SAGAR : पुलिस ने एम.डी. ड्रग जब्त की : एक ड्रग तस्कर गिरफ्तार
तीनबत्ती न्यूज : 17 अगस्त ,2025
सागर : सागर की मोतीनगर थाना पुलिस ने एक ड्रग तस्कर को धर दबोचा। आरोपी के कब्जे से अवैध एम.डी. ड्रग (10.28 ग्राम) कीमती लगभग 27 हजार रुपये की जब्ती की है।
पुलिस को एक युवक अमावनी कचड़ा प्लांट के पास अवैध मादक पदार्थ की तस्करीकी सूचना मिली थी। थाना मोतीनगर पुलिस की टीम ने आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ पर आरोपी ने अपना नाम परमलाल पिता पहलवान सिंह गौर, उम्र 29 वर्ष, निवासी जवाहर कॉलोनी, शिवपुरी बताया। आरोपी के पास से एम.डी. ड्रग 10.28 ग्राम (कीमत लगभग 27,000/- रुपये) बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ थाना मोतीनगर में अपराध क्रमांक पंजीबद्ध कर धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ट्रेन के जरिए मादक पदार्थ लाकर सागर में अवैध रूप से विक्रय करने की फिराक में था।
सराहनीय कार्य करने वालो में निरीक्षक जसवंत राजपूत, थाना प्रभारी मोतीनगर, उप निरीक्षक गौरव गुप्ता, प्रधान आरक्षक नदीम शेख, आरक्षक आतिश मल्लाह, आरक्षक मंजीत शामिल है।
__________________
![]() |
______









कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें