जीवन जीतना साधारण होगा, उसे जीने में उतना ही अधिक आनंद आता है : मंत्री गोविंद राजपूत ▪️राहतगढ़ में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर यादव महासभा का आयोजन

जीवन जीतना साधारण होगा, उसे जीने में उतना ही अधिक आनंद आता है : मंत्री गोविंद राजपूत

▪️राहतगढ़ में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर यादव महासभा का आयोजन


तीनबत्ती न्यूज : 17 अगस्त ,2025

सागर। सत्य, अहिंसा, और प्रेम ही जीवन के सच्चे मार्ग हैं। जीवन में आगे बढ़ने के लिए सभी को भगवान श्रीकृष्ण के जीवन से जुड़ी तमाम बातों का अध्ययन करना चाहिए, इससे हमें उचित मार्गदर्शन प्राप्त होता है। भगवान श्रीकृष्ण हमें कर्म, धर्म और जीवन के मार्ग पर मार्गदर्शन करते हैं। यह बात मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने राहतगढ़ में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में यादव महासभा द्वारा आयोजित शोभायात्रा एवं मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह कार्यक्रम के दौरान कहीं। 

इस अवसर पर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने यादव समाज के निर्माणाधीन भवन के लिए आंतरिक 25 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की। साथ ही 65 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले यादव समाज के 85 मेधावी विद्यार्थियों के लिए दो-दो हजार की प्रोत्साहन राशि दी एवं उन्हें शील्ड और प्रमाण पत्र वितरित किए। इस दौरान उन्होंने कारसदेव बब्बा के चबूतरे का लोकार्पण भी किया। उन्होंने विद्यार्थियों को कठिन समय में धैर्य रखने एवं भगवान श्री कृष्ण के आदर्शों पर चलने और भगवत गीता का अध्ययन करने की बात कहीं। 

उन्होंने कहा कि हमारा अधिकार कर्म पर ही है, फल पर नहीं। इंसान को हमेशा अच्छे कर्म करने चाहिए। अच्छे कर्म का फल जरूर मिलता है। भगवान श्रीकृष्ण का स्वभाव बेहद नटखट है। लेकिन वह हमेशा विपरीत परिस्थिति में शांत रहकर सही समय आने की प्रतिक्षा करते थे। इस बात से हमें सीख मिलती है कि स्थिति कैसी भी हो यदि आप शांत रहते है तो समय भी आपका साथ देता है, और उस परेशानी का हल आसानी से निकल आता है।


मंत्री राजपूत ने आगे कहा कि जीवन जीतना साधारण होगा, उसे जीने में उतना ही अधिक आनंद आता है। ऐसा जीवन व्यक्ति की आत्मनिर्भरता को बढ़ाता है। भगवान श्रीकृष्ण बहुत सादा जीवन जीते थे। ठीक ऐसे ही हमें भी साधारण जीवन जीना चाहिए। व्यक्ति के पास भले कितना ही ऊंचा पद हो व पैसों की भरमार हो, उसे कभी घमंड नहीं करना चाहिए। 

उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का उदाहरण देते हुए कहा कि वह इतने बड़े पद पर होकर भी विनम्र और शालीन है। वह लगातार आमजनों के हित के लिए काम कर रहे हैं। हमारे मुख्यमंत्री गरीबों के दुख दर्द को भली भांति समझते हैं। कार्यक्रम के दौरान गौरी यादव एवं जबलपुर हाईकोर्ट अधिवक्ता श्वेता यादव ने भी संबोधित किया। गौरी यादव ने समाज को एकजुट रहने की बात कहीं वहीं श्वेता यादव ने शिक्षा को समाज के विकास का सबसे बड़ा माध्यम बतलाया।


इस अवसर पर रामकुमार यादव , शिवशंकर यादव , अजब यादव, अंजीत यादव, गुड्डू यादव, देवेंद्र यादव, वीरसिंह यादव, बब्बू यादव सहित 70 से अधिक ग्रामों से पधारे समाजजनों की गरिमामय उपस्थिति रही। इसके साथ ही विनोद कपूर, विनोद ओसवाल,  मंडल अध्यक्ष प्रियंक तिवारी, सुरेंद्र रघुवंशी, नगर परिषद उपाध्यक्ष जहीर कुरैशी, पार्षद प्रवीण गोस्वामी, पार्षद डैनी जैन, अमित राय, वसीम खान, सचिन घोषी, रामबाबू घोषी, अशोक साहू सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।


रहें।



__________________







______


________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें