बीटीआईआरटी में बी.टेक प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए भव्य स्वागत समारोह "आरब्धिः" सम्पन्न
तीनबत्ती न्यूज : 19 अगस्त ,2025
सागर; NACC मान्यता प्राप्त तकनीकी संस्थान बाबूलाल तराबाई इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी (बीटीआईआरटी), सिरोंजा, सागर में बी. टेक प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए एक भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बीटी ग्रुप के चेयरमैन श्री संतोष जैन 'घड़ी ने की। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बरकतुल्ला विश्वविद्यालय भोपाल के कुलगुरु (वाइस चांसलर) प्रोफेसर सुरेश कुमार जैन, टाटा कन्सलटेंसी सर्विसेस आयन व एम पी ऑनलाइन के सीईओ प्रशांत राठी, बीटी ग्रुप के सचिव डॉ. सत्येंद्र जैन एलएसएसएम, डायरेक्टर संदीप जैन, ग्रुप रजिस्ट्रार डॉ. तरुण कुमार सिंह, तथा बीटीआईआरटी प्राचार्य डॉ. वीरेश कुमार फुसकेले उपस्थित रहे।
बी टी ग्रुप सचिव डॉ. सत्येन्द्र जैन द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्म अतिथियों, अभिभावकगण एवं नवप्रवेशित विद्यार्थियों का संस्था की ओर से अभिनंदन भाव प्रेषित किया गया। उन्होंने आने वाले भविष्य में कौशल आधारित सफल इंजीनियर्स बनाने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता स्पष्ट करते हुए, सभी नवआगंतुक विद्यार्थियों को आगामी सफल करियर एवं उन्नत तकनीकी वातावरण में डेवलपमेंट हेतु सभी फैकल्ट्री सदस्यों के सहयोग को भी स्पष्टता से व्यक्त किया।इंजीनियरिंग द्वितीय वर्ष की छात्राओं आयुषी तिवारी एवं एकता राजपूत द्वारा प्रस्तुत स्वागत लोकनृत्य ने सभी आगंतुकों का मन मोह लिया। इसके बाद कॉलेज की डिजिटल प्रस्तुतीकरण के अंतर्गत, एमओयू, टाई-अप, एवं संस्थान की उपलब्धियों पर एक वीडियो के माध्यम से शानदार प्रस्तुति दी गई, जिसे प्राचार्य डॉ. वीरेश कुमार फुसकेले ने विस्तारपूर्वक बताया। उन्होंने अपनी प्रस्तुति में संस्था की छात्रोन्मुख प्रगति एवं विगत वर्षों की अभूतपूर्व उपलब्धियों के बारे में छात्रों को अवगत कराया, जिससे वे प्राथमिकता से अपने करियर निर्माण के रोडमैप तैयार कर क्रियान्ध्यन पर लक्ष्य निर्धारित कर सकें। साथ ही साथ प्राचार्य डा. फुसकेले ने संस्था में पूर्व आयोजित सेमिनार, वर्कशॉप एवं विगत वर्ष आयोजित भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र (इसरो) अहमदाबाद द्वारा आयोजित कार्यक्रम की झलकियों के माध्यम से प्रस्तुति दी। विशेषकर प्रोजेक्ट बेस्इ लर्निंग एवं प्लेसमेंट की तैयारी के प्रति संस्थान की प्रतिबद्धता को भी स्पष्ट किया।
![]() |
बरकतुल्ला विश्वविद्यालय भोपाल के कुलगुरु (वाइस चांसलर) प्रो. श्री सुरेश कुमार जैन ने विश्वकर्मा भगवान की चर्चा करते हुए कहा कि इंजीनियरों को "योग्स और दूरदर्शी" बनना चाहिए। उन्होंने महाभारत की 'अर्जुन की चिड़िया वाली कहानी' के माध्यम से छात्रों को लक्ष्य पर केंद्रित रहने की प्रेरणा दी। बी टी ग्रुप के रजिस्ट्रार डॉ. तरुण कुमार सिंह ने छात्रों को नैतिक मूल्यों, कौशल विकास और जिम्मेदार नवाचार की शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित किया गया। उन्होंने अपने उद्बोधन में प्रतियोगी परीक्षाओं व संघ लोकसेवा आयोग परीक्षा में चयनित संस्था के सफल छात्र छात्राओं का भी उल्लेख किया। साथ ही टी & पी अधिकारी डॉ. सचिन चौधरी द्वारा प्लेसमेंट पर किये जा रहे उत्कृष्ट कार्यों को भी सराहा।
तकनीकी आख्यान के अंतर्गत टाटा कन्सलटेंसी सर्विसेस आयन व एम पी ऑनलाइन के सीईओ (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) प्रशांत राठी ने छात्रों को अर्जुन नहीं बल्कि श्रीकृष्ण बनने की सलाह दी । अर्थात केवल लक्ष्य नहीं, बल्कि दृष्टिकोण भी महत्त्वपूर्ण है। उन्होंने आधुनिक तकनीकी परिदृश्य में परप्लेक्सिटी जैसे गूगल प्रतिस्पर्धी टूल्स और क्वांटम कम्प्यूटिंग, ग्रीन एनर्जी (सोलर, विंड, हाइड्रोजन) जैसे क्षेत्रों में नवाचार की संभावनाओं पर चर्चा की। उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा हाल ही में स्वतंत्रता दिवस पर दिये गए 2030 विजन का भी उल्लेख किया।
इसके पश्चात संस्थान के द्वितीय वर्ष छात्रा आंचल सोलंकी एवं स्पर्श सोनी द्वारा एक रंगारंग लोक-सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया गया। अन्य छात्रों की प्रस्तुति सराहनीय रही।ग्रुप एडवाइजर एवं केंद्रीय एच. एस. गौर विश्वविद्यालय, माइक्रोबायोलॉजी विभागप्रमुख (सेवानिवृत्त) डॉ. सुबोध जैन ने छात्रों को संबोधित करते हुए " आरंभ ही सफलता का बीज होता है" जैसे विचार साझा किए। उन्होंने छात्रों की बुद्धिमत्ता, भविष्य की जैविक प्रगति, एवं डीएनए आधारित तकनीकी विकास पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के अंत में बी टी आई आर टी प्रथम वर्ष विभागाध्यक्ष हेमंत जैन ने अपने धन्यवाद ज्ञापन में संस्था माननीय चेयरमैन, समस्त मुख्य अतिथियों, कार्यक्रम आयोजकों सहित सभी उपस्थित अभिभावकों व छात्रों के प्रति आभार प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर के रूप में इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन्स विभागाध्यक्षा श्रीमती मेघा सोनी, ई सी एवं प्रथम वर्ष विभाग से श्रीमती कल्पना भार्गव ने महत्तवपूर्ण योगदान दिया। प्रथम वर्ष विभाग से गजेंद्र सिंह ने कोऑर्डिनेशन में सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी विभागीय फैकल्टी सदस्यों, ऑफिस एवं एडमिन स्टाफ सदस्यों ने महत्तवपूर्ण भूमिका निभाई। मंच संचालन वरिष्ठ फैकल्टी ससदस्य डॉ. मनीष श्रीवास्तव एवं एमबीए विभागाध्यक्ष श्रीमती देवग्या मुखर्जी द्वारा किया गया।
बीटी ग्रुप के परम आदरणीय चेयरमैन श्री संतोष जैन 'घड़ी' ने सभी प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। लिटिल स्टार शैलेश मेमोरियल के डायरेक्टर श्री संदीप जैन ने सभी बच्चों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दी है। यह आयोजन न केवल बी टी आई आर टी के नवप्रवेशी छात्रों के लिए प्रेरणास्पद सिद्ध हुआ, बल्कि उन्हें तकनीकी एवं नैतिक दृष्टिकोण से सशक्त भविष्य की ओर अग्रसर करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था।
______




कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें