सागर का उपनगर पूर्ण विकसित हो चुका है। आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों सहित मकरोनिया नगर पालिका की आबादी लगभग 5 लाख है।
मकरोनिया में डी श्रेणी का रेलवे स्टेशन है। जहां से प्रतिदिन हजारों यात्री आवागमन करते हैं। यह स्टेशन सागर शहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों सहित बंडा, बडा़मलहरा क्षेत्र को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण पड़ाव है। मकरोनिया रेलवे स्टेशन का रेवन्यू कलेक्शन भी ज्यादा है। उक्त रेलवे स्टेशन सैन्य छावनी ढाना और नवीन मालगोदाम के नजदीक तथा फोरलाइन सुविधा से जुड़ा हुआ है। बावजूद इसके मकरोनिया स्टेशन को अब तक सी श्रेणी में शामिल नहीं किया गया। अधिक आबादी वाला उपनगरीय क्षेत्र होने के कारण मकरोनिया रेलवे स्टेशन को सागर का सब स्टेशन होना चाहिए।
पत्र में श्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया है कि मकरोनिया स्टेशन पर हाबड़ा-इंदौर क्षिप्रा सुपरफास्ट, जबलपुर-निजामुद्दीन गोंड़वाना एक्सप्रेस, जबलपुर-निजामुद्दीन, सम्पर्क क्रांति, जयपुर-जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस, गोरखपुर-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस दरभंगा-अहमदाबाद जनसाधारण एक्सप्रेस (साप्ताहिक) जैसी ट्रेनों के स्टापेज नहीं है और न ही यहां यात्रियों के लिए आवश्यक सुविधाएं हैं। वर्तमान में स्टेशन पर केवल सीमित सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिससे यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
मकरोनिया स्टेशन पर अधिकांश फास्ट ट्रेनों के स्टापेज नहीं होने से इस क्षेत्र के नागरिकों को 7 किलोमीटर दूर सागर स्टेशन जाना पड़ता है। जहां आटो रिक्शा से पहुंचने के लिए 2-3 सौ रूपए तक वित्तीय भार पड़ता है। देर रात्रि सागर स्टेशन पर रूकने वाली ट्रेनों से यात्रा करने के लिए मकरोनिया क्षेत्र वासियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
श्री भूपेन्द्र सिंह ने रेल मंत्री से अनुरोध किया है कि मकरोनिया रेलवे स्टेशन पर हाबड़ा-इंदौर क्षिप्रा सुपरफास्ट,जबलपुर-निजामुद्दीन गोंड़वाना एक्सप्रेस,जबलपुर-निजामुद्दीन,सम्पर्क क्रांति,जयपुर-जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस,गोरखपुर-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस दरभंगा-अहमदाबाद जनसाधारण एक्सप्रेस (साप्ताहिक) स्टापेज स्वीकृत करने सहित स्टेशन पर आवश्यक सुविधायें दिलाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देने की कृपा करें।
______



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें